Montina L Tablet- फायदे, उपयोग, नुकसान, मूल्य व अन्य जानकारी

मोंटिना एल टैबलेट का उपयोग एलर्जिक राइनाइटिस के लक्षणों और ब्रोन्कियल अस्थमा के उपचार में किया जाता है. यह दो दवाओं का संयोजन है जो दोहरा प्रभाव दिखाती है. Montina L Tablet Uses in Hindi के उपयोग से बहती नाक, छींक आना, नम आँखें और भरी हुई नाक आदि का निवारण किया जाता है. इसके अलावा घरघराहट, सांस लेने में कठिनाई और खांसी के उपचार में भी मोंटिना एल टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है. इस टैबलेट का उपयोग कुछ अन्य त्वचा संबंधी एलर्जी के इलाज के लिए भी किया जा सकता है।

Montina L Tablet Uses in Hindi

Montina L Tablet in Hindi | मोंटिना एल टैबलेट की जानकारी

यह टैबलेट एंटीहिस्टामाइन और ल्यूकोट्रिन अवरोधक नामक दवाओं के वर्ग से सम्बन्ध रखती है. यह दवा नाक बहना, आँखों से पानी आना या खुजली होना, छींक आना, पित्ती जैसे विकारों का निवारण करने में कामयाब है. इसके अलावा Montina L Table in Hindi, हिस्टामाइन को अवरुद्ध करती है जो शरीर में एलर्जी उत्पन्न करने का मुख्य कारक होता है. हिस्टामाइन के अवरोधन से शरीर में होने वाली मौसमी या अन्य एलर्जी की रोकथाम की जा सकती है. मोंटिना एल टैबलेट का उपयोग वायुमार्ग में सूजन को कम करने में भी किया जाता है जिससे साँस लेने में होने वाली कठिनाई से मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें- लेवोसेटिरिज़िन उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और अन्य जानकारी

मोंटिना एल टैबलेट के मुख्य घटक | Ingredients of Montina L Tablet in Hindi

Montelukast: इस टैबलेट में 10mg मोंटेलुकास्ट होता है जो श्वास नली की सूजन को कम करता है जिससे सांस लेने में आसानी होती है. इसका उपयोग ब्रोन्कियल अस्थमा के इलाज में भी किया जा सकता है।

Levocetirizine: इस टैबलेट में 5mg लेवोसेट्रिज़ीन होता है जो शरीर में होने वाली एलर्जी के लक्षणों जैसे कि छींक आना, खुजली, आंखों में जलन और नाक बहने आदि के इलाज में उपयोग की जाती है.

Montina L Tablet Benefits in Hindi | मोंटिना एल टैबलेट के फायदे/ उपयोग

सर्दी जुकाम: इस दवाई का उपयोग सर्दी-जुकाम के लक्षणों जैसे छींक आना, बहती नाक, आँखों में जलन आदि के निवारण में किया जाता है.

एलर्जिक राइनाइटिस: यह विकार allergens नामक हानिकारक पदार्थ के शरीर में प्रवेश करने के कारण उत्पन्न होता है. allergens खाने या सांस के द्वारा शरीर में प्रवेश करते है। इससे खुजली, छींक आना, त्वचा पर जलन और आंखों में जलन जैसी समस्याएं होती हैं. Montina L Tablet के उपयोग से एलर्जिक राइनाइटिस का उपचार आसानी से किया जा सकता है.

ब्रोन्कियल अस्थमा: इस रोग के कारण श्वास मार्ग सिकुड़ जाता है और इसमें सूजन होने लगती है. ऐसे में सांस लेने में तकलीफ होती है. मोंटिना एल टैबलेट में मोंटेलुकास्ट होता है जो वायुमार्ग की सूजन को कम करने में मदद करता है. इससे सांस लेने में आसानी होती है.

मोंटिना एल टैबलेट के दुष्प्रभाव | Montina L Tablet Side Effects in Hindi

जैसे कि एलोपैथिक दवाओं के इस्तेमाल से कुछ सामान्य साइड इफ़ेक्ट होते हैं इसी तरह इस टेबलेट के सेवन से भी कुछ दुष्प्रभाव सामने आ सकते हैं. हालाँकि ये सामान्य होते हैं और कुछ दिनों बाद खुद ही चले जाते हैं. लेकिन यदि आपको ये साइड इफेक्ट्स ज़्यादा दिनों तक या गंभीर लगें तो अपने डॉक्टर से परामर्श लें.

  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • त्वचा के लाल चकत्ते
  • दस्त
  • सिर चकराना
  • सरदर्द

मोंटिना एल टैबलेट की खुराक | Montina L Tablet Dose

इस दवाई का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करें।
खाना खाने के 10-15 मिनट बाद आप इस दवा का सेवन कर सकते हैं.
दवाई की खुराक आपकी उम्र और लिंग के अनुसार भिन्न हो सकती है. इसलिए डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

सामान्य खुराक-
व्यस्क व्यक्ति के लिए दिन में दो गोली निर्धारित की जाती है.

मूल्य- Montina L Price Rs.76.5 है. यह स्थान व समय के हिसाब से अलग हो सकता है.

मोंटिना एल टैबलेट के विकल्प / Substitutes

  • Monticope Tablet
  • Montek LC Tablet
  • Montemac-L Tablet
  • Montas-L Tablet
  • Levocet M Tablet

Disclaimer- यहां Montina L Tablet Uses in Hindi की जानकारी दी गयी है. ध्यान रहे ये किसी डॉक्टर का परामर्श नहीं है. अतः इस दवाई के सेवन से पहले किसी डॉक्टर से सलाह जरूर लें. धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top