नीरी टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवाई है जिसका इस्तेमाल शरीर में होने वाली पथरी का इलाज करने के लिए किया जाता है. इस लेख में आप Neeri Tablet Uses in Hindi जानेंगे। नीरी टैबलेट, ऐमिल फार्मास्यूटिकल द्वारा निर्मित की गयी है और मुख्य रूप से मूत्र सम्बन्धी रोगों और गुर्दे की पथरी को दूर करने के काम आती है. मेडिसिन का यूज़ करने से पहले इसके फायदे, उपयोग विधि, साइड इफ़ेक्ट और अन्य जानकारी जान लीजिये जो इस लेख में विस्तार पूर्वक लिखी गयी है.
Aimil Neeri Tablet in Hindi | ऐमिल नीरी टेबलेट की पूरी जानकारी
अगर आप भी गुर्दे की पथरी या मूत्र की समस्या से परेशान हैं तो नीरी टैबलेट बिना ऑपरेशन गुर्दे की पथरी का इलाज करने में उपयोगी है. यह टैबलेट और सिरप दोनों रूप में आती है। Aimil Neeri Tablet in Hindi से गुर्दे की पथरी, संक्रमण, यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI), मूत्र सम्बंधित विकार और प्रोस्टेटाइटिस जैसी समस्याओं का निवारण आसानी से हो जाता है.
यह दवाई पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और इस्तेमाल के सुरक्षित है. इसमें गोखरू, मकोय, पुनर्नवा, सहदेवी जेसी फायदेमंद औषधियों का मिश्रण शामिल किया गया है जो किडनी यानी गुर्दे के इस्तेमाल के लिए कारगर मानी जाती है.
यह भी पढ़ें: गुर्दे की बिमारी का पक्का इलाज
नीरी टेबलेट के उपयोग | Neeri Tablet Uses in Hindi
गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए: किडनी स्टोन यानि गुर्दे की पथरी का नीरी टैबलेट एक अचूक उपाय है. इस टेबलेट के इस्तेमाल से गुर्दे में मौजूद पथरी धीरे धीरे काटकर मूर्त्र के जरिया आपके शरीर से बाहर आ जाती है. नीरी टेबलेट गुर्दे की सफाई करके इससे सम्बंधित अन्य विकारों को भी दूर करती है.
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का इलाज: यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) एक आम बीमारी है। जिसका शिकार मुख्य रूप से महिलाए होती है। इस इन्फेक्शन को दूर करने में नीरी टेबलेट का सेवन करना चाहिए। यह यूरिन इंफेक्शन को जड़ से ख़तम करने में मुख्य भूमिका निभाती है।
डिहाइड्रेशन की समस्या से छुटकारा: निर्जलीकरण की स्थिति जिसे हम डिहाइड्रेशन के नाम से भी जानते है। यह समस्या शरीर में पानी की कमी के कारण होती है. नीरी टेबलेट के इस्तेमाल से शरीर हाइड्रेटेड रहता है।
रीनल ग्लाइकोसुरिया में राहत: आम तौर पर गुर्दे आपके रक्त वाहिकाओं में ब्लड शुगर को बनाए रखने का काम करते हैं। लेकिन ग्लाइकोसुरिया के साथ गुर्दे शरीर से बाहर जाने से पहले आपके मूत्र से पर्याप्त ब्लड शुगर बाहर नहीं कर पाते हैं और ऐसा तब होता है जब रक्त में ग्लूकोज असामान्य रूप से बढ़ जाता है। कभी-कभी तो ग्लाइकोसुरिया अपने आप ही विकसित हो सकता है चाहे निम्न ब्लड शुगर क्यों ना हो, इस स्थिति में इसे रीनल ग्लाइकोसुरिया के नाम से जाना जाता है।
नीरी टेबलेट के दुष्प्रभाव | Neeri Tablet Side Effects in Hindi
नीरी टेबलेट, ऐमिल फार्मास्यूटिकल द्वारा निर्मित की गयी एक आयुर्वेदिक औषधि है. इसमें मौजूद सभी घटक प्राकृतिक हैं. इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है. यदि इस मेडिसिन के इस्तेमाल से आपको कोई भी साइड इफ़ेक्ट होते हैं तो तुरंत किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श करें।
सावधानियां:
- इस मेडिसिन का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह लिए न करें।
- दवाई के इस्तेमाल से पहले, एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें.
- डॉक्टर के बताये समय अनुसार ही इस दवाई का सेवन करें।
- ऐल्कोहॉल के साथ नीरी टेबलेट का सेवन न करें।
Disclaimer- इस लेख में हमने Neeri Tablet Uses in Hindi की जानकारी दी है, जो सिर्फ आपकी नॉलिज के लिए है. मेडिसिन का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. इस दवाई के सही या गलत प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद!