वासोग्रेन टैबलेट का उपयोग मुख्यतः माइग्रेन की समस्या को ठीक करने में किया जाता है. यह दवाई सर में कुछ हानिकारक केमिकल मैसेंजर को रिलीज होने से रोकती है जिनकी वजह से माइग्रेन और स्वेलिंग जैसी समस्या होती है. Vasograin Tablet Uses in Hindi से माइग्रेन को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है. इसके अलावा वासोग्रेन टैबलेट माइंड में पहुँचने वाले उन सिग्नल्स को भी ब्रेक कर देती है जो उलटी और मितली का कारण बनते हैं. इसलिए इस टैबलेट के सेवन से माइग्रेन, उलटी और मितली जैसी समस्याओं को ठीक किया जा सकता है. इस लेख में वासोग्रेन टैबलेट से जुडी सही व पूर्ण जानकारी दी गयी है.

Vasograin Tablet in Hindi | वासोग्रेन टैबलेट की जानकारी
Migraine, एक तरह का सिरदर्द है जो आमतौर पर सिर के आधे हिस्से में होता है. यह मस्तिष्क में तंत्रिका तंत्र के विकारों के कारण हो सकता है. इस बीमारी में अक्सर सिर में हल्का और तेज कष्टदाई दर्द होता है. Vasograin Tablet in Hindi इस दर्द यानि माइग्रेन से छुटकारा दिलाने में काफी सहायक है. इस टैबलेट में कैफ़ीन, एर्गोटामिन, पैरासिटामोल, प्रोकलोपैराजिन का संयोजन होता है जो माइग्रेन से राहत दिलाती हैं.
वासोग्रेन टैबलेट के फायदे/ उपयोग | Vasograin Tablet Benefits in Hindi
माइग्रेन- आधे सिर में बहुत तेज़ या हल्का दर्द माइग्रेन के लक्षण हैं. ज़्यादा दिनों तक अवसाद में रहने या हेल्थी डाइट न लेने और हार्ट की बिमारी के चलते माइग्रेन की समस्या हो सकती है. वासोग्रेन टैबलेट के सेवन से माइग्रेन के दर्द का निवारण किया जा सकता है.
उलटी या मतली- वासोग्रेन टैबलेट दिमाग में पहुँचने वाले उन सिग्नल्स को रोकने में मदद करती है जो उलटी या मतली रोग का कारण बनते हैं.
यह भी पढ़ें- Dolo 650 फायदे, उपयोग, साइड इफेक्ट्स, इस्तेमाल व अन्य जानकारी
वासोग्रेन टैबलेट के दुष्प्रभाव | Vasograin Tablet Side Effects
- नींद आना
- यूरिनरी रिटेंशन
- मुंह में सूखापन
- हार्ट बीट का बढ़ना
- कब्ज़
- सुस्ती
खुराक | Dosage of Vasograin Tablet in Hindi
इस दवाई का सेवन करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर लें. इस लेख में केवल जानकारी दी गयी है इसे डॉक्टर की सलाह के तौर पर न लें.
आमतौर पर डॉक्टर इस दवाई की एक-एक गोली सुबह-शाम लेने की सलाह देते हैं.
इस गोली को पानी के साथ सीधे निगल लें चबाएं नहीं। इस टैबलेट का सेवन खाना खाने के बाद करें। खाली पेट इसका सेवन न करें।
वासोग्रेन टैबलेट का मूल्य | Vasograin Tablet Price
इस टैबलेट की 14 गोलियों की स्ट्रिप का मूल्य ₹123.50 रूपये है. (कीमत समय व जगह के अनुसार बदल सकती है)
डिस्क्लेमर- यह केवल जानकारी है, इस दवाई का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. Vasograin Tablet Uses in Hindi को केवल जानकारी के नजरिये से पढ़ें यह डॉक्टर की सलाह नहीं है. धन्यवाद!