Himalaya Lukol Tablet एक आयुर्वेदिक दवा है जिसे आप किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं. इस टेबलेट का इस्तेमाल महिलाओं जननांग समस्याएं और चोटों (Female Genital Problems and Injuries) के इलाज के लिए किया जाता है. यह टैबलेट मुख्य रूप से पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज के इलाज में उपयोग की जाती है। इस आर्टिकल में Himalaya Lukol Tablet Uses in Hindi पूरी जानकारी के साथ बताये गए हैं.
Himalaya Lukol Tablet क्या है?
लुकोल टेबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है जो आयुर्वेदिक औषधि बनाने वाली कंपनी हिमालया द्वारा बनाई गयी है। Lukol Tablet महिलाओं की समस्याओं जैसे योनि में सूजन, मेस्ट्रुअल साइकिल के दर्द में पेन किलर की तरह काम करती है। यह दवाई केवल महिलाओं के लिए है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है, फिर भी आप बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवाई का सेवन न करें तो बेहतर होगा।
जो महिलाएं मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान तेज़ दर्द की शिकायत महसूस करती हैं यह दवाई उनके लिए कारगर साबित हो सकती है, इसके अलावा ल्यूकोरिया (योनि से सफ़ेद पानी निकलना) जैसे बिमारियों को भी Himalaya Lukol Tablets के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है.
Himalaya Lukol Tablet Ingredients in Hindi
हिमालय लुकोल टैबलेट किन किन औषधियों से मिलकर बनी है और किस तरह ये मरीज के लिए फायदेमंद हो सकती है, चलिए जानते हैं.
धातकी:
धातकी एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जो आपके शरीर में होने वाले सूजन के कम करने में सहायक होती है, साथ ही साथ यह महिलाओ के प्राइवेट पार्ट में किसी भी प्रकार के बैक्टिरियल इन्फेक्शन और बैक्टिरियल ग्रोथ को होने से रोकता हैं।
शतावरी:
यह भी एक जड़ी बूटी ही है जो हमारे शरीर में किसी भी तरह के इंजरी को ज्यादा जटिल होने से रोकने में सहायक सिद्ध होता है यह महिलाओ के लिए काफी फायदेमंद और लाभकारी होता है जिनको इंटरकोर्स के समय काफी ज्यादा दर्द होता हैं।
पुनर्नवा:
यह जड़ी बूटी हमारे शरीर को अंदर से ताकत प्रदान करने और साथ ही साथ किसी भी इंजरी को जल्दी ठीक करने और हमारे शरीर में होने वाले किसी भी बैक्टिरियल और फंगल ग्रोथ को होने से रोकता है।
Also Check- Dermiford Cream Uses in Hindi
हिमालया लुकोल टेबलेट के फायदे Himalaya Lukol Tablet benefits in Hindi
- लुकोल टेबलेट्स महिलाओं के मासिक धर्म में होने वाली पीड़ा से आराम दिलाने में सहायक होती है
- यह टेबलेट स्त्रियों के यौन अंगों से जुड़े रोगों और उनमे होने वाले बैक्टीरियल इन्फेक्शन को रोकने में मदद करती है.
- शारीरिक सम्बंद बनाते समय महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में होने वाले दर्द को कम करती है.
- Lukol Tablets पेन किलर का काम करती है
हिमालया लुकोल टेबलेट के नुकसान Himalaya Lukol Tablet Side Effects in Hindi
- इस टेबलेट के सेवन से पेट में दर्द और ऐंठन जैसी शिकायत हो सकती है.
- जब किसी महिला को यह टेबलेट सूट नहीं करती तो उन्हें दस्त जैसी समस्या हो सकती है.
- यदि ऐसा होता है तो आपको तुरत किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
Himalaya Lukol Tablet Uses in Hindi इस्तेमाल के तरीके
सेवन आप दिन में ज़्यादा से ज़्यादा दो बार कर सकती हैं, अगर आपको ज़्यादा दिक्क्त है तो आप पहले किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें उसके बाद ही आप इस टेबलेट का सेवन करें, इस टेबलेट का कोर्स 21 दिनों का होता है इससे ज़्यादा दिन तक आप इस टेबलेट को बिना किसी डॉक्टर की सलाह का न खाएं।
वैसे तो ये एक आयुर्वेदिक टेबलेट है मगर आप पहले Himalaya Lukol Tablet Uses in Hindi अच्छी तरह से जान लें और इसके बाद इस टेबलेट का सेवन करें की सोचें। इस दवाई के ज़्यादा सेवन या सूट नहीं आने पर यह उपरोक्त बताये गए साइड इफेक्ट्स आपके शरीर पर कर सकती है
हिमालया लुकोल टेबलेट खाने का तरीका Himalaya Lukol Tablet Uses in Hindi
- इस टेबलेट को खाना खाने के बाद गुनगुने पानी के साथ लें। इसे आप दिन में दो बार ले सकती हैं।
- आप इस टेबलेट का सेवन ज़्यादा से ज़्यादा 3 हफ्ते तक लगातार कर सकती हैं.
Disclaimers- यह लेख सिर्फ आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है, YouCares.in दवाई के सेवन से होने वाले किसी भी साइड इफ़ेक्ट या फायदे का ज़िम्मेदार नहीं है, इसलिए आप दवाई के सेवन से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें उसके बाद ही इस दवाई का सेवन करें, धन्यवाद