विजीलैक कैप्सूल पेट सम्बन्धी विकारों के इलाज में बेहद कारगर माना जाता है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड बेसिलस स्पोरोजेंस, डायरिया जैसी बिमारी का आसानी से इलाज किया जा सकता है. इसके अलावा भी Vizylac Capsule Uses in Hindi से पेट सम्बन्धी अन्य कई विकारों को दूर किया जा सकता है. विजीलैक कैप्सूल में प्रोबायोटिक्स होता है जो डायजेस्टिव सिस्टम लाभ पहुंचाता है. शरीर के डायजेस्टिव सिस्टम में समस्या होने से पेट में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. इस स्थिति में इंटेस्टाइनल एपीथेलियम के डैमेज होने या फिर आंतों के माइक्रोफ्लोरा में बदलाव जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है.
Vizylac Capsule in Hindi | विजीलैक कैप्सूल की जानकारी
जिन मरीजों को डायरिया जैसी समस्या होती है डॉक्टर उन्हें विजीलैक कैप्सूल लेने की सलाह देते हैं. Vizylac Capsule in Hindi में लैक्टोबैसिलस होता है जो एक प्रकार बैक्टीरिया होता है. लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया शरीर की पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाये रखने में उपयोगी होता है. जिससे पेट सम्बन्धी विकारों से छुटकारा मिलता है. लैक्टोबैसिलस फ्रैंडली बैक्टीरिया होता है दही और डायट्री सप्लिमेंट्स में भी मौजूद होता है. इस बैक्टीरिया से शरीर को नुक्सान नहीं बल्कि फायदा होता है. यह बैक्टीरिया दस्त जैसी समस्या को ठीक करने में काफी मददगार होता है.
यह भी पढ़ें- Aciloc 150- फायदे, उपयोग व अन्य जानकारी
विजीलैक कैप्सूल के मुख्य घटक | Vizylac Capsule Ingredients
- लैक्टिक एसिड बेसिलस
- पाइरिडोक्सिन
- डी-पैन्थनॉल
- राइबोफ्लेविन
- थायमिन
- फोलिक एसिड
- निकोटीनैमाइड
विजीलैक कैप्सूल के फायदे/ उपयोग Vizylac Capsule Benefits in Hindi
- डायरिया- विजीलैक कैप्सूल का मुख्य उपयोग दस्त जैसी समस्या के इलाज में किया जाता है.
- विटामिन बी3 की कमी वाले मरीजों को भी विजीलैक कैप्सूल लेने की सलाह दी जाती है.
- पाचन सम्बन्धी विकार– इस कैप्सूल का उपयोग पेट के अल्सर, कब्ज, अपच, चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम आदि जैसे विभिन्न पाचन विकारों को ठीक करने के लिए किया जाता है।
- स्किन प्रॉब्लम्स– यह कैप्सूल त्वचा सम्बन्धी विकारों जैसे मुंहासों आदि को ठीक करने में भी कारगर होता है.
- योनि में संक्रमण- योनि में होने वाले फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में भी विजीलैक कैप्सूल का उपयोग किया जाता है.
विजीलैक कैप्सूल के नुकसान | Vizylac Capsule Side Effects
विजीलैक कैप्सूल उपयोग के लिए सेफ है. हालाँकि इसके कुछ सामान्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे-
- सूजन
- पेट फूलना
- मतली
यदि आपको इस कैप्सूल के उपयोग से उपरोक्त में से किसी भी परेशानी का सामना होता है तो घबराएं नहीं, अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
मूल्य- विजीलैक की 15 कैप्सूल की एक स्ट्रिप का मूल्य MRP ₹76.1 रूपये है. कीमत समय और जगह के अनुसार भिन्न हो सकती है.
सावधानियां-
- कैप्सूल खरीदते समय ध्यान रखें, कि जो कैप्सूल आप खरीद या उपयोग कर रहे हैं उनकी एक्सपायरी डेट तो नहीं निकल गयी है.
- गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस कैप्सूल के सेवन से पहले स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
- इस कैप्सूल के उपयोग से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.
- कैप्सूल का सेवन पानी या दूध के साथ करें।
- किसी भी प्रकार के नशे के दौरान इसका सेवन करने से बचें।
- बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
Disclaimers- यह केवल एक जानकारी है जो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी और मेडिकल साइंस की किताबों से इकठ्ठा की गयी है. आप Vizylac Capsule Uses in Hindi को केवल जानकारी के तौर पर पढ़ें यह किसी डॉक्टर की सलाह नहीं है. धन्यवाद!