Dolo 650 Uses in Hindi- डोलो 650 फायदे, उपयोग, साइड इफेक्ट्स, इस्तेमाल व अन्य जानकारी

Dolo 650 Tablet Uses- टाइफाइड ज्वर, मलेरिया, डेंगू आदि बुखार में डॉक्टर्स डोलो 650 टैबलेट निर्देशित करते हैं. इस टेबलेट में एक्टिव इंग्रिडिएंट पेरासिटामोल है जिसका उपयोग मुख्य रूप से बुखार और दर्द को कम करने में किया जाता है. इसके कई अन्य उपयोग ( Dolo 650 Uses in Hindi ) भी हैं. बुखार के अलावा डोलो 650 टैबलेट का उपयोग सिरदर्द, पीठ दर्द, माइग्रेन, दांत दर्द, शरीर में दर्द जैसी कई अन्य परेशानियों में भी किया जा सकता है. अगर आप भी बुखार या दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार डोलो टेबलेट का सेवन कर सकते हैं.

Dolo 650 Uses in Hindi

Dolo 650 Tablet | डोलो 650 टैबलेट की जानकारी

डोलो में एक्टिव इंग्रिडिएंट पेरासिटामोल होता है जो बुखार और दर्द से राहत दिलाने में सहायक है. तेज़ बुखार के कारण हमारे शरीर में दर्द होने लगता है, डोलो 650 बुखार और दर्द के कारकों को बनने से रोकती है और बुखार से राहत देती है. कोविड 19 में भी Dolo 650 Tablet डॉक्टर्स द्वारा निर्देशित की गयी थी. कोरोना पेशेंट को तेज़ बुखार के साथ मसल्स पेन और शरीर में दर्द की समस्या सामने आती थी. डोलो 650 भी मुख्य रूप से तेज़ बुखार और दर्द से राहत देती है.

डोलो 650 टैबलेट के मुख्य उपयोग /फायदे | Benefits in Hindi

  • बुखार
  • दांत दर्द
  • सिर दर्द
  • माइग्रेन
  • पीठ दर्द
  • बदन दर्द
  • मस्कुलोस्केलेटल दर्द (Musculoskeletal pain)

Dolo 650 के साइड इफैक्ट्स | Dolo 650 Side Effects

सामान्य दुष्प्रभाव:

  • जी मिचलाना
  • ब्लड प्रेशर लो होना
  • चक्कर आना
  • कमज़ोरी महसूस होना
  • ज्यादा नींद आना (तंद्रा)
  • अस्वस्थ महसूस करना
  • कब्ज होना
  • बेहोश होना
  • मूंह सूखना
  • यूटीआई (UTI)

यह भी पढ़ें- पैरासिटामोल टैबलेट के उपयोग, दुष्प्रभाव और अन्य जानकारी

गंभीर दुष्प्रभाव:

  • हार्ट बीट स्लो होना
  • वोकल कॉर्ड में सूजन आना
  • फेफड़ों में संक्रमण
  • सांस लेने में तकलीफ
  • नर्वस सिस्टम प्रभावित होना
  • दिल की धड़कन बढ़ना

खुराक | Dolo 650 Dose in Hindi

Dolo 650 Uses in Hindi- एक व्यस्क व्यक्ति 24 घंटे में चार गोली ले सकता है, इससे ज़्यादा नहीं। सेवन करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर का मशवरा जरूर लें.

यदि किसी को रात में या किसी ऐसी जगह तेज़ बुखार हो जाता है जहां से हॉस्पिटल दूर हो, तो शुरूआती इलाज के तौर पर यह गोली दी जा सकती है. हालाँकि रिस्क लेने से बचें।

सावधानियां-

  • तेज़ बुखार होने पर ही डोलो 650 का डोज़ लें, कम बुखार में इसे लेने से बचें और अन्य पेरासिटामोल साल्ट युक्त कोई अन्य टेबलेट का सेवन करें।
  • 24 घंटे में अधिकतम 4 गोली का सेवन कर सकते हैं इससे ज़्यादा नहीं।
  • इस टैबलेट के साथ कोई नींद की गोली न लें.
  • 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ये गोली नहीं है, इतनी उम्र के बच्चों के लिए अन्य गोलियां व पेरासिटामोल के सिरप मौजूद हैं.
  • गर्भावस्था के दौरान इस टेबलेट का सेवन कर सकते हैं, मगर डॉक्टर की सलाह के अनुसार।
  • स्तनपान के समय भी इस गोली का सेवन सुरक्षित है.
  • ध्यान रहे, कोई भी एक्सपायर टेबलेट का सेवन न करें।

Disclaimer- यहां जो कुछ भी बताया गया है केवल आपकी जानकारी के लिए है. यदि आप Dolo 650 Uses in Hindi से जुड़ा कोई सवाल या सलाह देना चाहते हैं तो कमेंट के जरिये दे सकते हैं. याद रहे, ये केवल जानकारी है डॉक्टर की सलाह नहीं है. इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top