कैशोर गुग्गुलु- फायदे, उपयोग, साइड इफेक्ट्स, मूल्य व अन्य जानकारी

कैशोर गुग्गुलु एक बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा जिसका उपयोग हड्डियों जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है. यह त्वचा के विकारों और वातरक्तके इलाज में काफी फायदेमंद औषधि है. इसके अलावा Kaishore Guggulu Uses in Hindi हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, थायरायड, अर्थराइटिस, गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस, अस्थिमज्जा और शरीर के अन्य दर्द के निवारण के लिए भी काफी उपयोग माना जाता है. यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है.

Kaishore Guggulu Uses in Hindi

Kaishore Guggulu in Hindi | कैशोर गुग्गुलु की जानकारी

कैशोर गुग्गुलु, बैद्यनाथ आयुर्वेदिक कंपनी का एक सुरक्षित और असरदार प्रोडक्ट है. यह शरीर में पेन किलर की तरह कार्य करता है. इसमें कई तरह के आयुर्वेदिक घटक मिलाये जाते हैं जिनसे इसकी विशेषता में और भी इज़ाफ़ा हो जाता है. आयुर्वेदिक होने के कारण इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है और कोई भी इंसान इसका सेवन कर सकता है.

कैशोर गुग्गुलु के मुख्य घटक | Kaishore Guggulu Ingredients in Hindi

गुग्गुलस्तेरोन- यह एक स्टेरॉयड है जो शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर होता है. गुग्गुलस्तेरोन इस प्रोडक्ट में निश्चित मात्रा में मिला होता है.
गुग्गुलिपिड- यह शरीर में कॉलेस्ट्रोल की मात्रा को नियमित रखने में कारगर होता है.
एंटीऑक्सीडेंट
गुग्गुलोल

कैशोर गुग्गुलु के फायदे/उपयोग – Kaishore Guggulu Benefits In Hindi

  • यह एक पेन किलर है जो शरीर में किसी भी प्रकार के दर्द से राहत देने में सक्षम है.
  • शरीर के बाहरी हिस्से में किसी भी प्रकार की सूजन को दूर करने में कारगर है.
  • शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में उपयोगी है. Kaishore Guggulu Uses in Hindi
  • पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है और शरीर में पाचन रस का निर्माण करता है.
  • शरीर को ऊर्जावान बनाये रखने में सहायता करता है.
  • शरीर से विषाक्त पदार्थों का बाहर निकालता है इसके अलावा पेट साफ़ करने में भी सहायता करता है.

यह भी पढ़ें- शिलाजीत के फायदे- ऐसे करें असली शिलाजीत की पहचान

कैशोर गुग्गुलु के नुकसान – Kaishore Guggulu Side Effects in Hindi

यह एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जो उपयोग के लिए सुरक्षित है. कई लोगों के लिए यह प्रोडक्ट सूट नहीं आता है जिससे निम्नलिखित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जैसे-

  • भूख न लगना
  • पेट में दर्द, ऐंठन या मरोड़, दस्त या कब्ज़ आदि.

कैशोर गुग्गुलु की खुराक | Kaishore Guggulu Dose in Hindi

इस दवाई का सेवन करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह लेना उचित है. यदि आप इसकी सही खुराक और अच्छा परिणाम चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह के बगैर इसका सेवन न करें।

आमतौर पर डॉक्टर एक व्यस्क व्यक्ति को इसकी 1-2 दिन में दो बार लेने की सलाह देते हैं. आप इसे हल्के निवाये पानी या दूध के साथ ले सकते हैं.

12 साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवाई देने से पहले किसी बाल रोग विशेषज्ञ की सलाह लें.

मूल्य- कैशोर गुग्गुलु की 80 गोलियों के एक पैक की कीमत ₹140/- है. कीमत समय व जगह के अनुसार बदल सकती है.

अस्वीकरण- Kaishore Guggulu Uses in Hindi केवल जानकारी है, इसे डॉक्टर की सलाह के तौर पर न लें. धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top