Confido Tablet Uses in Hindi- हिमालया कॉन्फिडो टेबलेट के लाभ, दुष्प्रभाव, कीमत व अन्य जानकारी

हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट- बढ़ती उम्र, गलत खानपान या फिर उदासीनता के चलते पुरुषों की यौन क्षमता में कमी देखने को मिलती है. जिसका असर उनकी महिला पार्टनर पर पड़ता है और वह पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो पाती है. Confido Tablet पुरुषों की यौन समस्याओं का इलाज करती है और उन्हें पहले जैसी ताक़त प्रदान करने में सहायता करती है. यदि आप भी इस दवाई का सेवन करने की सोच रहे हैं तो पहले Confido Tablet Uses in Hindi जरूर पढ़ें। इससे आप इस टेबलेट के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस टेबलेट के सेवन से आपको इनफर्टिलिटी, यौन इच्छा में कमी, वीर्य स्तम्भन क्षमता (शीघ्रपतन) में कमी आदि कई अन्य विकारों में लाभ मिलता है.

Confido Tablet Uses in Hindi

Confido Tablet in Hindi | हिमालया कॉन्फिडो की जानकारी

हिमालया कॉन्फिडो, एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जिसका निर्माण भारत की जानी मानी आयुर्वेदिक कंपनी “हिमालया” द्वारा किया जाता है. यह टेबलेट पुरुषों के इस्तेमाल के लिए है. इससे पुरुषों की यौन समस्याओं को दूर किया जा सकता है. इसके अलावा Confido Tablet in Hindi का उपयोग कमजोर इम्यूनिटी, डायबिटीज की परेशानियां, यूरीन संबंधी परेशानियां आदि में भी किया जा सकता है. डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस टेबलेट का कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. आयुर्वेदिक होने के चलते इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है.

कॉन्फिडो टेबलेट के मुख्य घटक | Ingredients of Himalaya Confido Tablet

  • अश्वगंधा
  • कोकीलाक्षा
  • वन्यकहु
  • स्वरणवंग
  • गोकक्षुरा
  • वृध्दारु
  • जीवन्ती
  • सैलियम
  • सर्पगंधा

हिमालया कॉन्फिडो टेबलेट के फायदे | Benefits of Himalaya Confido Tablet in Hindi

मुख्य रूप से हिमालया कॉन्फिडो टेबलेट का इस्तेमाल पुरुषों के यौन विकारों के इलाज में किया जाता है. यह पुरुषों की यौन समस्याओं को दूर करता है. इसके तीन मुख्य उपयोग हैं जैसे-

शीघ्रपतन (Premature Ejaculation) का इलाज- क्या है शीघ्रपतन?- आमतौर पर इस बिमारी का सामना हर पुरुष करता है. जब आपके दिमाग में यह बिमारी घर कर जाती है तो इसका समाधान मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है. यह एक यौन समस्या है और इसका सीधा सम्बन्ध आपके दिमाग से भी होता है. जो पुरुष इस बीमारी के बारे में ज़्यादा सोचते हैं वो डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. इस बिमारी में पुरुष अपनी महिला पार्टनर के साथ ज़्यादा देर तक समय नहीं बिता पाता है और बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है. जिससे उसकी महिला पार्टनर भी खुश नहीं हो पाती है.

इलाज- इस बिमारी के इलाज के लिए हिमालया कॉन्फिडो काफी कारगर है. इस टेबलेट में शीघ्रपतन जैसी समस्या को दूर करने के सभी गुण मौजूद हैं. हिमालया कॉन्फिडो की एक टेबलेट दिन में दो बार लें और 6 महीने तक निरंतर इसका उपयोग करते रहें। इससे आपकी यह समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- हिमालया स्पेमैन टैबलेट के इस्तेमाल, फायदे और नुकसान

धातु रोग/ वीर्य पतन (Spermatorrhoea) का इलाज- धातु रोग/ वीर्य पतन क्या है?

