चरक एम2 टोन सिरप- महिलाओं की मासिक धर्म की कठिनाइयों को दूर करने के लिए बाजार में तरह तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. मगर कुछ गिने चुने प्रोडक्ट्स का रिजल्ट ही अच्छा है. M2 Tone Syrup उन चुनिंदा टॉनिक में से एक है जिनका रिजल्ट अविश्वसनीय है. यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है. इसमें गर्भाशय सम्बंधित बीमारी को ध्यान में रखते हुए कई प्राकृतिक जड़ी बूटियां और भस्म का समावेश किया गया है. यहां आप M2 Tone Syrup Uses in Hindi जानेंगे। इस सिरप से जुडी जानकारी जैसे उपयोग, फायदे, दुष्प्रभाव, कीमत आदि यहां विस्तार से लिखी गयी है.
M2 Tone Syrup in Hindi | चरक एम2 टोन सिरप की जानकारी
एम2 टोन टॉनिक, चरक फार्मास्यूटिकल कंपनी का एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है, जो खासकर महिलाओं के विकारों को दूर करने के लिए बनाया गया है. यह स्त्रियों के रोगों जैसे- अनियमित मासिक धर्म चक्र, प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम, बांझपन और अन्य यौन रोगों में कारगर है. इसमें मौजूद प्राकृतिक जड़ी बूटियां इसे दूसरे प्रोडक्ट्स से अलग और कारगर बनाती हैं. Charak M2 Tone Syrup महिला प्रजनन प्रणाली को ठीक करने और शरीर में हार्मोनल स्तर को संतुलित करने के लिए उपयोग की जाती है.
एम 2 टोन सिरप के मुख्य घटक | Ingredients
- अशोक
- जटामांसी
- लोध्र
- शतावरी
M2 Tone Syrup के फायदे और उपयोग
ल्यूकोरिया को ठीक करने में मददगार है-
ल्यूकोरिया, महिलाओं में होने वाली एक ऐसी समस्या है जिसकी वजह से महिलाओं के प्राइवेट पार्ट से अत्यधिक सफ़ेद पानी निकलने लगता है. जिसकी वजह से कमजोरी और अन्य समस्याएं पैदा हो जाती है. एम2 टोन सिरप, ल्यूकोरिया को ठीक करने के लिए एक बेहतर विकल्प है. यदि आप ल्यूकोरिया के लिए इस सिरप का उपयोग करना चाहती हैं तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसका सेवन करने से आपको जरूर लाभ मिलेगा।
हार्मोन संतुलित करने में कारगर है-
मासिक धर्म में अनियमितता, बहुत कम या बहुत ज़्यादा भूख लगना, तनाव और मूड स्विंग, बच्चे के जन्म के कारण महिलाओं में हार्मोन्स असंतुलन का विकार उत्पन्न हो जाता है. हार्मोन्स असंतुलन की वजह से बाँझपन जैसी समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. M2 Tone Syrup हार्मोन संतुलित करने में मददगार होता है. आप निजी तौर पर हार्मोन संतुलित करने के लिए इस सिरप का उपयोग कर सकती हैं. मगर यदि आप लम्बे टाइम तक इसका उपयोग करना चाहती हैं तो पहले किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- Amycordial Syrup के फायदे, नुकसान और अन्य जानकारी
मासिक धर्म के दौरान असहनीय दर्द होना-
आमतौर पर जब महिलाओं को पीरियड्स होते हैं तो हल्का दर्द महसूस होता है. यदि आपको इस दौरान असहनीय दर्द होता है तो इस दर्द से राहत दिलाने में चरक का एम2 टोन सिरप काफी फायदेमंद होता है. माहवारी के दौरान होने वाले दर्द से निवारण के लिए भी यह सिरप काफी लाभकारी होता है. M2 Tone Syrup Uses in Hindi
मासिक धर्म में गड़बड़ी से राहत देता है-
कई कारणों की वजह से महिलाओं के मासिक चक्र में बदलाव हो जाता है. कभी पीरियड्स जल्दी हो जाते हैं तो कभी देर से होते हैं. सामान्य तौर पर यह समस्या खुद ही ठीक हो जाती है. मगर कई बार यह समस्या कई महीने तक होती ही रहती है. मासिक चक्र को नियमित करने में भी M2 tone syrup का सेवन किया जा सकता है. यह गर्भाशय की सूजन या इन्फेक्शन आदि को ख़त्म करके मासिक धर्म चक्र को नियमित करने में मदद करती है.
एम2 टोन सिरप के दुष्प्रभाव | M2 Tone Syrup Side Effects in Hindi
यह टॉनिक पूरी तरह से आयुर्वेदिक है. इसका कोई गंभीर साइड इफ़ेक्ट नहीं देखा गया है. यह सिरप केवल महिलाओं के लिए है. कई बार इस सिरप के सेवन से कुछ सामान्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे-
- उल्टी
- दस्त
- जी मिचलाना
- पेट खराब
हालाँकि ये दुष्प्रभाव ज़्यादा दिनों तक नहीं रहते हैं. 2-4 दिन में खुद ही समाप्त हो जाते हैं. यदि ये साइड इफ़ेक्ट ज़्यादा दिनों तक रहते हैं तो आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
एम2 टोन सिरप की खुराक | Dose in Hindi
इस सिरप का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। हालाँकि आयुर्वेदिक होने के कारण इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है फिर भी आप सावधानी के लिए एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
आमतौर पर डॉक्टर एक एक चम्मच दिन में तीन बार लेने की सलाह देते हैं. इस सिरप को खाना खाने के बाद लें.
अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस सिरप का कम से कम एक महीने तक उपयोग करें।
मूल्य | Price- इस सिरप की 450ml की बोतल का मूल्य सामान्य तौर पर ₹170 से लेकर ₹200 रूपये तक है.
Disclaimer– इस लेख को केवल जानकारी के लिए पढ़ें। यह किसी डॉक्टर का परामर्श नहीं है. इस मेडिसिन का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.