Liv 52 Syrup Uses in Hindi- लिव 52 के फायदे, नुकसान, दुष्प्रभाव और अन्य जानकारी

liv 52 syrup uses in hindi

बदलते खानपान और गलत जीवनशैली के कारण आज कल पेट की समस्याएं आम बात हो गयी हैं. पेट खराब होने से सबसे ज़्यादा हमारा लीवर प्रभावित होता है. लिवर की समस्या होने से हमारा पूरा शरीर तेजी से प्रभावित होता है. अगर आप भी लिवर की समस्या से जूझ रहे हैं तो Liv 52 Syrup आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. हिमालया कंपनी का यह प्रोडक्ट लिवर की सभी बिमारियों के इलाज में काम आता है. अगर आप भी इस सिरप का सेवन करना चाहते तो पहले किसी अच्छे डॉक्टर से कंसल्ट करें और Liv 52 Syrup Uses in Hindi जरूर पढ़ें। इससे आप इस सिरप के बारे में सभी जानकारी जैसे, फायदे, दुष्प्रभाव, मूल्य, उपयोग और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Liv 52 Syrup in Hindi | लिवर 52 की सभी जानकारी

लिव 52 सिरप, हिमालया कंपनी का एक काफी पॉपुलर टॉनिक है. यह लिवर की कई समस्याओं का निवारण करके भूख बढ़ाता है. इसके अलावा यह सिरप पीलिया, हेपेटाइटिस, फैटी लीवर और पाचन आदि समस्याओं को दूर करने में भी मदद करता है. यह दवाई सिरप और टेबलेट के रूप में उपलब्ध है. इसे आप किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं. यह पूर्णतः आयुर्वेदिक है इसलिए इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नही है.

Liv 52 Syrup Ingredients | लिव 52 सिरप के मुख्य घटक

  • हिमसरा
  • कसानी
  • काकामाची
  • अर्जुन
  • कासमर्द
  • झावुका
  • बिरंजसीफा
  • भृगराज
  • भुई आमला
  • पुनर्नवा
  • गुडुची
  • दरुहरिद्रा
  • अमलकी
  • चित्रक
  • हरितकी
  • विडंग

लिव 52 सिरप के फायदे। Liv 52 Syrup Benefits in Hindi

भूख बढ़ाने में सहायक- भूख न लगना एक बड़ी परेशानी होती है जो लीवर की खराबी के कारण उत्पन्न होती है. लिव 52 भूख बढ़ाने के लिए बेहद फायदेमंद टॉनिक है. यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और भोजन को सही से पचने में मदद करता है. इससे भोजन सही से और जल्दी पच जाता है और भूख बढ़ जाती है.

पीलिया के लिए फायदेमंद- पीलिया रोग के उपचार में भी लिव 52 सिरप कामयाब है. यह सिरप, पीलिया रोग के कारक (बिलीरुबिन) को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है.

फैटी लिवर के लिए फायदेमंद-अधिक शराब के सेवन, ज़्यादा वसा वाले भोजन का इस्तेमाल, अधिक मीठा खाने या फिर फिर किसी गंभीर बिमारी के कारण फैटी लिवर की समस्या पैदा होती है. लिव 52 सिरप फैटी लिवर के लिए फायदेमंद होती है.

यह भी पढ़ें- Amlycure DS Syrup- लीवर की हर समस्या का इलाज

हेपेटाइटिस के लिए- हेपेटाइटिस के दौरान लिवर में सूजन और पेट में जलन और दर्द , उल्टी, और बुखार जैसी समस्या पैदा हो जाती है. और लिवर भोजन को पचाने और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में असमर्थ हो जाता है. यह हेपेटाइटिस के लक्षणों को कम करने और लिवर को पुनः स्वस्थ करने में हेल्प करता है.

लिवर सोरायसिस के लिए- लिवर सोरायसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमे लिवर को किसी कारण क्षति पहुंचने से इसके फंक्शन्स में धीरे धीरे खराबी आने लगती है और इसके कार्य करने की क्षमता गिरावट आ जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए लिव 52 सिरप एक सहायक औषधि के रूप मैं कार्य करती है.

पाचन क्रिया में सुधार- गलत खानपान या किसी बिमारी के कारण पेट में यदि कोई खराबी आ गयी है और आपके शरीर की पाचन क्रिया बिगड़ गयी है तो इसके लिए भी लिव 52 सिरप फायदेमंद है. यह पाचन क्रिया में सुधार करती है और भोजन को सही से पचाने में लिवर को हेल्प करती है.

लिव 52 सिरप के नुकसान | Liv 52 Syrup Side Effects

लिव 52 सिरप जानी मानी कंपनी हिमालया का एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है. इस सिरप का कोई ज्ञात साइड इफ़ेक्ट नहीं है अथवा इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है. हालाँकि कुछ गलतियों के कारण इसके साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं जैसे-

  • अल्कोहल के साथ इसके सेवन से आपको नुकसान हो सकता है.
  • निश्चित मात्रा से ज़्यादा सेवन भी हानिकारक हो सकता है.
  • इस सिरप में मौजूद घटकों से यदि आपको एलर्जी है तो आप इसका सेवन न करें।
खुराक | Liv 52 Syrup Dose

यदि आप इस सिरप का सेवन करना चाहते हैं तो पहले किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लें. आमतौर पर इस सिरप का सेवन आप दिन में दो बार कर सकते हैं. व्यस्क व्यक्ति इस सिरप के दो दो चम्मच दिन में दो बार ले सकते हैं वहीँ 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए दिन में दो बार एक एक चम्मच दे सकते हैं.

Liv 52 Syrup Price- 200 ml Bottle MRP is ₹171.00/- INR

Disclaimer- यह केवल एक जानकारी है. Liv 52 Syrup Uses in Hindi को आप चिकित्सकीय सलाह के रूप में बिलकुल न लें. यदि आप इसका सेवन करना चाहते हैं तो किसी डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करें। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top