Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi- न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के फायदे, नुकसान, मूल्य, खुराक व अन्य जानकारी

Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट विटामिन्स से भरपूर मेडिसिन है. इसमें विटामिन बी और इसके डेरिवेटिव सम्मिलित होते हैं. इसका मुख्य उपयोग विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है. अगर आप Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi जानना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं. यह टैबलेट आपकी शारीरिक ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है और शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूती देता है. यह दवाई आप किसी डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Neurobion Forte Tablet in Hindi | न्यूरोबियन फोर्ट की जानकारी

इस टेबलेट को शक्ति वर्धक टेबलेट के रूप में भी जाना जाता है. जो लोग शारीरिक कमजोरी से पीड़ित हैं वें इसका उपयोग कर सकते हैं. इसमें विटामिन बी काम्प्लेक्स भरपूर मात्रा में उपलब्ध है. अगर आप भी इस टेबलेट का सेवन करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले आपको Neurobion Forte Tablet in Hindi से जुडी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। इस पोस्ट के जरिए हम आपको न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का उपयोग, फायदे, कीमत, साइड इफेक्ट आदि बातों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

यह भी पढ़ें- A to Z Multivitamin Tablet Uses in Hindi

न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट के घटक | Neurobion Forte Tablet Ingredients

  • विटामिन बी1 (थायमिन), 10 मिलीग्राम
  • विटामिन बी2 (राइबोफ्लेविन), 10 मिलीग्राम
  • विटामिन बी3 (निकोटिनामाइड), 45 मिलीग्राम
  • विटामिन बी5 (कैल्शियम पेंटोथेनेट), 50 मिलीग्राम
  • विटामिन बी6 (पायरीडॉक्सिन), 3 मिलीग्राम
  • विटामिन बी12 (कोबालिन), 15 माइक्रोग्राम

न्यूरोबियन फोर्ट के उपयोग | Neurobion Forte Tablet Uses

Neurobion Forte Tablet एक शक्तिवर्धक टेबलेट के रूप में उपयोग किया जाता है. इसका मुख्य उपयोग विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा भी इसके कई अन्य फायदे होते हैं जैसे-

  • प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है ऊर्जा के स्तर में वृद्धि करता है.
  • किसी सर्जरी, गर्भावस्था, स्तनपान या पोषक तत्वों की कमी के कारण होने वाली कमजोरी को दूर करता है. इस दौरान विटामिन्स की कमी हो जाती है जिन्हे पूरा करने में ये टैबलट मदद करता है.
  • यह हड्डियों, जोड़ों और उपास्थि के समग्र स्वास्थ्य में मदद करता है, जिससे यह गठिया के उपचार में उपयोगी होता है।
  • यह प्रभावी रूप से मुंह के छालों से राहत दिलाता है।
  • न्यूरोपैथिक दर्द को कम करने में सहायक।
  • यह अवसाद के प्रभाव को कम करने में सहायता करता है।
  • शरीर में सभी आवश्यक पोषक तत्वों के स्तर को बनाये रखने में मदद करता है.
न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट के फायदे | Neurobion Forte Tablet Benefits in Hindi

यह एक मल्टीविटामिन टेबलेट है जो शरीर के कई विकारों को दूर करने में मदद करती है. यह विटामिन बी की कमी को पूरा करने के साथ साथ शरीर के कई अन्य रोगों को दूर करने में भी मदद करता है जैसे-

  • शरीर की मांसपेशियों में होने वाले दर्द को दूर करके बदन दर्द में राहत देता है.
  • तंत्रिका तंत्र की खराबी को दूर करके इसे दुरुस्त बनता है जिससे शरीर की तंदरुस्ती बनी रहती है.
  • स्किन से सम्बंधित कुछ समस्याओं के इलाज के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है.
  • जोड़ों में दर्द की समस्या में भी फायदा पहुंचाती है.
  • शरीर की कमजोरी को दूर करने में यह टेबलेट बहुत फायदेमंद होती है.
  • शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने में भी यह टेबलेट काफी फायदेमंद होता है.
  • शरीर में विटामिन्स की कमी को पूरा करने में हेल्प करता है.

यह भी पढ़ें- मैक्सीरिच गोल्ड कैप्सूल के फायदे, दुष्प्रभाव, व अन्य जानकारी

न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट के नुकसान | Side Effects

इस टेबलेट के सेवन से कुछ सामान्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं जो ज़्यादा दिन तक नहीं रहते और अपने आप ही ख़तम हो जाते हैं. यदि आपको इस टेबलेट के सेवन से ज़्यादा साइड इफ़ेक्ट नज़र आते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

  • दस्त होना
  • अत्यधिक पेशाब आना
  • नस की क्षति
  • शरीर की गतिविधियों पर नियंत्रण खो देना

खुराक | Dose

यह टेबलेट 12 साल से ऊपर की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. इस टेबलेट का सेवन करने से पूर्व किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
सामान्य तौर पर एक व्यक्ति इस टेबलेट की एक गोली दिन में एक बार ले सकता है.

Neurobion Forte Price- इस टेबलेट की 30 गोली की एक स्ट्रिप का मूल्य ₹32.30/- है. इसे आप किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं.

सावधानियां-

  • प्रेग्नेंट महिला इस्तेमाल न करें या फिर यूज़ करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • 12 साल से कम उम्र के बच्चे इस दवा का सेवन न करें।
  • जो महलियें स्तनपान करा रही हैं इस दवा का सेवन करने से बचें।
  • डायबिटीज के रोगी इस टेबलेट का सेवन कभी न करें।
  • जिन्हें पेप्टिक अल्सर है उन्हें भी इसे नहीं लेना चाहिए।
  • स्किन एलर्जी वाले लोग भी इस दवाई का सेवन न करें।
  • जिन्हे किडनी या लीवर की प्रॉब्लम है वे भी इस दवाई का सेवन न करें।

अस्वीकरण- अगर आप यहां बताये गए Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi से संतुष्ट हैं तो कमेंट के जरिये हमें जरूर बताएं। इसके अलावा यदि आपको इस मेडिसिन के इस्तेमाल से कोई भी दुष्प्रभाव होता है तो इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है. ये केवल एक जानकारी है सलाह नहीं है. इसके लिए आप किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें या फिर अपने रिस्क पर आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं. इस जानकारी को पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Thank You!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top