डर्मिफोर्ड क्रीम के फायदे, इस्तेमाल का तरीका, साइड इफैक्ट और टिप्स

Dermiford क्रीम त्वचा के ऊपर लगाने वाली एक ऐसी दवा है जो कई दवाओ से मिलकर बनी है। जैसे Clobetasol, Gentamicin, Clotrimazole, Tolnaftate, Lodochlorhydroxyquinoline। इस क्रीम का प्रयोग त्वचा से संबन्धित विभिन्न प्रकार के संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है. यह दवा त्वचा के ऊपर संक्रमण पैदा करने वाले माइक्रोआर्गेनिज्म से लड़कर इन्फ्लेमेशन के लक्षणों जैसे त्वचा मे लाली आना, सूजन और खुजली जैसी समस्याओं को खत्म करता है. यदि आप Dermiford Cream Uses in Hindi जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़ें।

Dermiford Cream Uses in Hindi

Dermiford Cream Uses in Hindi

यहाँ हम आपको बता दें कि Dermiford cream केवल शरीर के बाहरी अंगों के ऊपर प्रयोग के लिए है और किसी भी दवा की तरह आप इसको भी डॉक्टर के द्वारा सुझाए गए तरीके से ही प्रयोग करें. ये भी द्यान रखें कि आपके शरीर की त्वचा का जो भी बाहरी हिस्सा संक्रमित है वही पर आपको इस दवा की पतली परत को हल्के हाथों से लगाना चाहिए. जब भी आप ये दवा लगाएँ तो अपने हाथों को पानी से अच्छी तरह धोएँ। अगर यह दवा आपके मुंह, आंख, नाक, या फिर योनि क्षेत्र मे गलती से चली जाती है तो इसको पानी से अच्छे से धो लें. यह दवा हर व्यक्ति पर अलग अलग असर दिखाती है, कुछ व्यक्तियों के संक्रमण मे कुछ ही दिनों मे राहत मिलने लगती है वहीं कुछ के लिए कई सप्ताह तक का समय भी लग सकता है, तो डॉक्टर के बताए अनुसार आप Dermiford Cream लगातार प्रयोग करते रहें. यहाँ यह बताना महत्वपूर्ण है कि जैसा आपके डॉक्टर ने बताया है वैसे ही आप इसका प्रयोग करें और इलाज की समय सीमा को पूरा करें। यदि आपको इससे कोई फायदा नहीं होता है या फिर ये क्रीम आपको कोई नुकसान करती है तो, आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

आमतौर पर Dermiford cream एक सुरक्षित दवा मानी जाती है, लेकिन कई बार इस क्रीम के प्रयोग से लगाए गए स्थान पर खुजली, लाली, जलन जैसी दिक्कतें आ सकती हैं. ये हल्के साइड इफेक्ट कुछ ही समय के लिए आपको दिखेंगे. इस क्रीम के प्रयोग से गंभीर साइड इफ़ेक्ट के मामले बहुत ही कम देखने को मिलते है. अगर इस दवा को लगाने से, आपको गंभीर लक्षण जैसे चकत्ते, सूजन, सांस की कमी, आदि दिखाई देते है तो आपको दवाई को बंद करके, अपने डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए।

Dermiford cream का इस्तेमाल करने से पहले यदि आप अपनी बीमारी के लिए कोई दवा पहले से ले रहे है, अपने डॉक्टर को ज़रूर बताएं ताकि दूसरी दवाओं से मिलने के बाद होने वाले साइड इफैक्ट से बचा जा सके. यदि आप एक गर्भवती महिला है या फिर अपने बच्चे को स्तनपान करती है तो इस दवा का प्रयोग आपको उचित परामर्श के बाद ही करना चाहिए. यदि आप इस दवा का पहले से उपयोग कर चुके है और आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा है और आपका डॉक्टर आपको ये दवाई लिख देता है तो आपको अपने डॉक्टर को इससे होने वाले साइड इफैक्ट के बारे मे बता देना चाहिए.

