गुर्दे में पथरी होना सामान्य बात है. पथरी की वजह से दर्द व मूत्र रोगों की समस्या पैदा हो जाती है. इन समस्याओं से निपटने के लिए वैसे तो बाजार में अनेक प्रोडक्ट्स मौजूद हैं मगर गुर्दे की पथरी का इलाज होमियोपैथी से ज़्यादा अच्छे से हो जाता है. इस लेख में आप Clearstone Drops Uses in Hindi जानेंगे। यह एक होम्योपैथिक प्रोडक्ट है और इससे गुर्दे की पथरी, मूत्र रोग, जिगर की बीमारी, पेट दर्द, दस्त, सुजाक आदि बिमारियों का इलाज संभव है. आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस दवाई का उपयोग कर सकते हैं.

Clearstone Drops in Hindi | क्लियर स्टोन होम्योपैथिक मेडिसिन
क्लियर स्टोन होम्योपैथिक मेडिसिन एसबीएल कंपनी द्वारा निर्मित की जाती है. इस मेडिसिन में पथरी जैसी समस्या से निपटने के सभी गुण मौजूद हैं. इसमें कई प्राकृतिक जड़ी बूटियों का समावेश है. शरीर में ज़्यादातर किडनी में पथरी की समस्या होती है, हालाँकि पथरी कई और जगहों पर भी होती है जैसे पित्त की थैली आदि. किडनी की पथरी के कारण पेशाब में काफी दर्द होता है इस दर्द को रेनल कोलिक कहा जाता है. कई बार किडनी की पथरी अपनी जगह से चलकर मूत्राशय में फंस जाती है जिससे पेशाब में दर्द और मूत्राशय में इन्फेक्शन की समस्या होती है. इस दर्द को कम करने और पथरी को बाहर करने में Clearstone Drops काफी फायदेमंद हैं.
यह भी पढ़ें- गुर्दे की पथरी के लिए हिमालया का सिस्टोन टैबलेट
क्लियर स्टोन ड्रॉप्स के मुख्य अवयव | Clearstone Ingredients
- सरसापैरिला
- बर्बेरिस बर्गेरिस
- सॉलीडेगो विरगौरिया
- ओसिमम कैनम
- सेनेसीओ ऑरियस
- परेरा ब्रावा
Clearstone Drops Benefits | क्लियर स्टोन ड्रॉप्स के लाभ या फायदे
क्लियर स्टोन ड्रॉप्स मुख्य रूप से गुर्दे और मूत्राशय की पथरी को बाहर निकलने में उपयोग की जाती है. इसके अलावा भी इसके कई अन्य लाभ होते हैं जैसे-
- धमनी अध: पतन (Arterial Degeneration)
- त्वचा का लगना (Syphilitic)
- रूमेटाइड आर्थराइटिस
- पेशाब का लगकर आना
- स्त्रियों के मासिक धर्म के विकार
- अमावती स्नेह
Clearstone Drops Side Effects | क्लियर स्टोन ड्रॉप्स के दुष्प्रभाव
यह दवाई होम्योपैथिक है. होमियोपैथी चिकित्सा प्रणाली में प्राकृतिक अवयवों का उपयोग किया जाता है. Clearstone Drops में कई तरह के प्राकृतिक घटक सम्मिलित हैं. यह उपयोग के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नही है. हालाँकि कई मामलों में इसके सामान्य साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे-
- उल्टी आना
- जी मिचलाना
- सिर दर्द
- चक्कर आना
- पेट में कमजोरी
ये सामान्य दुष्प्रभाव हैं. ये साइड इफ़ेक्ट कुछ दिन बाद अपने आप समाप्त हो जाते हैं. यदि आपको ज़्यादा दिन तक ये साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलें तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
Clearstone Drops Dosage | क्लियर स्टोन ड्रॉप्स का इस्तेमाल कैसे करें
इस दवा का उपयोग आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार कर सकते हैं. डॉक्टर द्वारा निर्धीरत की गयी खुराक के अनुसार इस दवाई का सेवन/उपयोग करने से इस दवाई का जल्दी असर देखने को मिलेगा।
आमतौर पर डॉक्टर इस ड्राप की 7-8 बूँद आधा कप पानी में डालकर सुबह शाम खाना खाने के बाद लेने की सलाह देते हैं.
Precaution & Safety | सावधानी और सुरक्षा
- दवाई खरीदते समय इसकी एक्सपायरी की जांच जरूर कर लें.
- मेडिसिन का सेवन करने से पहले अच्छे से मिला लें.
- गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान इस दवाई के सेवन से बचें या फिर डॉक्टर की सलाह लें.
- बच्चों को इस दवाई की डोज़ देने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.
- यदि आप वर्तमान में बर्बेरिस वल्गरिस, सरसापैरिला, या ओसीमम कैनम युक्त कोई अन्य दवाई का सेवन कर रहे हैं तो इस दवाई का उपयोग न करें।
कीमत | Clearstone Drops Price
क्लियर स्टोन ड्रॉप्स होम्योपैथिक मेडिसिन का मूल्य फार्मेसी और जगह के अनुसार अलग हो सकता है. इसका MRP- 155/- रूपये है. Amazon पर इसका मूल्य 144.50/- रूपये है.
Disclaimer- Clearstone Drops Uses in Hindi सिर्फ आपकी जानकारी के लिए लिखे गए हैं. यह कोई डॉक्टर की सलाह नही है अतः इसे आप केवल जानकारी के लिए पढ़ें। यदि आप इस दवाई का उपयोग करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. धन्यवाद।