महिलाओं का जननांग यानि वजाइना स्त्रियों के शरीर का एक बहुत ही सेंसटिव पार्ट होता है. वजाइना लचीली मसल्स से बना हुआ अंग होता है जो कि शरीर में लुब्रिकेशन और सेंसेशन पैदा करता है साथ ही यह गर्भाशय को बाहरी शरीर से जोड़ता है। स्त्रियों के शरीर के इस अंग का स्वस्थ होना भी उतना ही जरुरी होता है जितना बाकी अंगों का होता है. V Wash महिलाओं की योनि का pH लेवल दुरुस्त रखने का कार्य करता है और साथ ही यह वजाइना से जुडी अन्य कई समस्याओं को भी ठीक करता है. यदि आप भी V Wash Uses in Hindi करना चाहती हैं तो पहले आप इसके बारे में पूरी और सही डिटेल्स जान लीजिये।
V Wash Uses in Hindi | वी वॉश की सम्पूर्ण जानकारी
अक्सर कई महिलाओं के जननांगों का pH लेवल कम होने पर लेक्टिक एसिड की कमी हो जाती है जिससे जननांगों में खुजली, अचानक से डिस्चार्ज, सफेद डिस्चार्ज (White discharge), बदबू आने, जननांगों में दर्द होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। V Wash महिलाओं की वजाइना का pH लेवल संतुलित करता है और वजाइना की त्वचा प्राकृतिक रुप से लैक्टिक एसिड (Lactic acid) पैदा मारकेँ लगती है जिससे वजाइना का स्वास्थय बना रहता है.
महिलाओं की वजाइना में संक्रमण के कारण खतरा सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि उनके पुरुष पार्टनर की भी हो सकता है. बहुत सी स्त्रियां वजाइना को साफ़ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करती हैं, जो बहुत ज़्यादा हानिकारक होता है. अपने जननांग को संक्रमण से बचाने के लिए आपको वी वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। V Wash Uses in Hindi बहुत आसान है और यह इस्तेमाल के लिए बिलकुल सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें: डर्मिफोर्ड क्रीम के फायदे, इस्तेमाल का तरीका, साइड इफैक्ट और टिप्स
वी वॉश क्या होता है | What is V Wash in Hindi
V wash महिलाओं की वजाइना को साफ करने के लिए एक हाइजीन वॉश प्रोडक्ट है। इसे बनाने में लेक्टिक एसिड, टी-ट्री ऑयल आदि प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है। यह वजाइना के pH लेवल को बैलेंस रखता है साथ ही वजाइना को खुजली, जलन, रुखेपन से बचाता है.
वी वॉश ही क्यों ? Why V Wash?
आमतौर पर महिलाएं, साधारण साबुन से ही वजाइना को धो लेती है. साधारण साबुन का pH लेवल 8 से अधिक होता है जो वजाइना के लिए हानिकारक होता है. साधारण साबुन में एल्केलाइन होता है और साधारण पानी का pH लेवल भी 7 होता है। इतना ज़्यादा pH लेवल वजाइना के लिए नुकसानदायक होता है इससे गुड बैक्टिरिया खत्म हो जाते हैं और साथ ही वजाइना में बैड बैक्टीरियाओं की संख्या बढ़ जाती है. V Wash में 3.5 से लेकर 4.5 pH होता है इसलिए यह वजाइना को साफ करने के लिए अच्छा माना जाता है और इससे वजाइना को कोई नुक्सान भी नहीं होता है
वी वॉश का इस्तेमाल कैसे करें? How to Use V Wash?
- वी वॉश एक सुरक्षित जेल है जिसे योनि की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तेमाल आप दिन में किसी भी समय कर सकती हैं.
- वी वॉश को अपनी हथेली पर कुछ बूंदों को डालकर और अपनी योनि के बाहरी क्षेत्र की धीरे से मालिश करके लगाया जा सकता है। ध्यान रहे कि यह वजाइना के अंदर ना जाये इससे आपको जलन या खुजली जैसी समस्या हो सकती है. इसे लगाने के बाद थोड़ा रगड़ने से झाग उत्पन्न होने लगेंगे। फिर आप साफ़ पानी से वजाइना को धो लें.
- वी वॉश को पीरियड्स के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
वी वॉश की कीमत – V Wash Price
- V Wash Plus Expert Hygiene Intimate Wipes – 84/- INR
- Liquid Wash, 100 ml Bottle – 100 ML -152 /- INR
Disclaimer- हमने यह सुनिश्चित करने का भरपूर प्रयास किया है कि यहां दी गयी जानकारी पूरी तरह से सही और सटीक है. V Wash का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. यह केवल एक जानकारी है. इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद!