
हिमालय प्लेटेंजा टेबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है यह खास तरह के कई जड़ी बूटियों से तैयार की जाती है. Platenza Tablet Uses in Hindi से डेंगू, और मलेरिया जैसे घातक बुखार के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है. इस टेबलेट के सेवन से शरीर में प्लेटलेट्स काउंट बढ़ता है जिससे डेंगू का असर कम होता है.
Himalaya Platenza Tablet in Hindi- प्लेटेंजा टेबलेट की जानकारी
आज के ज़माने में बुखार होने पर शरीर में प्लेटलेट्स काउंट बहुत गिर जाते हैं. कई बार तो प्लेटलेट्स काउंट की संख्या कम होने या न बढ़ने से मरीज की मृत्यु तक हो जाती है. प्लेटलेट्स काउंट्स बढ़ाने के लिए डॉक्टर कई तरह की एलोपैथिक दवाइयां लगाते हैं जो बाद में अपने साइड इफेक्ट्स दिखाती है. Himalaya Platenza एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है जिसके इस्तेमाल से शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ती है और शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता है.
जैसा कि आप जान चुके हैं कि Himalaya Platenza Tablet in Hindi एक आयुर्वेदिक दवा है. यह मारीच, पपीता और गुडुची के मिश्रण से तैयार की जाती है. इस टेबलेट के सेवन से शरीर का इम्म्यून सिस्टम मजबूत होता है और साथ ही डेंगू और मलेरिया बुखार के कारण शरीर में होने वाली प्लेटलेट्स की संख्या की कमी को भी पूरा करता है.
यह भी पढ़ें- गुर्दे की पथरी के लिए सिस्टोन टेबलेट पूरी जानकारी
प्लेटेंजा टेबलेट की सामग्री–
- गुडुची
- मारीच
- पपीता
हिमालया प्लेटेंजा के उपयोग- Platenza Tablet Uses in Hindi
यह टेबलेट मुख्य रूप से शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या में इज़ाफ़ा करने के काम आती है; इसके अलावा यह दवाई निम्नलिखित बुखारों में भी फायदा देती है.
- मलेरिया
- डेंगू
- तेज बुखार
प्लेटेंजा टेबलेट के फायदे- Himalaya Platenza Tablet Benefits in Hindi
- यह टेबलेट अपने प्राकृतिक घटकों के कारण कई गुण समाये हुए है. इसके कई फायदे होते हैं जैसे-
- इस टेबलेट में पापीती के पत्तों का मिश्रण होता है जो खून के अंदर प्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ाने में काफी मददगार होते हैं.
- पपीते के पत्तों में ज्वर-रोधी गुण पाए जाते हैं. इसलिए इस टेबलेट का इस्तेमाल तेज़ बुखार, मलेरिया और डेंगू जैसे खतरनाक बुखार के निवारण में भी किया जाता है.
- ये टेबलेट लीवर के लिए भी फायदेमंद होती है. लीवर के लिए ये शक्तिशाली क्लींजिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है, जिससे लीवर से जुडी कई बीमारियों में आराम मिलता है.
- यह थ्रोम्बोसाइटोपेनिया को उल्टा करने में मदद कर सकता है।
खुराक- Dose
यदि इस टेबलेट की खुराक की बात की जाए तो सबसे पहले आप ये जान लें कि इस दवाई के कोई दुष्प्रभाव आज तक सामने नहीं आये हैं. यदि आप इस मेडिसिन का सेवन करना चाहते हैं तो पहले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
आमतौर पर वयस्कों को इस दवाई की एक गोली को दिन में एक बार खाने की सलाह दी जाती है। यदि आपकी हालत ज़्यादा खराब है तो आप दिन में दो बार भी इस गोली का सेवन कर सकते हैं. (एक बार में एक गोली).
Side Effects- No Side Effect of this Medicine.
सावधानियां-
- दवाई खरीदते समय यह सुनिश्चित कर लें कि मेडिसिन एक्सपायर तो नहीं है.
- 6 साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवाई बिलकुल न दें.
- यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान कराती हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवाई का सेवन न करें।
- बिमारी में ही इस दवा का सेवन करें, स्वस्थ हालत में यह दवाई नुक्सान दे सकती है.
मूल्य (Price)- हिमालया प्लेटेंजा टेबलेट की 20 गोली का मूल्य ₹ 120 रूपये है.
Disclaimer- इस पोस्ट के जरिये हमने आपको Platenza Tablet Uses in Hindi के बारे में जानकारी दी है. इस जानकारी को हमने पूरी रिसर्च और जानकारी के आधार पर लिखा है. हालाँकि, इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद!