Berberis Aquifolium होम्योपैथिक के उपयोग, फायदे और दुष्प्रभाव

Berberis Aquifolium Homeopathic मानव शरीर के पाचन तंत्र को ठीक करती है और साथ ही स्किन से जुडी कई परेशानियों को भी दूर कर देती है. इस लेख में हम आपको Berberis Aquifolium Homeopathic uses in Hindi बताएंगे और साथ ही इस मेडिसिन से जुडी हर जानकारी जैसे उपयोग कैसे करना है, इसके क्या क्या फायदे होते हैं, इस दवा के क्या दुष्प्रभाव मानव शरीर में हो सकते हैं और कितनी डोज़ आपको इस दवा की लेनी चाहिए आदि भी आपको इस लेख बड़ी ही सरल भाषा में मिल जाएगी.

Berberis Aquifolium Homeopathic uses in Hindi
Berberis Aquifolium

Berberis Aquifolium Homeopathic uses in Hindi

बर्बेरिस एक्विफोलियम होम्योपैथिक दवा है जो मदर टिंचर के रूप में बाजार में मिल जाती है. इस मेडिसिन का इस्तेमाल कई प्रकार के शारीरिक विकारों को दूर करने में किया जाता है, जैसे पाचन सम्बंधित विकार, स्किन सम्बन्धी विकार, मूत्र सम्बन्धी विकार, आदि। SBL Berberis Aquifolium Mother Tincture Q एक ऐसी होम्योपैथिक दवाई है जिसका मुख्य साल्ट बर्बेरिस एक्विफोलियम होता है जो उपरोक्त शारीरिक विकारों को दूर करने में सहायक होता है. यह दवाई लिक्विड के रूप में उपलब्ध है और इसकी 30ml की कीमत ₹200 -₹240 रूपये हो सकती है.

बर्बेरिस एक्विफोलियम होम्योपैथी चिकित्सा की श्रेणी में आने वाली मेडिसिन है जिसका निर्माण भारत की जानी-मानी होम्योपैथिक दवाई कंपनी एसबीएल सहित अन्य कई और कंपनियां भी करती हैं। इस होम्योपैथिक मेडिसिन Berberis Aquifolium Homeopathic uses in Hindi का उपयोग पिम्पल्स, सिर दर्द,पाचन और मूत्र संबंधित बीमारियों से निजात पाने के लिए किया जाता है. बर्बेरिस एक्विफोलियम होम्योपैथिक मेडिसिन के उपयोग निम्नलिखित हैं.

यह भी देखें: Belladonna 30 Uses in Hindi

बर्बेरिस एक्विफोलियम के उपयोग Berberis Aquifolium Uses

पाचन सम्बंधित विकारों को ठीक करने में:
हमारे गलत खान पान और खाने का टाइम टेबल हमारी पाचन क्रिया को बिगाड़ देता है. इससे हमारे शरीर की पाचन क्रिया ख़राब हो जाती है और पूरे शरीर का पाचन तंत्र बिगड़ जाता है. पाचन तंत्र के खराब होने से हमारे शरीर में कब्ज, तेज़ाब, ऐंठन, बवासीर और अन्य कई पेट से सम्बंधित रोग उत्पन्न हो जाते हैं. बर्बेरिस एक्विफोलियम होम्योपैथिक मेडिसिन हमारे शरीर के पाचन तंत्र को दुरुस्त करती है और शरीर के अंदर होने वाले पेट सम्बन्धी विकारों से भी हिफाज़त करती है.

स्किन सम्बंधित समस्याओं और कील मुंहासों के उपचार के लिए:

Berberis Aquifolium Medicine से स्किन सम्बंधित रोगों जैसे, चेहरे या शरीर पर लालिमा आना, त्वचा पर खुजली, स्किन पर जलन होना आदि का इलाज संभव है. इसके अलावा यह दवा चेहरे पर होने वाले कील मुंहासों को भी ठीक करती है.
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपके चेहरे पर पिम्पल्स यानी मुंहासे होना आम बात है, मगर आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है berberis aquifolium मेडिसिन आपकी इस समस्या का कारगर इलाज करेगी।

पेशाब से जुड़ी समस्या में:

बढ़ती उम्र के साथ साथ हमारे शरीर में मूत्र सम्बन्धी विकार पैदा होने लगते हैं, या फिर आपकी किडनी में प्रॉब्लम है तो भी आपको मूत्र सम्बन्धी रोग हो जाते हैं.

यदि आपको पेशाब करते समय दर्द या जलन का अहसास होता है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है. मेडिकल भाषा में इसे डिसुरिया कहा जाता है जो महिला या पुरुष दोनों में हो सकती है. हालाँकि ये कोई ज़्यादा गंभीर बीमारी नहीं है. पेशाब में जलन UTI यानि Urinary Tract Infection के कारण होती है जो आमतौर पर दो से तीन सप्ताह में समाप्त हो जाती है.

बर्बेरिस एक्विफोलियम के अन्य फायदे: Berberis Aquifolium Benefits

उपरोक्त के अलावा भी berberis aquifolium दवाई के कई लाभ होते हैं

  • खांसी होने की समस्या में
  • लीवर संबंधित रोग उपचार में
  • सिर दर्द की स्थिति दूर करें
  • गुर्दे की पथरी निकालने में उपयोगी
  • सोरायसिस उपचार मे
बर्बेरिस एक्विफोलियम सेवन विधि Berberis Aquifolium Dose

इस दवाई के सेवन की मात्रा रोगी की उम्र और मेडिकल हिस्ट्री के ऊपर निर्भर करती है. एक नार्मल इंसान इस दवाई की 20 बूंद सीधे मुंह में डालकर इसका सेवन कर सकता है. ध्यान रखना है कि जब तक आप इस दवाई का सेवन करेंगे आपको पानी पीने की मात्रा बढ़ानी होगी।

जैसा की आप जान ही गए हैं कि यह एक होम्योपैथिक दवाई है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. मगर फिर भी इस दवाई के सेवन से पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

सावधानियां:

  • बिना डॉक्टर से परामर्श लिए इस दवा का सेवन न करें।
  • यह दवा केवल सेवन के लिए है, इसे त्वचा के ऊपर न लगाएं।
  • दवा का उपयोग करते समय यदि आपको कोई समस्या दिखाई देती है या आपने इस दवा का ओवरडोज़ ले लिया है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
  • दवा का सेवन करने के आधे घंटे पहले और बाद में भोजन ना करें।
  • ज़्यादातर मामलों में ये दवा वयस्कों और बुजुर्गों को दी जाती है. इसलिए बच्चों को यह दवा देने से पहले डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

अस्वीकरण- हमारा काम सिर्फ आप तक जानकारी पहुंचाना है. हम Berberis Aquifolium Homeopathic uses in Hindi के फायदे या नुक्सान की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं. इसलिए इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह लिए न करें। धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top