Eye Flu कैसे फैलता है, उपचार, लक्षण व सावधानियां

आई फ्लू (Eye Flu)क्या है? इन दिनों आपके आसपास आई फ्लू से संकर्मित कई लोग देखे जा सकते हैं. ये इतनी तेज़ी से फ़ैल रहा है कि घर में कई कई लोग इस बीमारी से संकर्मित है. ये तकलीफ आंखों के लाल होने से शुरू होती है और धीरे धीरे आँखों में खुजली, चुभन, और सूजन आ जाती है. जिससे बेचैनी का अहसास होता है और इस रोग से पीड़ित व्यक्ति कोई भी कार्य सही से नहीं कर पाता है. Eye Flu को मेडिकल भाषा में कंटंक्टिवाइटिस भी कहते हैं. यदि समय रहते इस बिमारी से बचने के तरीके अपना लिए जाएँ तो इससे बचा जा सकता है.

Eye Flu

आई फ्लू कैसे फैलता है?

शुरुआत में आँखों में हल्की हल्की खुजली होती है जो बाद में हमारी आँखों में गहरी लालिमा स्थापित देती है. आई फ्लू, संकर्मित व्यक्ति के संपर्क में आने, संकर्मित व्यक्ति से हाथ मिलाने के बाद अपनी आँखों को छू लेने से ज़्यादा फैलता है. हमें अक्सर बार बार अपनी आँखों को छूने की आदत होती है. जब हम संकर्मित व्यक्ति से हाथ मिलाते हैं तो उसके हाथों के जरिये यह वायरस हमारे हाथों के जरिये आँखों तक पहुँच जाता है और फिर हमारी आँखें भी संकर्मित हो जाती है.

यह भी पढ़ें- मोतियाबिंद के इलाज के लिए आई ड्रॉप

Eye Flu के लक्षण:

  • आँखों में मीठी मीठी खुजली होना।
  • आँखों में चुभन का अहसास होना
  • आँखों में लालीपन आना
  • आँखों में सूजन होना
  • आँखों से धुधला दिखाई देना
  • आँखों से पानी आना
  • आँखों में दर्द होना

आई फ्लू का उपचार | Eye Flu Treatment in Hindi

अगर वायरल आई फ्लू है तो वो सेल्फ लिमिटिंग टाइप का आई फ्लू होता है जो समय के साथ ठीक हो जाता है. लेकिन उसमें भी पेन किलर और जरूरी दवाएं दी जाती हैं. बैक्टीरियल और एलर्जिक आई फ्लू की जांच के बाद उसका ट्रीटमेंट किया जाता है. इसके साथ ही आंखों में ठंडी सिकाई भी की जा सकती है.

आई फ्लू के इलाज के लिए पैन किलर के साथ किसी अच्छी कंपनी की आई ड्राप का इस्तेमाल करें। यह ड्राप घंटे या आधे घंटे बाद निरंतर अपनी आँखों में डालें। इससे आपको जल्दी आराम मिलेगा।

सावधानियां-

  • आँखों को बार बार छूने से बचें।
  • यदि संभव हो तो आँखों को दिन में 5-7 बार ठंडे पानी से धोएं।
  • संकर्मित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
  • काला चश्मा लगाएं।
  • आई फ्लू से संकर्मित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद अपने हाथों को साफ़ पानी से धोएं।

Disclaimer- यह केवल एक जानकारी है. इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Thank You!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top