Paracetamol Tablet Uses in Hindi- पेरासिटामोल के उपयोग, दुष्प्रभाव और अन्य जानकारी

पैरासिटामोल एक बहुत ही प्रचलित टेबलेट है जिसका उपयोग कई रोगों के इलाज में किया जाता है. Paracetamol Tablet Uses in Hindi इस टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से दर्द निवारक के रूप में और बुखार के निवारण में किया जाता है. इसके अलावा डॉक्टर की सलाह के अनुसार आप पैरासिटामोल टेबलेट का उपयोग मसल्स दर्द, सिर दर्द, दांत दर्द, मोच, और किसी भी किस्म के बुखार के इलाज के लिए भी कर सकते हैं.

Paracetamol Tablet Uses in Hindi

Paracetamol Tablet in Hindi | पेरासिटामोल टेबलेट की पूरी जानकारी

पैरासिटामोल एक एनाल्जेसिक और ज्वरनाशक टेबलेट है. यह शरीर में दर्द और बुखार से राहत पाने की एक अस्थायी दवा है. आमतौर पर ज़्यादातर लोग बुखार होने पर सबसे पहले पैरासिटामोल (Paracetamol Tablet in Hindi) का ही यूज़ करते हैं. यह बुखार और दर्द से तुरंत राहत देने में कारगर है. यह दर्द और बुखार का कारण बनने वाले हानिकारक बैक्टीरिया का नाश करता है. कोविड 19 के समय भारत व अन्य कई देशों में वैक्सीनेशन के बाद होने वाले शरीर में दर्द व बुखार के निवारण के लिए भी पैरासिटामोल टेबलेट लेने की सलाह दी गयी थी.

पैरासिटामोल क्या है? What is Paracetamol?

पेरासिटामोल, एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) के जैसी दवा है अंतर्राष्ट्रीय गैर-मालिकाना नाम (International Nonproprietary Names) जेनेरिक नाम प्रणाली का उपयोग करके सौंपा गया है। पेरासिटामोल यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत जैसे स्थानों में दवा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक बहुत ही जाना माना नाम है। एसिटामिनोफेन यूनाइटेड स्टेट्स एडॉप्टेड नेम्स (United States Adopted Name) सिस्टम का उपयोग करके असाइन किया गया सामान्य नाम है। एसिटामिनोफेन अमेरिका, कनाडा और जापान जैसे देशों में इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है। एसिटामिनोफेन और पैरासिटामोल दोनों एक ही दवाई है मगर विभिन्न देशों में उपयोग होने की वजह से इसे दो नामों में बेचा जाता है.

ये भी पढ़ें- हिमालया प्लेटेंजा के फायदे, नुकसान और अन्य जानकारी

पैरासिटामोल के अन्य नाम: Other Names of Paracetamol Tablet

  • अल्वेडॉन (Alvedon Tablet)
  • कैलपोल (Calpol Tablet)
  • डिस्प्रॉल (Disprol Tablet)
  • हेडेक्स (Hedex Tablet)
  • मंडनॉल (Mandanol Tablet)
  • मेडिनोल (Medinol Tablet)
  • पैनाडोल (Pendol Tablet)

पैरासिटामोल के विभिन्न रूप;

पेरासिटामोल कई रूपों में उपलब्ध है जैसे-

  • कैप्सूल,
  • गोलियां,
  • सिरप (आमतौर पर बच्चों को दिया जाता है),
  • घुलनशील गोलियां (गोलियों को पानी में घोलकर पेय के रूप में सेवन किया जाता है)
  • इंजेक्शन के रूप में आदि

पेरासिटामोल के उपयोग- Paracetamol Tablet Uses in Hindi

  • दर्द।
  • बुखार।
  • सिरदर्द।
  • माइग्रेन। 
  • सामान्य जुकाम। 
  • पोस्टऑपरेटिव दर्द (सर्जरी या ऑपरेशन के बाद दर्द)
  • टीकाकरण के बाद बुखार। 
  • मासिक धर्म दर्द।
  • दांत दर्द।
  • पीठ के निचले हिस्से में दर्द।
  • सर्दी या फ्लू के कारण दर्द। 
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस (एक संयुक्त विकार जो उम्र बढ़ने के कारण होता है, और एक जोड़ पर टूट-फूट)
पेरासिटामोल के दुष्प्रभाव- Paracetamol Side Effects in Hindi

पैरासिटामोल के निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं;

  • मतली। 
  • उल्टी करना। 
  • पसीना आना। 
  • भूख में कमी। 
  • पसीना आना। 
  • पेट दर्द। 
  • थकान। 
  • गहरा मूत्र। 
  • त्वचा और आंखों का पीला पड़ना। 
  • एलर्जी की प्रतिक्रिया, जिससे सूजन और दाने हो सकते हैं।
  • कम रक्त दबाव।
  • तेजी से दिल धड़कना।
  • फ्लशिंग।
  • रक्त विकार, जैसे ल्यूकोपेनिया (श्वेत रक्त कोशिकाओं की कम संख्या) और थ्रोम्बोसाइटोपेनिया (रक्त प्लेटलेट्स की कम संख्या)
  • यकृत को होने वाले नुकसान।
  • गुर्दे खराब।
  • ओवरडोज घातक हो सकता है (गंभीर मामलों में)
पैरासिटामोल की खुराक- Paracetamol Dose in Hindi
  • 6 साल से कम के उम्र के बच्चों को पेरासिटामोल की गोली न दें, इसके लिए एक ओरल सस्पेंशन होता है, जो बच्चों को दिया जाता है.
  • वयस्कों के लिए 4 से 6 घंटे में एक गोली (500/650 mg) लेने से कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। लेकिन 24 घंटों में 4 ग्राम (प्रत्येक 500 मिलीग्राम की आठ गोलियां) से अधिक नहीं होती है।
  • 6 से 16 वर्ष की उम्र के बच्चों को बच्चे की उम्र और वजन के आधार पर पेरासिटामोल की कम खुराक दी जाती है.
More Related Searches of Paracetamol

Dolo 650mg Uses in Hindi

Paracetamol 500 mg Uses in Hindi

अस्वीकरण- हमने यह सुनिश्चित करने का भरपूर प्रयास किया है कि यहां दी गयी जानकारी पूरी तरह से सही और सटीक है. इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. इस जानकारी को पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top