गलत खानपान और अनियमित जीवनशैली के कारण हमारे शरीर के लिए आवश्यक विटामिन, हमें नहीं मिल पाते हैं. विटामिन्स की कमी को पूरा करने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स और दवाइयों का सेवन करते हैं. सुप्राडिन टैबलेट भी एक ऐसी ही औषधि है जो शरीर के लिए जरुरी विटामिन्स की कमी को पूरा करती है. Supradyn Tablet Uses in Hindi से नाखूनों, बालों के झड़ने की समस्या, स्किन प्रोब्लम्स, आँखों की समस्या, और विटामिन की कमी को ख़त्म किया जा सकता है. इस टेबलेट से जुडी अन्य जानकारी जैसे- उपयोग, फायदे, सेवन विधि, मूल्य व अन्य डिटेल्स जानने के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़िए।
Supradyn Tablet in Hindi | सुप्राडिन टैबलेट की जानकारी
सुप्राडिन एक मल्टीविटामिन टैबलेट है जो शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है। Supradyn Tablet का इस्तेमाल थकान, कमजोरी, विटामिन्स की कमी, तनाव, पाचन आदि विकारों में किया जा सकता है. इस टेबलेट का उपयोग केवल रोगों की रोकथाम के लिए किया जा सकता है, यह बीमारी का इलाज करने के लिए नहीं है. इसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व जैसे विटामिन A, C, E, B1, B2, B3, B5, B6, B9, B12, कैल्शियम, मैग्नीशियम, कॉपर, आयोडीन, मैंगनीज, सेलेनियम, और जिंक आदि मौजूद हैं।
सुप्राडिन टैबलेट के उपयोग | Supradyn Tablet Uses
निम्नलिखित समस्याओं की रोकथाम के लिए इस दवाई का उपयोग किया जाता है-
- जल्दी नाख़ून टूटने की समस्या
- त्वचा रोग
- विटामिन की कमी
- आंखों की समस्या
- बालों के झड़ने की समस्य
- पेट की समस्या
Also Read- A to Z Multivitamin Tablet Uses in Hindi
सुप्राडिन टैबलेट के फायदे | Benefits of Supradyn Tablet
कमजोरी दूर करता है-
शरीर में ऊर्जा बनाये रखने के लिए विटामिन B काफी महत्वपूर्ण होते हैं. विटामिन B भोजन को ऊर्जा में बदलने का कार्य करते हैं, जिससे शरीर में नई ऊर्जा का उत्पादन होता हो. सुप्राडिन टैबलेट में विटामिन B भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. यह शरीर में विटामिन्स की कमी को पूरा करके शरीर में नयी ऊर्जा पैदा करता है जिससे कमजोरी दूर होती है.
इम्युनिटी को बढ़ाता है:
इस टैबलेट में विटामिन्स और खनिज भरपूर मात्रा में होते हैं. यह शरीर में आवश्यक विटामिन्स और खनिजों की पूर्ती करके शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाती है. जिससे बिमारियों से लड़ने में शरीर को मदद मिलती है.
ब्रेन फंक्शन-
इसमें विटामिन बी6, बी9 और बी12 होते हैं जो दिमाग के लिए काफी फायदेमंद हैं. इससे ब्रेन फंक्शन में मदद मिलती है. ये विटामिन न्यूरोट्रांसमीटर उत्पादन में भूमिका निभाते हैं और स्मृति और एकाग्रता में सुधार करने में मदद करते हैं।
हड्डियों और दांतों के लिए फायदेमंद-
इस टेबलेट में विटामिन डी और कैल्शियम होता है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी होता है।
स्वस्थ त्वचा, बाल और नाखून-
Supradyn Tablet में विटामिन और खनिज होते हैं जो स्वस्थ त्वचा, बालों और नाखूनों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। इनमें बायोटिन, विटामिन सी और विटामिन ई शामिल हैं.
सुप्राडिन टैबलेट के दुष्प्रभाव | Supradyn Tablet Side Effects in Hindi
यह एक मल्टीविटामिन टेबलेट है. इसके साइड इफ़ेक्ट बहुत कम देखने को मिलते हैं. कई मामलों में इसके दुष्प्रभाव सामान्य होते हैं मगर कई दुर्लभ मामलों में ये गंभीर भी हो सकते हैं जैसे-
- साँस लेने में समस्या
- पेट की खराबी
- उल्टी
- मतली
- दस्त
- कब्ज़
- बार बार पेशाब आना
- पेट में गैस बनना
सुप्राडिन टैबलेट का मूल्य- Supradyn Tablet Price
इस टेबलेट की एक स्ट्रिप का MRP Rs- 30/- INR है. इसमें 15 गोली होती हैं.
Disclaimer- यहां हमने आपको Supradyn Tablet Uses in Hindi बताये हैं. जिन्हे आप केवल जानकारिये के नजरिये से पढ़ें। इस लेख को डॉक्टर की सलाह के नजरिये से नहीं पढ़ें। यह केवल एक जानकारी है परामर्श नहीं। अतः इस दवाई का सेवन करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से जरूर सलाह लें. धन्यवाद!
Read More….