बचपन की गलतियों या फिर गलत खान पान के चलते ये बिमारी उत्पन्न हो जाती है. जब आप निरंतर हस्थमैथुन की क्रिया करते रहते हैं तो इस बिमारी से पार पाना सम्भव नहीं होता है. इससे पुरुषों के यौन विकारों में इज़ाफ़ा हो जाता है और उनके शिशन में ढीलापन महसूस होने लगता है.

जिन पुरुषों को धातु रोग या वीर्य पतन की समस्या होती है उनके मूत्र से खुद-ब-खुद वीर्य का पतन होने लगता है. किसी से ज़्यादा देर तक सेक्स के बारे में बात करने से ऐसा हो जाता है और मूत्र के साथ साथ वीर्य का एक तार सा निकलता हुआ दिखाई देता है. इससे पुरुषों में शारीरिक कमजोरी के साथ साथ यौन विकार भी उत्पन्न हो जाते हैं.

धातु रोग का इलाज- वीर्य पतन या धातु रोग का इलाज भी हिमालया कॉन्फीडो टेबलेट से संभव है. इसकी एक टेबलेट दिन में दो बार तब तक लें जब आपका ये रोग ठीक न हो जाए.

स्वप्नदोष (Nightfall) का इलाज- स्वप्नदोष/ नाईटफॉल क्या है?

ये समस्या किशोरावस्था में ज़्यादा देखने को मिलती है. सेक्स के बारे में ज़्यादा सोचने से ये समस्या उत्पन्न होती है. इस समस्या के कारण रात को सोते हुए आपका वीर्य अपने आप निकल जाता है और आपको पता भी नहीं चलता।

इलाज- इस बिमारी के इलाज में भी Confido Tablet Uses in Hindi रामबाण औषधि का कार्य करती है. इससे छुटकारा पाने के लिए एक एक टेबलेट दिन में दो बार कॉन्फिडो की लें. इसे तब तक लेते रहे जब तक लक्षण ठीक न हों.

इस बिमारी का सबसे अच्छा इलाज है कि आप जल्द से जल्द शादी कर लें. शादीशुदा लोगों में ये समस्या बहुत कम देखने को मिलती है.

हिमालया कॉन्फीडो टैबलेट के नुकसान | Side Effects of Confido Tablet in Hindi

कॉन्फीडो टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है। निर्धारित मात्रा में इसका उपयोग करने से इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. यदि आप इसका नियमित मात्रा से ज़्यादा उपयोग करते हैं तो यह हानिकारक हो सकती है.

इस टेबलेट के सेवन से आपके शरीर का रक्त चाप कम हो सकता है. इसलिए यदि आपको कम ब्लड प्रेशर की समस्या है तो इस टेबलेट का सेवन करने से बचें।

मूल्य | Confido Tablet Price- कॉन्फीडो की 60 टैबलेट की कीमत Amazon पर ₹144 रूपये है.

सावधानियां-

  • यदि आपको निम्न रक्तचाप की समस्या है तो इस टेबलेट का सेवन बिलकुल न करें।
  • यह दवाई केवल वयस्कों के इतेमाल के लिए है, 18 साल से कम उम्र के बच्चे इस दवाई का सेवन बिलकुल न करें।
  • इस टेबलेट का सेवन हल्के गुनगुने पानी के साथ करें।
  • यौन क्रिया करने से 1 घंटा पहले इस टेबलेट का सेवन कर लेना अच्छा माना जाता है.
  • किडनी या लीवर की समस्या वाले लोग बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल न करें।
  • ये दवा केवल पुरुषों के उपयोग के लिए है.

Note- हमने ये सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की है कि इस लेख में बताये गए Confido Tablet Uses in Hindi बिलकुल सटीक और सही हैं. यदि आपको इस जानकारी में कोई कमी नज़र आती है तो कमेंट के जरिये आप हमें बता सकते हैं.

Disclaimer- ये केवल एक जानकारी है, डॉक्टर का परामर्श नहीं। यदि आप इस दवाई का सेवन करना चाहते हैं तो पहले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर लें. धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top