Calcarea Fluorica 6x Uses in Hindi | कैल्केरिया फ्लोरिका 6X के उपयोग, फायदे और साइड इफेक्ट्स

कैल्केरिया फ्लोरिका 3x, 6x, 12x पोटेंसी में उपलब्ध होती है. यह सफ़ेद गोलियों के रूप में होती है जिन्हे चूसकर लिया जाता है. ये ऐसी गोलियां होती हैं जो मुंह में जाते ही घुल जाती हैं और इनका स्वाद हल्का मीठा होता है. Calcarea Fluorica 6x Uses in Hindi से शरीर का दर्द, फोड़े-फुंसी, मुंहासे, ट्यूमर, हड्डियों के जोड़ों में दर्द, ब्रेस्ट कैंसर, बवासीर व हाइड्रोसील जैसी समस्याओं से निजात पाने में सहायता मिलती है. इस मेडिसिन के बारे में विस्तार से जाने के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

Calcarea Fluorica 6x Uses in Hindi

Calcarea Fluorica 6x Uses in Hindi | कैल्केरिया फ्लोरिका 6X की जानकारी

Calcarea Fluorica 6X एक होम्योपैथिक मेडिसिन है जो कैल्शियम और फ्लोराइड के मिश्रण से बनती है. इस दवाई का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है इसलिए आप इसका बेझिजक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दवाई ट्यूमर से लेकर यौन रोगों तक कई बिमारियों में काम आती है. इस दवाई के क्या क्या फायदे होते हैं, इसकी खुराक, और साइड इफेक्ट्स आदि जानने के लिए नीचे लिखी जानकारी विस्तार से पढ़िए।

कैल्केरिया फ्लोरिका 6X के उपयोग | Calcarea Fluorica 6x Uses

  • सिर से सम्बंधित विभिन्न विकारों में.
  • आँखों से सम्बंधित बिमारियों में.
  • नाक, कान या गले से सम्बंधित विकारों में.
  • त्वचा से जुडी समस्याओं में.
  • मुंह से सम्बंधित विकारों में.
  • मल और गुदा से सम्बंधित समस्याओं में.
  • मन से सम्बंधित लक्षणों में.
  • पुरुषों के यौन रोगों के इलाज में.

कैल्केरिया फ्लोरिका 6X के फायदे | Calcarea Fluorica 6x Benefits in Hindi

सिर से सम्बंधित बिमारियों में:

सिर से सम्बंधित बिमारियों के इलाज के लिए कैल्केरिया फ्लोरिका 6x की सलाह दी जाती है. सिरदर्द, सिरगिरहनी, सिर के ऊपर की तरफ बलगम, सोचने की क्षमता में कमी, सिर में अजीब सी आवाजें आना, खोपड़ी पर कठोर मांस का उगना आदि समस्याओं में यह दवाई फायदेमंद साबित होती है.

आंखों से संबंधित रोगों में:

इस दवाई का उपयोग आँखों से सम्बंधित रोगों के इलाज में भी किया जाता है. आँखों के रोग जैसे- आँखों में लाली, धुंधली दृष्टि, आंखों के सामने अजीबोगरीब चीजें नाचना आदि रोगों से निजात पाने के लिए Calcarea Fluorica 6x एक बेहतरीन विकल्प है. हालाँकि कुछ लोगों को आँखों के इलाज में ये दवा सूट नहीं आती है. मगर आपको घबराना नहीं है इसके अलावा भी आँखों के इलाज के लिए कई अन्य विकल्प होमियोपैथी में मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: आँखों के रोगों के लिए होम्योपैथिक दवाई

कान से सम्बन्धित समस्याओं में:

यदि आपके कानों में गूंज, भोंकना, करंट जैसी आवाजें आती रहती हैं तो इस समस्या के इलाज के लिए भी यह मेडिसिन कारगार होती है.

नाक से सम्बन्धित समस्याओं में:

नाक में जमा हुए बलगम, साइनस, नाक की खुजली, नाक से गाढ़ा, हरा और पीला रंग का स्राव बहना और जलन आदि समस्याओं से निजात पाने के इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

त्वचा से जुड़े रोगों के लिए:

कैल्केरिया फ्लोरिका का उपयोग स्किन से जुडी प्रोब्लेम्स को दूर करने में भी किया जाता है. यदि आपकी त्वचा पर झुर्रियां, चेहरे की त्वचा की ढीलापन, अधिक मांसपेशियों का विकास, मुंहासे आदि हैं तो इन समस्याओं के निवारण के लिए भी यह मेडिसिन असरदार होती है.

मुंह से सम्बन्धित रोगों में:

इस मेडिसन में कैल्शियम होता है जो दांतों और मुंह से जुडी समस्याओं जैसे- दांतों की कमजोरी, मसूड़ों की समस्या, मुंह के आसपास की त्वचा में ढीलापन, मुंह में फोड़े आदि के इलाज के लिए काम आती है.

गले से संबंधित रोगों के लिए:

गले में सूजन, खराश, और गले का फड़कना आदि समस्याओं में भी Calcarea fluorica 6x उपयोगी होती है.

मल और गुदा से संबंधित समस्याओं में:

कैल्केरिया फ्लोरिका 6X का उपयोग अपच, कब्ज़, दस्त, गुदा में खुजली, गुदा में दर्द आदि समस्याओं के निवारण में भी किया जाता है.

मन से संबंधित लक्षण:

यदि आपको बेवजह चिंता, घबराहट, भय, उदास मन, भ्र्म आदि समस्याएं रहती हैं तो Calcarea fluorica 6x आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

पुरुषों के गुप्त रोगों में:

पुरुषों की समस्याओं जैसे- शीघ्रपतन, लिंग में ढीलापन, जोश की कमी, टाइमिंग की कमी, नपुंसकता आदि में भी यह मेडिसिन कारगर मनाई गयी है.

Calcarea fluorica 6x Does | कैल्केरिया फ्लोरिका 6X की खुराक

इस दवा की खुराक रोगों के लक्षणों के आधार पर निर्धारित की जाती है. दवाई का सेवन करने से पहले किसी अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर से सलाह जरूर लें. दवाई की डोज़ आपकी उम्र, मेडिकल हिस्ट्री और रोग के लक्षण के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकती है.

आमतौर पर डॉक्टर इस दवा की निम्नलिखित खुराक लेने की सलाह देते हैं:

  • बच्चे: 2-3 गोलियां, तीन बार एक दिन में
  • वयस्क: 4-5 गोलियां, तीन बार एक दिन में

Disclaimer- इस लेख में Calcarea Fluorica 6x Uses in Hindi जो सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. इस मेडिसिन के उपयोग से पहले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है. यदि इस दवाई के सेवन से आपको कोई हानि होती है तो इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है. यह केवल एक जानकारी है. इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top