बरसात के मौसम में अक्सर लोग फंगल इन्फेक्शन की समस्या से जूझ रहे होते हैं. इस समस्या के निवारण के लिए डॉक्टर फ्लुकोनाजोल टैबलेट निर्देशित करते हैं. Fluconazole Tablet, Fungal Infections के इलाज के लिए बेहद कारगर औषधि मानी जाती है. यहां हम आपको Fluconazole Tablet Uses in Hindi बताएंगे। यह दवाई मेनिनजाइटिस के उपचार में उपयोग की जाती है इसके अलावा मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में मेम्ब्रेन को प्रभावित करती है। साथ ही मुंह, गले, भोजन नली, फेफड़े और योनि में होने वाले यीस्ट इन्फेक्शन को भी ठीक करती है। अगर आप इस दवाई का सेवन करने की सोच रहे हैं तो यहां दी गयी जानकारी विस्तार से पढ़िए। इस लेख में Fluconazole Tablet के उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां बताई गयी हैं;
Fluconazole Tablet in Hindi | फ्लुकोनाजोल टैबलेट की जानकारी
इस टेबलेट में ‘Fluconazole’ मुख्य तत्व के रूप में सम्मिलित होता है. यह दवा मुख्य रूप से एंटीफंगल दवाई के रूप में उपयोग की जाती है. यह एक विशेष क्लास के फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के काम आती है. यह दवा टेबलेट, कैप्सूल और ओरल सस्पेंशन के रूप में उपलब्ध है. विशेषज्ञों द्वारा इस औषधि की माइकोज़ इंफेक्शन के इलाज में सिफारिश की जाती है. यहां Fluconazole Tablet in Hindi की जानकारी दी गयी है. इस दवाई से सम्बंधित सभी जानकारी इस लेख में हमने स्पष्ट रूप से बताई है. आप भी इस मेडिसिन का यूज़ करने से पहले इस जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ लें.
Fluconazole Tablet का उपयोग- Uses in Hindi
इस दवा का मुख्य उपयोग माइकोज़ इंफेक्शन के इलाज में किया जाता है. किसी भी प्रकार के फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में इस दवा को निर्देशित किया जाता है. निम्नलिखित इन्फेक्शन को ठीक करने में इस दवा का उपयोग किया जा सकता है.
- मुंह और जीभ के कंठित इंफेक्शन
- नाखूनों का संक्रमण
- स्किन इंफेक्शन, जैसे कि खाज, खुजली, और दाद
- सामान्य यौन इंफेक्शन, जैसे कि योनि में संक्रमण और पेशाब की नली में संक्रमण
- श्वसन पथ की यात्रा करने वाली कवक संक्रमण
- इंटरनल अंगों, जैसे कि अंडकोष, प्रोस्टेट, गर्भाशय, और मस्तिष्क के संक्रमण
यह भी पढ़ें- Eye Flu कैसे फैलता है, उपचार, लक्षण व सावधानियां
साइड इफेक्ट्स | Fluconazole Tablet Side Effects in Hindi
यह एक एलोपैथिक मेडिसिन है. जिसका कहीं न कहीं कोई साइड इफ़ेक्ट नज़र आ सकता है. इस दवाई से होने वाले कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित हैं;
सामान्य दुष्प्रभाव-
- उल्टी
- पेट में दर्द
- दस्त
- सिर दर्द
- चक्कर आना
- त्वचा के लाल चकत्ते
गंभीर दुष्प्रभाव-
- गंभीर त्वचा लाल चकत्ते
- सांस लेने या निगलने में कठिनाई
- चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन
- दिल की अनियमित धड़कन
- त्वचा या आंखों का पीला पड़ना
- गहरा मूत्र
- असामान्य थकान या कमजोरी
नोट- यदि आपको इस दवाई के सेवन से उपरोक्त या उपरोक्त के अलावा कोई भी साइड इफ़ेक्ट नज़र आता है तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
खुराक | Dose
इस दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह के आधार पर करें। खुराक की सही जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है. यदि आप खुद से इस दवा का सेवन करते हैं तो इससे होने वाले दुष्प्रभाव काफी गंभीर हो सकते हैं. इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
सावधानियां-
- किसी भी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट होने पर तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें.
- गोली को पूरा निगलकर खाएं चबाकर न खाएं।
- दवाई का सेवन दूध या पानी के साथ करें।
- मेडिसिन खरीदते समय एक्सपायरी का ध्यान रखें।
- 12 वर्ष से कम के बच्चों को यह दवाई न दें.
- जितनी खुराक डॉक्टर निर्धारित करता है उससे ज़्यादा लेने की कोशिश न करें।
Disclaimer- इस जानकारी को हमने पूरी रिसर्च और जानकारी के आधार पर लिखा है. यह केवल एक जानकारी है. इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद!