A to Z Tablet Uses in Hindi- आज की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हम अपने शरीर पर ख़ास ध्यान नहीं दे पाते हैं. जो भोजन हम खाते हैं वो भी सब बदल गया है. इस भोजन से हमारे शरीर को पूर्ण पोषण नहीं मिल पाता है जिस वजह से हमें थकान व कमजोरी महसूस होने लगती है. ऐसी स्थिति में शरीर को पर्याप्त विटामिन और मिनरल देने के लिए आपको किसी मल्टीविटामिन का सहारा लेना पड़ता है. A to Z Tablet में विटामिन्स और मिनरल्स का भरपूर मात्रा में समावेश है जो हमारे शरीर को जरुरी पोषक तत्व देता है.
A to Z Multivitamin Tablet in Hindi
हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण हमें कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. पोषक तत्वों की कमी की वजह से शरीर कमज़ोर हो जाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है. जिस वजह से हमारे शरीर को कई गंभीर व सामान्य बीमारियां घेर लेती हैं. मल्टीविटामिन्स टेबलेट के इस्तेमाल से हमारे शरीर में ऊर्जा का प्रसार होता है और शारीरिक कमजोरी दूर होती है. यह टेबलेट शरीर की इम्युनिटी बढ़ाती है, कमज़ोरी दूर करती है और इसके अलावा भी इस टेबलेट के कई अन्य लाभ होते हैं. A to Z Multivitamin Tablet के में विटामिन A और विटामिन B और जिंक जैसे तत्व पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस दवाई को सामान्य व्यक्ति भी ले सकता है मगर ध्यान रहे कि इस टेबलेट का उपयोग करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है.
A to Z Tablet कब लेनी चाहिए?
- शरीर में जरूरी विटामिन्स की कमी होने पर,
- रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर,
- कमजोरी होने पर या कमजोरी के कारण थकान होने पर,
- चक्कर आने पर.
यह भी पढ़ें- Eye Flu कैसे फैलता है, उपचार, लक्षण व सावधानियां
A to Z Tablet के मुख्य घटक | A to Z Tablet Ingredients
- Folic Acid (Vitamin B9) – 1 mg
- Manganese Chloride – 1.4 mg
- Chromic Chloride – 65 MCG
- Sodium Selenate – 60 MCG
- Vitamin B12 – 5 MCG
- Vitamin D3 – 500 IU
- Niacinamide – 50 mg
- Vitamin B2 – 10 mg
- Vitamin B6 – 3 mg
- Calcium Pantothenate – 12.5 mg
- Vitamin A – 500 IU
- Vitamin C – 100 mg
- Vitamin E – 25 IU
- Zinc Oxide – 15 mg
- Cupric Oxide – 2.5 mg
A to Z Tablet के फायदे | Benefits of A to Z Multivitamin Tablet
- यह एक मल्टीविटामिन टेबलेट है जो शरीर की इम्मुनितु बढ़ाने का कार्य करता है.
- शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए भी बेहद कारगर होता है.
- विटामिन्स की कमी की वजह से होने वाले हेयर फॉल को भी रोकता है.
- शरीर में विटामिन C की कमी की वजह से हमारी स्किन डल होने लगती है. यह विटामिन C की कमी को पूरा करके हमारी त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।
- हड्डियों के दर्द और टांगों की बेचैनी को दूर करता है जो विटामिन D की कमी से होती है.
- आँखों के लिए फायदेमंद विटामिन A की कमी को पूरा करके आंख की सूजन या जलन से राहत दिलाता है।
- शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा को मेन्टेन करता है.
- पाचन शक्ति को बढ़ाता है.
A to Z Tablet के नुकसान | A to Z Tablet Side Effects in Hindi
यह एक मल्टीविटामिन और मिनरल्स से भरपूर औषधि है जिसे बनाने के लिए कई तरह के घटक प्रयोग किये जाते हैं. इसमें मौजूद सभी इंग्रेडिएंट्स हर इंसान के लिए फायदेमंद नहीं होते हैं. कईं लोगों को इनसे नुकसान भी हो सकते हैं. इसलिए यदि आपको इस टैबलेट के सेवन से कोई भी हानिकारक प्रभाव दिखे तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें. इस टेबलेट के सेवन से निम्नलिखित दुष्प्रभाव हो सकते हैं;
- इसकी आदत लग सकती है, इसलिए इसका उपयोग सम्भल कर करें।
- इससे कुछ लोगों को दस्त की समस्या हो सकती है.
- कब्ज़ की समस्या हो सकती है.
- अनिद्रा की शिकायत हो सकती है.
- पेशाब में जलन या मूत्र में पीलापन आ सकता है.
- प्यास ज़्यादा लग सकती है.
सावधानियां-
- 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे इस टेबलेट का सेवन न करें।
- गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिला बिना डॉक्टर की सलाह के यह टेबलेट इस्तेमाल न करें।
- टेबलेट खरीदते वक़्त इसकी एक्सपायरी जरूर चेक कर लें.
- दवाई का सेवन दूध के साथ करें, अगर दूध न हो तो ताज़े पानी के साथ इसका सेवन कर सकते हैं.
- यदि आप नशे के आदि हैं तो इस टेबलेट का सेवन न करें।
- खुद से इस टेबलेट का सेवन करने से बचें। किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह पर ही आप इस दवाई का सेवन करें।
खुराक | Dose
इस टेबलेट के सेवन का सबसे सही समय सुबह नाश्ते के बाद होता है. यदि ऐसा संभव न हो तो दोपहर में लंच के बाद इस टेबलेट का सेवन करें। रात में इसके सेवन से अनिद्रा की शिकायत हो सकती है इसलिए रात में इसके सेवन से बचें।
इस दवाई की एक गोली सुबह नाश्ते के बाद ताज़े पानी या दूध के साथ लें या फिर दोपहर में इसी तरह इस गोली का सेवन कर सकते हैं.
Price (मूल्य)- Price of 15 Tablet strip is MRP 128/- INR.
Disclaimer- यह मात्र एक जानकारी है, इस दवाई के सेवन से होने वाले फायदे या नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नही है. इसलिए इस दवा का सेवन सिर्फ डॉक्टर की सलाह के आधार पर ही करें। इस जानकारी को पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद!