कंपनी का दावा- 600 बिमारियों का इलाज कर सकती है रिनेटस नोवा

यह दवा किया जाता है कि रिनेटस नोवा से 600 से ज़्यादा बिमारियों किया जा सकता है. लेकिन क्या ये सच है या फिर कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसा कहती है? इस सवाल का जवाब और Renatus Nova Uses in Hindi आज हम आपको इस लेख के जरिये बताएंगे। इस दवाई का उपयोग मधुमेह, अस्थि विकार, विषाणु संक्रमण, बुखार, नपुंसकता और अन्य कई बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है. इस औषधि से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए।

Renatus Nova Uses in Hindi

Renatus Nova in Hindi | रिनेटस नोवा क्या है?

रिनेटस नोवा एक आयुर्वेदिक उत्पाद है जिसका निर्माण जानी मानी कंपनी रिनेटस वैलनेस द्वारा किया जाता है. यह एक अमेरिकन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जो कई तरह के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बनाती है और बेचती है. कंपनी दावा करती है कि Renatus Nova लगभग 600 बिमारियों में उपयोग की जा सकती है. इस दवाई में कई प्राकृतिक औषधियों का उपयोग किया गया है जैसी की साइबेरियन जिंसिंग, मका के मूल आदि। रनेट्स नोवा शरीर का मानसिक और शारीरिक विकास करती है। इसके साथ ही यह शरीर में जरुरी विटामिन्स और मिनरल्स की पूर्ती करती है.

क्या रिनेटस नोवा 600 बिमारियों का इलाज कर सकती है?

अमेरिकन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी, रिनेटस वैलनेस यह दावा करती है कि रिनेटस नोवा ऐसी मेडिसिन है जो लगभग 600 बिमारियों के इलाज में सक्षम है. हालाँकि ये दवा केवल इसके अवयवों के आधार पर किया जाता है. मेडिकल साइंस के अनुसार ऐसी कोई मेडिसिन नही है जो इतनी सारी बिमारियों से अकेले छुटकारा दिला सके. हालाँकि कुछ मामलों में इस दवाई के चौकाने वाले फायदे सामने आये हैं जैसे अस्थि विकारों को दूर करने में ये दवाई बेहद कारगर है, इसके अलावा मधुमेह, विषाणु संक्रमण, बुखार, और नपुंसकता आदि में भी इसका रिजल्ट बहुत अच्छा है.

नोट- हम कंपनी के दावे को भी नहीं नकारते हैं. रिनेटस वैलनेस बहुत फेमस कंपनी है. हम उनके द्वारा किये गए दावे को गलत नहीं ठहराते हैं. यहां जो भी लिखा गया है, मेडिकल साइंस के आधार पर लिखा गया है.

Renatus Nova के मुख्य घटक

  • मेंगोस्टीन
  • मका रूट
  • साइबेरियन जिंसिंग
  • एल्वरबरी
  • ब्लैक करंट
  • रास्पबेरी
  • सौर चेरी
  • गनॉडर्मा लूसिडियाम
  • सिरगु

रिनेटस नोवा के लाभ | Renatus Nova Benefits in Hindi

यह एक फ़ूड सप्लीमेंट है, जिसके कई फायदे होते हैं. यह महिलाओं की समस्याओं से लेकर पुरुषों की समस्याओं तक में फायदेमंद है. कंपनी के दावे के अनुसार ये औषधि लगभग 600 बिमारियों का इलाज करने में सक्षम है. यहां हम आपको कुछ मुख्य लाभ बताएंगे जैसे- Renatus Nova Uses in Hindi

महिलाओं की समस्या के निवारण में-

रिनेटस नोवा, स्त्रियों की मासिक समस्याओं तथा हार्मोन असंतुलन से होने वाले दुष्प्रभाव को कम करता है। स्वेत प्रदत्त (लीकोरिया) को भी ठीक करने में मदद करता है।

पेन किलर-

Renatus Nova दर्द से राहत दिलाता है.। बाजार में उपलब्ध अन्य पेन किलर्स से ज्यादा प्रभावी है। हमारे शरीर में Cox Enzyme के कारण दर्द महसूस होता है जिसके दो प्रकार होते हैं- Cox 1 और Cox 2. शरीर के लिए Cox 1 आवशयक होता है. Renatus Nova सिर्फ Cox 2 को खत्म करता है। जिससे दर्द का अंत हो जाता है. मार्किट में उपलब्ध अन्य पेन किलर दोनों कॉक्स एंजाइम्स को खत्म कर देते हैं जिससे शरीर के लिए आवश्यक Cox 1 Enzyme का भी खात्मा हो जाता है जो बाद में परेशानी का सबब बनता है.

यह भी पढ़ें- Arshkuthar Ras: बवासीर से हमेशा के लिए मुक्ति !

अनिद्रा और मानसिक तनाव को समाप्त करती है-

इस दवाई के सेवन से कई तरह की मानसिक समस्याओं जैसे तनाव, अनिद्रा, डिप्रेशन, विषाद आदि में राहत मिलती है. यह शरीर को निरोगी बनाती है.

पाचन तंत्र को ठीक करती है-

Renatus Nova, शरीर की पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में भी सहायक है. यह भोजन को जल्दी और सही से प्राचीन में मदद करती है. जिससे शरीर में नई ऊर्जा का निर्माण होता है.

पुरुषों के विकारों को दूर करने में मददगार-

रिनेटस नोवा पुरुषों की यौन समस्याओं जैसे कम शुक्राणु, दीर्घ काल ना टिकना (शीघ्रपतन) आदि के इलाज में भी मदद करता है.

शरीर में विटामिन्स और पोषक तत्वों की पूर्ती करता है-

यह औषधि शरीर के लिए एक तरह से फ़ूड सप्लीमेंट के रूप में भी कार्य करती है. इसके सेवन से शरीर में आवश्यक विटामिन्स और पोषक तत्वों की पूर्ती होती है.

इसके अलावा भी इस मेडिसिन का उपयोग निम्नलिखित बिमारियों के इलाज में भी किया जा सकता है- Renatus Nova Uses in Hindi

  • एक्जीमा, मुंहासों और सोरियासिस
  • जोड़ों के दर्द
  • शरीर की अकड़न
  • माइग्रेन और हाई ब्लडप्रेशर
  • दस्त और कब्ज
  • बाल झड़ना, बालो की अन्य समस्या
  • सांस के रोग , माइग्रेन
  • इत्यादि में भी renatus Nova beneficial है।

Renatus Nova और कौनसी बीमारियों में फायदेमंद है?

  • दमा
  • मधुमेह
  • वायरल बुखार
  • खसरा
  • बदहज़मी
  • गठिया
  • पीला बुखार
  • फाइलेरिया
  • अपच
  • घुटनों का दर्द
  • कुष्ठरोग
  • अग्नाशयशोथ
  • जापानी इन्सेफेलाइटिस
  • माइग्रेन
  • निमोनिया
  • एनोरेक्सिया
  • दर्द
  • अनिद्रा
  • हर्निया
  • स्पोंडिलोसिस
  • लीवर कैंसर
  • कमर दर्द

रिनेटस नोवा के दुष्प्रभाव | Side Effects

यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है. इसमें प्राकृतिक जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया है. अतः इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. हालाँकि इस दवाई का उपयोग करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेना जरुरी है.

इस औषधि से कुछ सामान्य साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं जो दो चार दिन बाद अपने आप समाप्त हो जाते हैं- यदि ये दुष्प्रभाव ज़्यादा दिन तक रहें तो डॉक्टर से सलाह लें.

  • कब्ज़
  • त्वचा की जलन
  • अपचन
  • अनियंत्रित मल त्याग
  • खुजली
  • पेट के अन्य समस्या
Renatus Nova का कैसे सेवन करे?

सामान्य व्यस्क व्यक्ति इस दवाई के 1-3 कैप्सूल सुबह या शाम गुनगुने पाने के साथ सेवन कर सकता है.
इस दवाई के सेवन के पश्चात एक घंटे तक कुछ न खाएं।
दिनभर पानी ज़्यादा पिएं।

मूल्य | Renatus Nova Price

इस दवा की 120 कैप्सूल की एक बोतल का MRP Rs.- 1799/- रूपये है. इस दवा को बेस्ट रेट में खरीदने के लिए Amazon से खरीद सकते हैं. Amazon पर इसका मूल्य Rs.- 601/- रूपये है.

सावधानियां-
  • इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है.
  • लिवर या किडनी के रोगी इस दवाई का सेवन करने से बचें या डॉक्टर की सलाह अनुसार लें.
  • डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा से ज़्यादा का सेवन न करें।
  • दवाई के सेवन के दौरान दिनभर ज़्यादा से ज़्यादा पानी पिएं।
  • किसी भी प्रकार का गंभीर साइड इफ़ेक्ट होने पर दवाई का सेवन बंद कर दें और डॉक्टर से संपर्क करें।
  • दवाई का सेवन केवल गुनगुने पानी के साथ करें।

Disclaimer- इस लेख में Renatus Nova Uses in Hindi बताये गए हैं. जो केवल आपकी जानकारी के लिए लिखे गए हैं. हमने ये पूरी कोशिश की है कि जो जानकारी लिखी गयी है उसमें कोई त्रुटि न रहे. इस लेख को केवल जानकारी के लिए पढ़ें। यह किसी प्रकार की डॉक्टर एडवाइस/ सलाह नहीं है. अतः यदि आप इसका उपयोग करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर की सलाह लें. धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top