बवासीर के इलाज के लिए बेहद फायदेमंद है डॉ रेकवेग की होम्योपैथिक मेडिसिन R13, जानिये इसके फायदे और अन्य जानकारी

जिन लोगों को पाइल्स यानि बवासीर की बीमारी होती है, उनके लिए r13 Homeopathic Medicine काफी फायदेमंद होती है. बवासीर के मरीज डॉक्टर रेकवेग की इस होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग करके फायदा उठा सकते हैं. इस दवाई का उपयोग कई अन्य समस्याओं में भी किया जा सकता है. यहां आप r13 Homeopathic Medicine Uses in Hindi विस्तार से जान सकते हैं. इस मेडिसिन का पूरा नाम Dr. Reckeweg R13 Hemorrhoids drops है और इसका मूल्य लगभग 230 रूपये के आसपास है.

r13 Homeopathic Medicine Uses in Hindi

r13 Homeopathic Medicine in Hindi | R13 होम्योपैथिक दवाई की जानकारी

r13 होम्योपैथिक मेडिसिन जर्मनी से आयात की जाती है. इसमें अल्कोहल की लगभग 44% मात्रा होती है. इसके अलावा Nux Vomica + Sulphur + Aesculus hippocastanum + Collinsonia Canadensis + Graphites + Hamamelis Virginica + Kali Carbonicum + Lycopodium Clavatum + Acidum Nitricum + Paeonia Officinalis नामक कई प्रकार की सामग्री मौजूद होती है जो इस दवा को ज़्यादा प्रभावी बनाती है। यहां r13 होम्योपैथिक मेडिसिन के फायदे, इस्तेमाल के तरीके, उपयोग, मूल्य, साइड इफ़ेक्ट आदि जानकारी दी गयी है.

क्या है बवासीर? What is Piles?

बवासीर एक प्रकार मस्से होते हैं जो मलद्वार के आसपास या अंदर हो सकते हैं. इनमें असहनीय दर्द,, जलन, खुजली और रक्त प्रवाह होता है. मल त्यागते समय गुदा से खून आना और असहनीय पीड़ा होना इसके लक्षण हैं.

बवासीर होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि लम्बे समय कब्ज , डायरिया, भारी वजन उठाना , गर्भावस्था, तनाव इत्यादि। उम्र बढ़ने के साथ भी बवासीर होने लगती है.
खाने में फाइबर की कमी होने से पाइल्स का खतरा होने लगता है.
बवासीर के इलाज के लिए आप का R13 ड्रॉप्स का सेवन कर सकते हैं और बवासीर की चुभन से निजात पाने के लिए आप कोई अच्छी हार्मोहाइट क्रीम भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- R41 होम्योपैथिक मेडिसिन के फायदे, इस्तेमाल और दुष्प्रभाव

डॉ रैकवैग R13 मेडिसिन के फायदे। Dr Reckeweg R13 Benefits in Hindi

यह दवाई मुख्य रूप से बवासीर के इलाज के लिए है. यह ड्रॉप्स के रूप में उपलब्ध है और पाइल्स के उपचार में उपयोग की जाती है. इसके अलावा मलद्वार में खुजली, या अन्य कोई परशानी होती है उसके इलाज में भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
पीठ दर्द, पेट-फूलना, कठोर मल, मलद्वार के मस्सों में जलन, मलद्वार संबंधी एग्जिमा, अत्यंत रक्त प्रवाह आदि से राहत पाने के लिए भी इस मेडिसिन का सेवन किया जा सकता है.

दुष्प्रभाव- यह दवाई होम्योपैथिक है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है. यदि आपको इसके सेवन से कोई दुष्प्रभाव नज़र आता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

खुराक | r13 Homeopathic Medicine Dose

r13 की कितनी डोज़ लेनी है इसके लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श लें. आमतौर पर इस दवाई की 10 से 15 बूँद एक कप पानी में डालकर दिन में दो बार लेने की सलाह दी जाती है.

सावधानियां-

  • यदि आपको पाइल्स की समस्या है तो पेट में कब्ज़ न होने दें. इससे यह समस्या और बढ़ सकती है.
  • अगर आपको समस्या ज़्यादा है तो गर्म पानी से सिकाई करें।
  • इस दवाई का उपयोग लगातार कम से कम 3 महीने तक करें।
  • ध्यान रखें, एक भी टाइम की खुराक न छूटे। अगर गलती से छूट भी जाती है तो अगले दिन से जारी रखें।
  • एक्सपायर दवाई का सेवन न करें।
  • यदि आप किसी भी तरह का नशा करते हैं तो इस दवाई का सेवन न करें।
  • R13 मेडिसिन का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के न करें।

डिस्क्लेमर- यहां दी गयी जानकारी केवल आपकी ज्ञान वृद्धि के लिए है. यदि आप r13 Homeopathic Medicine Uses in Hindi करना चाहते हैं तो पहले किसी डॉक्टर की सलाह लें. यह केवल जानकारी है, डॉक्टर की सलाह नहीं है. धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top