Hepatoglobine Syrup Uses in Hindi | हेपेटोग्लोबिन सिरप के उपयोग, फायदे, साइड इफ़ेक्ट और अन्य जानकारी

हेपेटोग्लोबिन सिरप एक तरह का ख़ास टॉनिक है जो शरीर में आयरन और खून की कमी कमी को पूरा करता है, इस सिरप में आयरन, फोलिक एसिड और मिथाइलकोबालामिन होता है। इस टॉनिक के उपयोग से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा संतुलित रहती है और लाल रक्त कोशिकाओं का विकास होता है. Hepatoglobine Syrup Uses in Hindi जानने के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़िए। इस सिरप के उपयोग से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और कमजोरी व एनीमिया जैसी समस्या से निजात मिलती है.

Hepatoglobine Syrup Uses in Hindi

Hepatoglobine Syrup in Hindi | हेपेटोग्लोबिन सिरप की पूरी जानकारी

भारत में लगभग 52 प्रतिशत लोग एनीमिया यानि खून की कमी जैसी परेशानी से ग्रसित है। शरीर में आयरन जैसे पोषक तत्वों की कमी के कारण शरीर में एनीमिया जैसी समस्या पैदा हो जाती है. इससे शरीर में कमजोरी, सुस्ती और कई बीमारियां आ सकती है. Hepatoglobine Syrup हमारी ये समस्याएं धीरे धीरे समाप्त होने लगती हैं. इस टॉनिक के उपयोग से शरीर में ऑक्सीजन लेवल मेन्टेन रहता है और शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ती होती है.

यह भी पढ़ें: Health OK Tablet Uses in Hindi

हेपेटोग्लोबिन सिरप के मुख्य घटक | Hepatoglobine Ingredients

  • अल्कोहल – 2.3 %V/V
  • एलेमेंटल आयरन – 3.95 MG
  • फेरस अमोनियम साइट्रेट – 34 MG
  • फोलिक एसिड – 0.17 MG
  • लिवर फ्रैक्शन – 40 MG
  • पेप्टोन – 20 MG

हेपेटोग्लोबिन के लाभ | Hepatoglobine Benefits in Hindi

यह सिरप शरीर में एनीमिया और आयरन जैसी समस्याओं को तो दूर करता ही है इसके साथ ही यह निम्नलिखित बिमारियों में भी काम आती है:

  • मेगालोब्लास्टिक एनीमिया
  • पोषण की कमी
  • आयरन की कमी
  • एनीमिया
  • भूख न लगना
  • डायबिटिक न्यूरोपैथी
  • न्यूरोपैथी
  • प्रेगनेंसी में एनीमिया
  • विटामिन बी 9 की कमी
  • दीर्घकालिक बीमारी से होने वाला एनीमिया
हेपेटोग्लोबिन के नुकसान | Hepatoglobine Side Effects in Hindi

Hepatoglobine Syrup Uses in Hindi शरीर के लिए बिलकुल सुरक्षित है. इसमें मौजूद घातक शरीर को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाते हैं. कुछ चुनिंदा मामलों में निम्नलिखित दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. इसलिए इस सिरप के उपयोग के दौरान यदि आपको कोई साइड इफ़ेक्ट दिखाई देते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें.

  • ब्रोन्कोस्पासम
  • उलझन
  • डिप्रेशन
  • कब्ज
  • लाल चकत्ते
  • त्वचा का लाल होना
  • मतली या उलटी
  • चक्कर आना
  • सिरदर्द
  • घबराहट
  • एरिथमा (चमड़ी पर लाल-लाल दाने)
हेपैटोग्लोबिन सिरप सेवन विधि | Hepatoglobine syrup uses in hindi

इस्तेमाल करने से पहले इस सिरप के बोतल अच्छी तरह से हिलाएं जिससे ये दवाई अच्छी तरह से मिल जाए. एक व्यस्क इंसान इस दवाई का एक ढक्कन गुनगुने पानी के साथ लें. इस दवाई को आप दिन में दो बार ले सकते हैं. जब आपको लगे कि आपकी बीमारी कम या ख़तम हो रही है तो धीरे धीरे इसकी डोज़ कम कर दें. ज़्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से से सलाह जरूर लें.

ध्यान रखें: इस दवाई के इस्तेमाल के दौरान आप अपने खाने में गाजर, चुकंदर, अनार, फ्रेश फल और सब्ज़ियों का उपयोग करें। इसके साथ ही चिकने और बहरी खाने से परहेज़ करें।

Disclaimer- इस लेख में Hepatoglobine Syrup Uses in Hindi बताये गए हैं. ये सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, इस दवाई का सेवन करने से पहले आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. यदि आपको इस दवाई के उपयोग से कोई दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट नज़र आता है तो इसकी ज़िम्मेदारी YouCares.in की बिलकुल नहीं है. यह केवल एक जानकारी है. इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top