हिमालया ब्रेसोल टेबलेट की जानकारी, सेवन की विधि, दुष्प्रभाव और लाभ

Himalaya Bresol Tablets हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की बेहतरीन दवा है. हम अपने शरीर की रोग प्रतिरधाक क्षमता को बढ़ाने के लिए तरह तरह की दवाइयों का सेवन करते हैं, मगर हिमालया कंपनी की बनाई ब्रेसोल टेबलेट हमारे शरीर की न सिर्फ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है बल्कि अन्य कई रोगों से भी हमारी हिफाज़त करती है. अगर आप भी Himalaya Bresol Tablet Uses in Hindi जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए। यहां हमने आपके साथ इस टेबलेट से सम्बंधित सभी जानकारियां साझा की है.

Himalaya Bresol Tablet Uses in Hindi

Himalaya Bresol Tablet Uses in Hindi

हिमालया ब्रेसोल टेबलेट एक आयुर्वेदिक टेबलेट है जो हिमालया कंपनी द्वारा बनाई गयी है. इस टेबलेट के सेवन से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और यह टेबलेट हमें साँस से सम्बंधित रोगों से भी छुटकारा दिलाने में सहायक है. हिमालया ब्रेसोल टैबलेट बहुत से प्राकृतिक घटकों से निर्मित है जिनका उपयोग सदियों से मानव शरीर के रोगों के उपचार में किया जाता रहा है.

हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के घटक

  • तुलसी- तुलसी में मजबूत एंटीहिस्टामाइन गुण होते हैं, जो पराग-प्रेरित ब्रोंकोस्पज़म से बचाते हैं। तुलसी शरीर में बनने वाले नाइट्रिक ऑक्साइड के उत्पादन को रोकता है जिससे सांस और फेफड़ों सम्बंधित बीमारी से मुक्ति मिलती है.
  • हल्दी- हल्दी में करक्यूमिन होता है, ये एक तरह का पीला पदार्थ होता है जो हल्दी में पाया जाता है, करक्यूमिन ज़ुकाम, खांसी और कफ करने वाले कीटाणुओं को समाप्त करने में मददगार होता है, इसके साथ ही यह एलर्जी और अस्थमा से जुड़े प्रोटीन कॉम्प्लेक्स एनएफ-कप्पा बी को रोकता है।
  • अडूसा – वासाका श्वसन पथ में कफ के स्राव में सुधार करने के लिए जाना जाता है।

हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के फायदे | Benefits of Himalaya Bresol Tablet

परागज ज्वर:

एलर्जी के कारण नाक के वायुमार्गों का प्रदाह होना परागज ज्वर (Hay Fever या Allergic rhinitis) कहलाता है. इस बीमारी के उपचार के लिए Brosel Tablet को काफी कारगर माना जाता है. इस टेबलेट के नियमित इस्तेमाल से परागज ज़्वर को ठीक किया जा सकता है

दमा:

हिमालया ब्रोसेल टेबलेट में हल्दी, तुलसी और अडूसा जैसे तत्त्व मौजूद होते हैं जो साँस से सम्बंधित किसी भी बिमारी में कारगर होते हैं. इसलिए ब्रोसेल टेबलेट को दमा की बिमारी के इलाज में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

ब्रोंकाइटिस:

ब्रोंकाइटिस एक श्वास संबंधी रोग है जिसके होने पर हमारी श्वास नाली पर सूजन आ जाती है जिस वजह से गले में खराश, बुखार, थकान, नाक में सूखन जैसे समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. हिमालया ब्रेसोल टैबलेट (Himalaya Bresol Tablet Uses in Hindi) के इस्तेमाल से इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है।

एलर्जिक राहिनाइटिस:

एलर्जिक राइनाइटिस, जिसे हे फीवर भी कहा जाता है, एक एलर्जी प्रतिक्रिया है जो ठंड जैसे लक्षणों का कारण बनती है जैसे कि बहती नाक, कंजेशन, आंखों में खुजली, साइनस का दबाव और छींक आना। हे फीवर कष्टदायी हो सकता है, मगर हिमालय ब्रोसेल टेबलेट के इस्तेमाल से इसका इलाज संभव है.

हिमालया ब्रेसोल टैबलेट नुकसान Himalaya Bresol Tablet Side Effects in Hindi

हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के उपयोग (Himalaya Bresol Tablet Uses in Hindi) जानने के अलावा हमें इसके नुक्सान भी जान लेने चाहिए। जरुरत से ज़्यादा इस टेबलेट के सेवन से पेट सम्बंधित विकार उत्पन्न हो सकते हैं. गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टेबलेट का सेवन करने से पहले एक बार किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Disclaimers: ये जानकारी केवल आपको इस टेबलेट के लाभ और हानि बताने के लिए हैं, ये लेखा के अपने विचार नहीं हैं, अगर आप भी इस टेबलेट का सेवन करना चाहती हैं तो पहले किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें उसके बाद ही इस मेडिसिन का सेवन करें। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top