Ovral G Tablet- ओवरैल जी टैबलेट के उपयोग, फायदे, दुष्प्रभाव व अन्य जानकारी

ओवरैल जी एक गर्भनिरोधक टैबलेट है जो तीन साल तक गर्भ को रोकने के लिए निर्मित की गयी है. यह टैबलेट मेनोपॉज़ के अल्पकालिक रूपांतरों को रोकने में सक्षम है. यदि आप इस टैबलेट का उपयोग असुरक्षित यौन संबंध, आवर्तक गर्भपात, शिथिल गर्भाशय रक्तस्राव, मेनोपॉज़ के इलाज में लाभदायक है. Ovral G Tablet Uses in Hindi करने से पहले इस दवाई साथ संलग्न दिशा निर्देश पढ़ें या किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें. इस लेख में इस मेडिसिन से जुडी सभी जानकारियां दी गयी हैं, मगर ध्यान रहे इन्हे केवल जानकारी के लिए पढ़ें यह किसी डॉक्टर की सलाह नहीं है.

Ovral G Tablet Uses in Hindi

Ovral G Tablet in Hindi | ओवरैल जी टैबलेट की जानकारी

ओवरैल जी टैबलेट, फाइज़र इंडिया कंपनी का एक प्रमुख प्रॉडक्ट है. यह एक अमेरिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है. इस टैबलेट का निर्माण असुरक्षित यौन सम्बन्धी के साइड इफेक्ट्स और अनचाहे गर्भ को ठहरने से रोकने के लिए किया जाता है. यह केवल महिलाओं के लिए है. यदि आप Ovral G Tablet in Hindi का सेवन करती हैं तो आप अनचाहे गर्भ से बच सकती हैं. इसके अलावा यह अनियमित मासिक धर्म के के इलाज में भी उपयोग की जाती है. ओवरैल जी टैबलेट अंडे के फर्टिलाइजेशन और रिलीज को रोकने में मदद करती है.

यह भी पढ़ें- B-Gap गर्भनिरोधक गोली, जानकारी, फायदे और नुकसान

ओवरैल जी टैबलेट के मुख्य घटक | Ovral G Tablet Ingredients

लेवोनोर्गेस्ट्रेल (0.5 मिलीग्राम)– यह महिलाओं के गर्भाशय में अण्डों के प्रजनन को रोकने का कार्य करती है. यह एक हार्मोनल दवा है जो दवा वर्ग प्रोजेस्टिन / प्रोजेस्टोजन से संबंधित है. यह दवाई अंडे के फर्टिलाइजेशन और रिलीज को रोकने में मदद करती है जिससे अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिलता है.

एथिनिलेस्ट्राडिओल (0.05 मिलीग्राम)- एक महिला हार्मोन (एस्ट्रोजन) है जो महिलाओं के मासिक धर्म विकारों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है. यह एक प्रभावी एस्ट्रोजन है.

ओवरैल जी टैबलेट के उपयोग/फायदे | Ovral G Tablet Benefits in Hindi

यह टैबलेट मुख्य रूप से अनचाहे गर्भ से बचने के लिए इस्तेमाल की जाती है. Ovral G Tablet Uses in Hindi का उपयोग केवल महिलाएं कर सकती है. इस टैबलेट के कई अन्य लाभ भी हैं जो निम्नलिखित हैं-

  • अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए.
  • माहवारी के दर्द को कम करने में.
  • डिम्बग्रंथि अल्सर कम करें
  • मुँहासे
  • विलंबित यौवन
  • हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी

नोट- इस दवाई का सेवन खुद से न करें। यदि आप इसका उपयोग करना चाहती हैं तो किसी अच्छे स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें. खुद से इसका सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है.

अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं चॉइस टैबलेट

ओवरैल जी टैबलेट के साइड इफेक्ट्स | Ovral G Tablet Side Effects in Hindi

यह मेडिसिन फायदों के साथ साथ कुछ साइड इफेक्ट्स भी कर सकती है. इसलिए आप इसके साइड इफ़ेक्ट जरूर जान लें जो निम्नलिखित हैं-

  • जी मिचलाना
  • पेट फूलना
  • खून का जमना
  • सिर चकराना
  • सरदर्द
  • स्तन के दूध का स्राव
  • स्तन कोमलता
  • यौन रोग
  • उच्च रक्तचाप
  • वजन बढ़ना
  • मासिक धर्म का रक्तस्राव कम होना
  • अनियमित मासिक स्राव
  • शुगर बढ़ना

खुराक | Ovral G Dose in Hindi

ओवरैल जी टैबलेट केवल मौखिक रूप से ली जाने वाली दवाई है. इसे चबाकर या भिगोकर न खाएं। इसकी सही खुराक के लिए किसी अच्छे स्त्री विशेषज्ञ से परामर्श लें. यदि आप इस दवाई का उपयोग करना चाहती हैं तो जब आपका मासिक धर्म ख़त्म हो उस दिन से 19 दिनों की अवधि के लिए प्रति दिन एक टैबलेट ले सकती हैं.

Price- इस टैबलेट की 20 गोलियों की एक स्ट्रिप का मूल्य MRP ₹234.90 रूपये है. कीमत जगह और समय के अनुसार बदल सकती है.

डिस्क्लेमर- यह केवल जानकारी है, इसे डॉक्टर परामर्श के तौर पर न लें, धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top