डर्मिफोर्ड क्रीम के मुख्य इस्तेमाल- DERMIFORD CREAM USES IN HINDI

  • त्वचा के संक्रमण का इलाज

डर्मिफोर्ड क्रीम के फायदे- DERMIFORD CREAM BENEFITS IN HINDI

त्वचा के संक्रमण के इलाज में
Dermiford cream, ऐसी दवाओ को मिलाकर बनाई गयी है, जो बैक्टीरिया और फंगस जैसे सूक्ष्मजीवों के ऊपर काम करती है. यह दवा सूक्ष्मजीवों की व्रद्धि को रोकती है और उनको नष्ट करने का काम करती है, जैसे जैसे सूक्ष्म जीव कम होते जाते है वैसे ही संक्रमण भी समाप्त होने लगता है और आपको जो समस्या है वह धीरे धीरे खत्म हो जाती है. यह क्रीम खुजली, सूजन और लाली पैदा करने वाले कुछ केमिकल को त्वचा मे फैलने से रोकता है, जिससे त्वचा मे होने वाली खुजली, जलन और सूजन से मुक्ति मिल जाती है।

यदि आपको होने वाली समस्या डर्मिफोर्ड क्रीम के इस्तेमाल से ठीक हो जाती है तब भी आपको डॉक्टर द्वारा बताई गए कोर्स के समय तक इसको प्रयोग करना चाहिए, यदि आप कोर्स को पूरा नहीं करते है तो बहुत संभावना है कि आपकी बीमारी वापस आ जाए। आपके कोर्स का समय आपके इन्फेक्शन के प्रकार पर निर्भर करता है. जितनी गंभीर आपकी समस्या होगी उतना ही टाइम आपको इसके इलाज मे लग सकता है। अतः आपको कोर्स पूरा होने बाद भी कुछ समय तक इसको लगाना चाहिए।

डर्मिफोर्ड क्रीम के साइड इफेक्ट- DERMIFORD CREAM SIDE EFFECTS IN HINDI

अधिकतर यह देखा गया है कि dermiford cream को प्रयोग करने के बाद कुछ मरीजो पर इस दवा के हल्के साइड इफैक्ट नज़र आते है परंतु इन साइड इफैक्ट के लिए आपको किसी डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता नहीं होती है और ये साइड इफैक्ट, दवा के लगातार इस्तेमाल से, कुछ ही समय मे अपने आप ठीक हो जाते है. लेकिन यदि ये साइड इफ़ेक्ट ठीक नहीं हो रहे है या स्थिति ज्यादा खराब होने लगती है तो आपको ज़रूर अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

डर्मिफोर्ड क्रीम के सामान्य साइड इफेक्ट

  • लगाने वाली जगह पर त्वचा का पतला होना।
  • इस्तेमाल वाली जगह पर रिएक्शन जैसे खुजली, लाली या जलन होना।

डर्मिफोर्ड क्रीम का प्रयोग कैसे करें- HOW TO TAKE DERMIFORD CREAM IN HINDI

यह दवा केवल त्वचा के ऊपर प्रयोग के लिए है. इसे केवल बाहरी त्वचा पर ही प्रयोग करें और डॉक्टर के सुझाए अनुसार, उतनी मात्रा और समय तक प्रयोग करें. प्रयोग करने से पहले, आपकी त्वचा का जो भी बाहरी हिस्सा संक्रमित है, पहले उसे पानी से अच्छी तरह से धो लें, उसके बाद उस हिस्से पर क्रीम लगाएं. क्रीम को लगाने के बाद अपने हाथों को पानी से अच्छे से धो लें, यदि आपके हाथ पर ही संक्रमण है तो फिर हाथ ना धोएँ।

डर्मिफोर्ड क्रीम किस प्रकार काम करता है- HOW DERMIFORD CREAM WORKS IN HINDI

डर्मिफोर्ड क्रीम पाँच दवाओ Clobetasol, Gentamicin, Clotrimazole, Tolnaftate, Lodochlorhydroxyquinoline से मिलकर बना है. जिनमे Clobetasol एक स्टेरॉयड है. यह त्वचा पर खुजली, लाली या सूजन को उत्पन्न करने वाले रासायनिक मैसेंजर को बनने से रोकता है। Gentamicin एक एंटीबायोटिक है, त्वचा पर पैदा होने वाले बैक्टीरिया को ज़िंदा रखने वाले प्रोटीन को बनने की प्रक्रिया को रोकता है जिससे बैक्टीरिया खत्म हो जाता है. Clotrimazole, Tolnaftate, Lodochlorhydroxyquinoline एंटीफंगल दवाएं हैं. Clotrimazole कवक की कोशिका झिल्ली को नष्ट करके उसके विकास को रोकता है, जिससे त्वचा को संक्रमित करने वाले कवक नष्ट हो जाते है और त्वचा रोगमुक्त हो जाती है. Lodochlorhydroxyquinoline डीएनए सिंथेसिस के साथ इंटरैक्ट करता है और इंफेक्शन पैदा करने वाले कवक को मारता है. Tolnaftate फंगल सेल-वॉल के विकास को रोकता है जिससे आपकी त्वचा से फंगल का विकास रुक जाता है और उनकी कॉलोनियाँ नष्ट हो जाती है और आपको इन्फेक्शन से राहत मिलती है.

अगर आप डर्मिफोर्ड क्रीम लगाना भूल जाएं तो?

अगर आप डर्मिफोर्ड क्रीम लगाना भूल गए हैं, तो जल्द से जल्द इसे प्रभावित जगह पर लगा लें. परंतु अगर जैसा आपके डॉक्टर ने बताया है उसके अनुसार क्रीम को दुबारा लगाने का समय हो गया है तो आप इसको केवल एक बार ही लगाए ऐसा ना करें कि, एक खुराक नहीं ली है तो एक बार लगाकर फिर कुछ समय बाद लगा लें, डोस को डबल किसी हालत मे ना करें.

डर्मिफोर्ड क्रीम के बारें मे कुछ ज़रूरी टिप्स

  • आपके रोग की गंभीरता के अनुसार डर्मिफोर्ड क्रीम को अपना असर दिखाने में कई हफ्तों का समय लग सकता है. इसलिए डॉक्टर द्वारा बताए गए तारीक से इसका प्रयोग करते रहें।
  • डर्मिफोर्ड क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा को माइल्ड क्लींजर से अच्छे से दो लें और सुखा लें.
  • इस क्रीम को संक्रमित जगह पर त्वचा को साफ और सूखा करके एक पतली परत में अप्लाई करें।
  • लगाने के बाद यह क्रीम हल्की खुजली या जलन का कारण बन सकती है तो इनसे ना घबराएँ। हाँ! यदि समस्या ज्यादा और गंभी हो तो आप अपने डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करें।
  • इस क्रीम को लगते समय ध्यान रखें कि ये आपके नाजुक अंगों जैसे आँख, नाक, कान या यौन अंगों मे ना जाएँ। अगर गलती से भी ऐसा हो जाता है तो फौरन पानी से अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें।
  • आपकी त्वचा का जो भी हिस्सा संक्रमित है तो उस हिस्से पर क्रीम लगाने के पहले या बाद मे खुजलाने सलाह नहीं दी जाती क्यूंकी इससे संक्रमण के और अधिक फैलने या गंभीर होने की संभावना बढ़ जाती है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

डर्मिफोर्ड क्रीम का उपयोग क्या है? Dermiford Cream Uses in Hindi

डर्मिफोर्ड क्रीम, कई दवाओ का मिश्रण करके बनाई गयी दवा है जिसका यूस विभिन्न प्रकार के त्वचा संक्रमण के उपचार में किया जाता है। यह दवा त्वचा के ऊपर संक्रमण को पैदा करने वाले सूक्ष्मजीवों को खत्म करके उनके प्रसार को रोकती है। इसका मुख्य उपयोग त्वचा से खुजली, लाली और सूजन को कम करना है

क्या मैं प्राइवेट पार्ट्स पर डर्मिफोर्ड क्रीम का इस्तेमाल कर सकता हूं?

यदि संक्रमित क्षेत्र आपके प्राइवेट पार्ट के बाहर का क्षेत्र है तो आप इस क्रीम को उपयोग कर सकते है क्यूंकी ये क्रीम त्वचा पर केवल बाहरी प्रयोग के लिए बनाई गयी है। आप इसको अपने प्राइवेट पार्ट की बाहरी त्वचा पर इन्फेक्शन को रोकने के लिए कर सकते है। परंतु आप इस क्रीम को योनि के भीरी भाग या फिर लिंग के छिद्र मुख पर नहीं लगा सकते। इससे यौन अंगों मे सईद इफैक्ट होने का खतरा होता है। यदि गलती से आप इसे अपने यौन अंगों के भीतरी भाग पर लगा लेते है तो फौरन ही इसे पानी से अच्छे से धो लें।

क्या डर्मिफोर्ड दाद के लिए अच्छा है?

हाँ आप इस क्रीम का उपयोग दाद के लिए कर सकते है। लेकिन एक बार अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

Dermiford Cream Uses in Hindi के बार मे दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट है या नही कृपया अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स मे अवश्य दें। यदि आपको लिखी गयी भाषा को समझने मे कोई परेशानी हुई है और आप भाषा मे सुधार या इस जानकारी को और सरल भाषा मे चाहते है तो भी आप हमे बता सकते है। इस जानकारी को पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो जिनको इसकी ज़रूरत हो सकती है उनको भी शेयर कर दें। धन्यवाद!

Disclaimers- यह जानकारी बुक्स और इंटरनेट से ली गयी है. हमने इसे लिखने में हर संभव सावधानी बरती है. हालाँकि यह लेख केवल जानकारी के लिए लिखा गया है. यदि आप इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले किसी अच्छे डॉक्टर से कंसल्ट करें। इस क्रीम के किसी भी दुष्प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top