Rhus Tox 200 Uses in Hindi- रस टॉक्स 200 के फायदे, नुकसान और अन्य इस्तेमाल

Rhus Tox 200 Uses in Hindi

रस टॉक्स 200 एक होम्योपैथिक औषधि है जो एग्जिमा, मुंहासे, स्किन इंफेक्शन आदि के निवारण में उपयोग की जाती है. इसके अलावा भी इस दवाई के कई अन्य लाभ भी हैं जो इस लेख के जरिये आप जान सकते हैं. यदि आप भी Rhus Tox 200 Uses in Hindi जानने के लिए यहां आये हैं तो यह दी गयी जानकारी विस्तार से पढ़िए। यह दवाई इस्तेमाल के लिए एकदम सुरक्षित है इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है.

Rhus Tox 200 in Hindi | रस टॉक्स 200 की जानकारी

Rhus Tox 200 होम्योपैथिक कंपनी डॉ. रेकेवेग कंपनी का एक बेहतरीन उत्पाद है. इसके उपयोग से शरीर के कई रोगों जैसे एग्जिमा, मुंहासे, स्किन इंफेक्शन, बुखार, कमर दर्द, दिल का बढ़ना, खुजली, गठिया संबंधी विकार आदि का निवारण होता है. जिन लोगों को ये समस्याएं हैं वे डॉक्टर के सलाह लेकर Rhus Tox 200 in Hindi का सेवन कर सकते हैं. इस मेडिसन के सेवन के कुछ हफ़्तों बाद ही असर होना शुरू हो जायेगा। चूँकि यह एक होम्योपैथिक मेडिसिन है इसलिए इसका असर सामने आने में ज़्यादा समय लग सकता है.

यह भी पढ़ें=> Kali Phosphoricum 6x के फायदे, इस्तेमाल और दुष्प्रभाव

रस टॉक्स 200 मेडिसिन के मुख्य घटक | Rhus Tox 200 Ingredients

  • रस टोक्सीकोडेंड्रोन ( Rhus Toxicodendron )

रस टॉक्स 200 के उपयोग | Rhus Tox 200 Uses in Hindi

इस होम्योपैथिक मेडिसिन के उपयोग की बात करें तो इसका मुख्य उपयोग एग्जिमा, और स्किन सम्बंधित कई विकारों को दूर करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा भी इस दवाई के कई अन्य लाभ होते हैं जैसे-

  • गठिया संबंधी रोगों में
  • मुहांसे
  • स्किन सम्बंधित विकारों में
  • एग्जिमा
  • खुजली
  • कमर दर्द
  • बुखार
  • दिल का बढ़ना
  • टाइफाइड ज्वर
  • श्लैष्मिक झिल्लियों
  • ऑपरेशन के बाद होने वाले परेशानियों को दूर करने में
  • स्किन पर पानी के छोटे-छोटे दानें होने पर

रस टॉक्स 200 के लाभ | Rhus Tox 200 Benefits in Hindi

  • एक्जिमा के उपचार के लिए प्रभावी है इसके साथ ही खुजली और चकत्ते जैसी समस्याओं को ख़त्म करता है.
  • शरीर पर होने वाले दाद को हटाने में भी हेल्प करती है.
  • गठिया के कारण होने वाले दर्द के इलाज में भी सहायक है.
  • वायरल फीवर और फ्लू जैसी समस्या का भी इलाज करने में मदद करता है.
  • गले में खराश और अत्यधिक खांसी के इलाज में सहायक.
  • पेट में दर्द के साथ भारी निर्वहन के साथ लंबे समय तक मासिक धर्म के उपचार में सहायता प्रदान करता है.
  • इसका उपयोग मनोवैज्ञानिक मुद्दों जैसे अवसाद और चिंता को ठीक करने के लिए किया जाता है.
रस टॉक्स 200 के दुष्प्रभाव | Rhus Tox 200 Side Effects

ये एक होम्योपैथिक मेडिसिन है. होम्योपैथिक मेडिसिन के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं इसलिए रस टॉक्स 200 के भी कोई दुष्प्रभाव हमारे शरीर में नहीं होते हैं. फिर भी आप इस मेडिसन का खुद से यूज़ न करें। इस मेडिसिन का सेवन करने से पहले किसी अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

खुराक – Rhus Tox 200 Dosage in Hindi

इस दवाई का यूज़ और इसकी खुराक मरीज की आयु, बीमारी की हिस्ट्री और आपके शरीर की स्थिति पर निर्भर करती है. आमतौर पर डॉक्टर इस दवाई की 5-6 बूँद ताज़े पानी के एक कप में डालकर लेने की सलाह देते हैं.

सावधानियां:-

  • दवाई खरीदते समय ये सुनिश्चित करें कि मेडिसिन की एक्सपायरी डेट तो नहीं निकल गयी है.
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
  • इस मेडिसिन का उपयोग केवल पानी के साथ करें।
  • 6 साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवाई न दें.
  • बिना डॉक्टर की सलाह के यह दवाई न लें और अगर कोई साइड इफेक्ट्स नज़र आये तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Price- रस टॉक्स 200 के मूल्य की अगर बात की जाए तो इसकी बाज़ार में कीमत ₹ 144 रूपये है.

अस्वीकरण- इस जानकारी को हमने पूरी रिसर्च और जानकारी के आधार पर लिखा है. यह केवल एक जानकारी है. इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top