Septilin Tablet Uses in Hindi-हिमालया सेप्टीलिन के फायदे, उपयोग, दुष्प्रभाव, व अन्य जानकारी

हिमालया सेप्टीलिन टेबलेट एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है. यह एक से अधिक बीमारियों को ठीक करने में मददगार है. यह दवाई हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में कारगर है. इसीलिए हमारे शरीर की बिमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है. अगर आप भी इस टेबलेट का सेवन करना चाहते हैं तो पहले Septilin Tablet Uses in Hindi जरूर पढ़ लें. सेप्टीलिन आपके श्वसन नलीकाओं में उत्पन्न संक्रमण, गले में उत्पन्न संक्रमण तथा गुर्दे के संक्रमण को भी ठीक करने में हेल्पफुल है। इसके अलावा इस आयुर्वेदिक दवाई में एंटीपायरेटिक गुण भी मौजूद हैं जिससे बुखार के इलाज में भी इस दवाई का उपयोग किया जाता है.

Septilin Tablet Uses in Hindi

Septilin Tablet in Hindi | हिमालया सेप्टीलिन की जानकारी

सेप्टिलिन, हिमालया हर्बल हेल्थकेयर द्वारा निर्मित एक असरदार आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करती है. ये दवाई गोली व सिरप के रूप में मार्किट में उपलब्ध है. Himalaya Septilin in Hindi से कई रोगों जैसे गले में खराश, रेसपिरेटरी इन्फेक्शन, त्वचा के इन्फेक्शन आदि को ठीक करने के लिए बहुत ही कारगर मानी जाती है. इस औषधि में सम्मिलित मुख्य घातक निम्नलिखित हैं-

  • टिनोस्पोरा गुलंचा (गुडुची),
  • लिकोरिस (यष्टिमधु)
  • इंडियन बडेलियम (गुग्गुलु)

सेप्टिलिन के फायदे/ उपयोग | Septilin Tablet Benefits in Hindi

इम्युनिटी बूस्टर

सेप्टिलिन में मौजूद प्राकृतिक अवयव शरीर की इम्युनिटी को बूस्ट करने में काफी फायदेमंद हैं. यह रक्त में व्हाइट ब्लड सेल्स की मात्रा को बढ़ाती है जो बिमारियों से लड़ने में मदद करती है. सेप्टिलीन को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी उपयोग किया जा सकता है. इसके अलावा कुछ मामलों में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में भी इस मेडिसिन का उपयोग किया जा सकता है.

एंटीबायोटिक के रूप में-

सेप्टिलीन में एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो चोटों के घावों को जल्दी ठीक करने में मददगार होते हैं. इसके अलावा सेप्टिलीन स्किन के डेड सेल्स को ख़त्म करके त्वचा से जुडी समस्याओं को भी ठीक करने में कारगर है.

बुखार के लिए

इस दवाई में एंटी-पीयरेटिक गुण होते हैं जो शरीर के तापमान को सामान्य करने में मदद करते हैं। यह शरीर में उपन्न होने वाले बुखार के वायरस की भी रोकथाम करता है.

रेस्पिरेट्री सिस्टम को मजबूती देता है
प्रकृति में एक्स्पेक्टोरेंट होने के कारण सेप्टिलिन ऊपरी सांस के रास्ते को साफ करने में मदद करता है जिससे यह ब्रोंकाइटिस, टॉन्सिलिटिस, फेरिन्गिटिस और ऐसी अन्य सांस की समस्याओं के इलाज़ में फायदेमंद होता है। इसके अलावा इसका मल्टीहर्बल फॉर्मूला रेस्पिरेट्री सिस्टम को मजबूत बनाता है।

यह भी पढ़ें- हिमालया लिव 52 की जानकारी

एंटी इन्फेक्शन के रूप में

सेप्टिलीन, एक एंटी इन्फेक्शन मेडिसिन के रूप में भी काम करता है. यह श्वास नाली में इन्फेक्शन, आँखों के इन्फेक्शन और यूरिन के रास्ते के इन्फेक्शन को ठीक करने में मदद करता है. इसके अलावा यह एंटीबॉडी के स्तर को बढ़ाता है जो गले में खराश, नरम टिश्यूओं के इन्फेक्शन, गुर्दे के इन्फेक्शन, कान के इन्फेक्शन और अन्य कई तरह के इन्फेक्शन को ठीक करने में मददगार है.

सूजन को कम करता है

सेप्टिलिन, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रकति की मेडिसिन है. यह शरीर में स्टेफिलोकोकस ऑरियस और स्ट्रेप्टोकोकी बैक्टीरिया के विकास को रोकता है जो स्किन इन्फेक्शन जैसे कि घावों, फफोले और फोड़े के लिए जिम्मेदार होते हैं.

सेप्टिलिन के दुष्प्रभाव | Side Effects of Septilin Tablet

यदि आप सेप्टिलीन टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार करते हैं और डॉक्टर द्वारा निर्देशित डोज़ लेते हैं तो इसके बहुत कम साइड इफ़ेक्ट होते हैं जैसे-

  • त्वचा पर चकत्ते
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संकट
  • उच्च रक्तचाप
  • अनियमित मासिक धर्म

सेप्टिलिन टैबलेट की खुराक | Dosage

यह टेबलेट आयुर्वेदिक है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है. सावधानी के लिए आप इसका सेवन करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर लें. बच्चों और वयस्कों के लिए इसकी खुराक निम्नलिखित है-

5 से 12 साल उम्र तक के बच्चे- 1 गोली दिन में दो बार
वयस्क- 2 गोलियां दिन में दो बार

सावधानियां-

  • इन टैबलेट को निगलकर खाएं, चबाएं नहीं।
  • जब आप ये दवाई खरीद रहे हों तो इसकी एक्सपायरी जरूर चेक करें।
  • रोग के पूरी तरह ठीक होने के बाद इसका सेवन बंद कर दें.
  • इस दवाई को पानी के साथ लें.
  • अलकोहाल का सेवन न करें।
  • गर्भावस्था के दौरान सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Price- हिमालया सेप्टिलिन की 60 गोलियों की डिब्बी का मूल्य ₹195 रूपये है. समय और स्थान के हिसाब से कीमत बदल सकती है.

डिस्क्लेमर- यहां Septilin Tablet Uses in Hindi बताये गए हैं जो केवल जानकारी है. इसे डॉक्टर के परामर्श के तौर पर न लें. धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top