Levocetirizine एक प्रकार की एंटीहिस्टामाइन मेडिसिन है एलर्जी सम्बंधित रोगों के इलाज के लिए उपयोग की जाती है. लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) को मौसमी एलर्जी के कारण होने वाली समस्यायों जैसे बहती नाक, बार-बार छींक आना, आँखों में खुजली होना आदि के उपचार में उपयोग किया जा सकता है. इसके अलावा भी Levocetirizine Tablet Uses in Hindi का उपयोग मौसमी एलर्जी, धूल से होने वाली एलर्जी, पित्त, किसी कीड़े-मकौड़े से होने वाली खुजली आदि के निवारण में भी किया जाता है.
Levocetirizine Tablet in Hindi
लेवोसेटिरिज़िन टैबलेट किसी भी एलर्जिक प्रतिक्रिया के दौरान शरीर में उत्पन्न होने वाले प्राकृतिक पदार्थ (हिस्टेमिन) के प्रसार को रोकने का काम करती है. इससे शरीर में होने वाली एलर्जी की रोकथाम होती है इसके साथ ही Levocetirizine Tablet in Hindi, डस्ट से हो ने वाली एलर्जी पर भी काम करती है। आप इस टेबलेट का इस्तेमाल किसी डॉक्टर की सलाह पर ही करें। खुद से इसका इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है.
लेवोसेटिरिज़िन कैसे काम करती है?
यह एक एंटीहिस्टामाइन मेडिसिन है. हिस्टामाइन एक प्राकृतिक पदार्थ है जो एलर्जी के दौरान शरीर में अपने आप उत्पन्न होता है. लेवोसेटिराजीन दवा इस प्राकृतिक पदार्थ (हिस्टामाइन) को अवरुद्ध करने का काम करती है. इसके साथ ही यह एलर्जी के लक्षणो जैसे छींक आना, नाक बहना, पित्ती होना, आंखों से पानी आना, आंखों में खुजली व लालपन होना, नाक बहना, खुजली होना, आदि को दूर करने में मदद करती है.
Levocetirizine Tablet Benefits in Hindi | लेवोसेटिरिज़िन के फायदे
- अधिक नाक बहने, नाक में खुजली या सूजन (एलर्जिक राइनाइटिस) आदि के इलाज के लिए फायदेमंद है.
- सर्दी जुकाम होने, बार बार छींक आने, आंखों से पानी निकलने,आँखों में खुजली होने, या अन्य शरीर की खुजली से राहत पाने के लिए इस टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं.
- पित्ती (शितपित्त) होने पर यह मेडिसिन लेने से काफी लाभ मिलता है.
- ततैया, मधुमक्खी, खटमल, मच्छर आदि के काटने से लालिमा व सूजन में लेवोसिट्रीजीन टेबलेट लेने से काफी राहत मिलती है.
- एलर्जी से जुड़े किसी भी अन्य विकार को दूर करने में भी इस टेबलेट का सेवन लाभदाहायक होता है.
Levocetirizine Tablet Side Effects | लेवोसेटिरिज़िन के नुकसान
सामान्य दुष्प्रभाव-
Levocetirizine Tablet Uses in Hindi से निम्नलिखित दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. हालाँकि ये एकदम सामान्य होते हैं और कुछ दिन में खुद ही चले जाते हैं. यदि ये दुष्प्रभाव ज़्यादा दिन तक बने रहते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
- गले में खराश होना
- खांशी होना
- उल्टी होना
- सुस्ती व कमजोरी महसूस करना
- साइनस में दर्द होना
- दस्त या कब्ज होना
- मुँह सुखना
- अधिक नींद आना
- नाक और गले में सूजन
- आंखों में लालिमा होना
यह भी पढ़ें- Cetirizine उपयोग, Benefits, Side Effects and Precautions
गंभीर दुष्प्रभाव-
इस दवाई के सेवन से कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं. यदि आपको निम्नलिखित में से कोई भी दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं तो बिना देर किये तुरंत अपने डॉक्टर को बताएं।
- नकसीर होना
- कान में दर्द या सुनने में समस्या होना
- पीलिया होना ( आंखें या त्वचा पीला होना )
- पेशाब करने परेशानी होना
- बुखार लगना
- भूख ना लगना
- पेट में दर्द होना
- होंठ या मुँह के आस पास सूजन या झुनझुनी होना
- डिप्रेशन या चिढ होना
- धुंधला दिखाई देना
- सांस लेने में तकलीफ होना
- पेशाब में रक्त आना
लेवोसेटिरिज़िन की खुराक | Levocetirizine Dose in Hindi
इस दवाई की खुराक उम्र के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें या नीचे दी गयी खुराक के आधार पर ही इस दवाई का सेवन करें।
- 6 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए- इस उम्र के बच्चों के लिए आधी टेबलेट यानी 2.5 मिलीग्राम दिन में एक बार निर्धारित किया जाता है.
- 12 से 17 वर्ष के बच्चे के लिए – इस उम्र के बच्चों को दिन में एक बार एक टेबलेट यानी 5 मिलीग्राम दिया जाता है. या फिर आधी आधी टेबलेट दिन में दो बार दे सकते हैं.
- 18 से 64 वर्ष के व्यक्तियों के लिए – इस उम्र के व्यक्तियों को दिन में दो बार 5 मिलीग्राम टेबलेट दिया जाता है.
मूल्य | Price- Levocetirizine tablet के एक पत्ते में 10 टेबलेट होती है. जिसका Price करीब ₹ 30 से ₹160 तक हो सकता है.अलग-अलग ब्रांड की दवा के अनुसार इस टेबलेट का मूल्य अलग अलग होता है. इसलिए यह दवाई जब भी खरीदें अच्छा ब्रांड देखकर ही खरीदें।
सावधानियां-
- बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
- गर्भवती महिला या स्तनपान कराने वाली महिला इस दवाई करने से पहले अच्छे डॉक्टर की सलाह लें.
- दवाई खरीदते समय एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।
- निर्धारित खुराक से ज़्यादा न लें.
- ओवरडोज़ या किसी भी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
- दवाई का सेवन ताज़े पानी या दूध के साथ करें। ऐल्कोहॉल के साथ इस दवाई का सेवन न करें।
Disclaimer- इस जानकारी को हमने पूरी रिसर्च और जानकारी के आधार पर लिखा है. यह केवल एक जानकारी है. इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद!