डॉ रेकवेग r25 होम्योपैथिक मेडिसिन का मुख्य उपयोग प्रोस्टेटाइटिस नामक विकार को दूर करने के में किया जाता है. प्रोस्टेटाइटिस (प्रोस्टेट ग्रंथि की सूजन) के कारण पेशाब में खून आना, पेशाब में जलन, मूत्र विसर्जन करते समय दर्द और बदबूदार पेशाब आना आदि समस्याएं हो सकती हैं. R25 Homeopathic Medicine Uses in Hindi के द्वारा आप प्रोस्टेटाइटिस जैसी समस्या से लड़ सकते हैं और इससे छुटकारा पा सकते हैं. इसके अलावा यह दवाई किडनी सम्बन्धी कई विकारों को दूर करने में भी उपयोगी है. इस लेख में r25 होम्योपैथिक दवाई से जुडी सटीक व सही जानकारी विस्तार से बताई गयी है.
R25 Homeopathic Medicine in Hindi | डॉ रेकवेग R25 होम्योपैथिक मेडिसिन
R25, डॉक्टर रेकवेग कंपनी का एक ख़ास प्रोडक्ट है. डॉ रेकवेग, जर्मनी की कंपनी है जो होम्योपैथिक दवाएं बनाने के लिए प्रसिद्द है और R25 दवाई भारत में निर्यात करती है. इस कंपनी की होम्योपैथिक दवाइयां काफी कारगर होती हैं. R25 Homeopathic Medicine का उपयोग तीव्र और पुरानी प्रोस्टेटाइटिस के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा R25 मेडिसिन के अन्य उपयोग भी हैं जैसे- किडनी की समस्याओं की रोकथाम करती है, प्रोस्टेट ग्रंथि को बढ़ने से रोकती है, प्रोस्टेट ग्रंथि की सूजन को कम करती है, और प्रोस्टेटाइटिस आदि. यहाँ R25 होम्योपैथिक मेडिसिन के उपयोग, फायदे, दुष्प्रभाव, इस्तेमाल के तरीके, मूल्य आदि जानकारी बताई गयी है. आप इस दवाई का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें और यहां दी गयी जानकारी भी आपके काम आ सकती है.
यह भी पढ़ें- r71 Homeopathic Medicine- साइटिका (मांसपेशियों का दर्द) के इलाज के
R25 होम्योपैथिक मेडिसिन के मुख्य घटक | R25 Medicine Ingredients in Hindi
- Chimaphila umbellata
- Conium
- Ferrum picrin
- Pareira brava
- Populus trem
- Pulsatilla
- Sabal serrul
प्रोस्टेटाइटिस क्या है?
Prostatitis, प्रोस्टेट ग्रंथि की सूजन को कहा जाता है। यह एक दर्दनाक स्थिति है. यह समस्या पुरुषों में होती है जो सभी उम्र के पुरुषों को प्रभावित कर सकती है। प्रोस्टेटाइटिस अक्सर बैक्टीरियल संक्रमण के कारण होता है। R25 Homeopathic Medicine Uses in Hindi
प्रोस्टेटाइटिस के लक्षण-
- पेशाब करते समय दर्द या जलन
- पेशाब करने की तीव्र, बार-बार इच्छा
- ठंड लगना और तेज बुखार
- पीठ के निचले हिस्से में दर्द
- पेट, कमर या अंडकोश के पीछे दर्द
- गुदा दबाव या दर्द
R25 होम्योपैथिक मेडिसिन के उपयोग /फायदे | R25 Uses & Benefits
- प्रोस्टेट ग्रंथि की सूजन को कम करने में कामयाब है.
- प्रोस्टेट ग्रंथि को बढ़ने से रोकने में इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है
- प्रोस्टेटाइटिस की समस्या को ख़त्म करती है.
Side Effects- Not Side Effects
r25 होम्योपैथिक मेडिसिन की खुराक | Dose
सामान्य खुराक- आधे कप पानी में 10 से 15 बूँद दिन में 4 से 6 बार ले सकते हैं। जब आराम दिखने लगे तो खुराक को कम करके दिन में 3 बार 10 बूँद।
पूरी तरह से आराम पाने के लिए इस दवा का सेवन 3 महीने तक लगातार करें।
नोट- r25 का सेवन करने से पहले किसी अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. खुद से इसका इस्तेमाल करने से बचें। ऊपर बताई गयी खुराक आपके ज्ञानवर्धन के लिए है. सही खुराक जानने के लिए डॉक्टर से मशवरा लेना जरूरी है.
Price- r25 होम्योपैथिक मेडिसिन की 22 ml की बोतल का मूल्य ₹233/- रूपये है.
Disclaimer- यह सिर्फ़ एक जानकारी है. इसका मकसद किसी तरह की मेडिकल सलाह या जांच का सुझाव देना नहीं है.