Benadon 40 mg Uses in Hindi फायदे, साइड इफेक्ट्स और अन्य जानकारी

बेनाडोन टेबलेट एक विटामिन सप्लीमेंट है जिसमें सिंगल विटामिन B6 होता है इसका उपयोग शरीर में विटामिन B6 की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है. बेनाडोन टैबलेट का उपयोग मस्तिष्क के सामान्य विकास, तंत्रिका तंत्र और प्रतिरक्षा प्रणाली को स्वस्थ रखने, शरीर में खून की कमी को पूरा करने एवं बच्चों में सीजर्स रोग को दूर करने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है. अगर आप Benadon 40 mg Uses in Hindi विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में बेनाडोन टेबलेट 40 mg के उपयोग, फायदे, दुष्प्रभाव और अन्य जानकारी विस्तार पूर्वक लिखी गयी है.

Benadon 40 mg Uses in Hindi | बेनाडोन टेबलेट की सम्पूर्ण जानकारी

बेनाडोन Parimal Enterprises Limited द्वारा निर्मित किया गया विटामिन B6 से भरपूर टेबलेट है. इसमें Pyridoxine Hydrochloride 40 mg का कम्पोज़िशन होता है, जो शरीर में विटामिन B6 की आवश्यकता को पूरी करता है. अगर इसके मूल्य की बात की जाए तो इसकी दस गोली की एक स्ट्रिप लगभग 25 रूपये के आसपास की होती है.

बेनाडोन टेबलेट मानव शरीर में महत्वपूर्ण कार्यों जैसे ग्लूकोज और अमीनो एसिड चयापचय (Amino Acid Metabolism), लाल रक्त कोशिकाओं (Red Blood Cells) के उत्पादन, तंत्रिका तंत्र की कार्यप्रणाली को दुरुस्त बनाये रखने में सहायक है. इसका इस्तेमाल विटामिन बी 6 की कमी के उपचार और वयस्कों में एनीमिया की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है. अगर आप भी इनमें से किसी शारीरिक विकार की समस्या से परेशान हैं तो पहले Benadon 40 mg Uses in Hindi अच्छी तरह से जान लीजिये। किसी भी दवाई के इस्तेमाल से पहले उसके बारे में सही और पूरी जानकारी होना आवश्यक होता है.

यह भी पढ़ें: Cantharis 200 Uses in Hindi जानकारी, उपयोग, फायदे और दुष्प्रभाव

Benadon 40 mg Tablet Uses | बेनाडोन 40 MG टेबलेट के उपयोग

बेनाडोन टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श लेना आवश्यक है, अन्यथा यह आपके लिए समस्या पैदा कर सकती है. इसके अलावा यदि आप इस दवा का सेवन काफी लम्बे समय से करते आ रहे हैं और आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं तो आप अपने डॉक्टर से सलाह लेकर इस दवा का सेवन बंद कर दीजिये।

बेनाडोन टेबलेट के इस्तेमाल से विटामिन बी6 (पाइरिडोक्सिन) की मात्रा हमारे शरीर में नियंत्रित रहती है. त्वचा, लाल रक्त कोशिकाओं और तंत्रिका कोशिकाओं को दुरुस्त बनाये रखने के लिए पाइरिडोक्सिन की आवश्यकता होती है। कुछ दवाओं (जैसे आइसोनियाज़िड) के कारण होने वाले कुछ तंत्रिका विकार (परिधीय न्यूरोपैथी) के उपचार में भी पाइरिडोक्सिन का उपयोग किया जाता है।

Benefits of Benadon 40 mg Tablet in Hindi | फायदे

बेनाडोन मेडिसिन के इस्तेमाल से कई शारीरिक विकार ठीक हो जाते हैं, यह कैसे काम करती है और इस टेबलेट के अंदर क्या क्या घटक और क्या क्या गुण होते हैं ये सब आप पहले ही जान चुके हैं. इसके क्या क्या फायदे होते हैं वो निम्नलिखित हैं:

  • विटामिन बी6 की कमी को पूरा करता है: इस दवाई का उपयोग खराब आहार, कुछ चिकित्सीय स्थितियों के कारण आई विटामिन बी6 की कमी को दूर करने में किया जाता है.
  • अवसाद के उपचार के लिए: बेनाडोन टेबलेट अवसाद जैसी समस्या को ख़त्म करके मूड को फ्रेश करने में सहायक होता है.
  • गर्भावस्था के दौरान मतली के इलाज में उपयोगी है.
  • रक्त सम्बन्धी विकारों के इलाज के लिए: रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है और एनिमिया के खतरे से हमे बचाता है ।
  • प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम के इलाज के लिए: इस दवा का उपयोग प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम से पीड़ित मरीज की समस्यायों को ठीक करने में किया जाता है। जैसे:– सूजन, थकान, एक्ने, इरीटेब्लिटी, मूड का बदलना etc.
  • सप्रेशन ऑफ लेक्टेशन: कुछ महिलाओ में गर्भ के बाद दूध अधिक मात्रा में बनता है ऐसी स्तिथी में यह दवा दूध की मात्रा को नियमित करने में कारगर है ।
  • इनफ्लमेटरी स्किन कंडिशन: इनफ्लमेटरी स्किन कंडिशन की समस्या को Benadon 40 mg Uses in Hindi के साथ वैकल्पिक दवाओं का इस्तेमाल कर इस समस्या को ख़तम किया जा सकता है। इसमें एक्जिमा, सोरायसिस ,डर्मेटाइटिस, सहित अन्य रोगों शामिल हैं।
सेवन विधि | Benadon 40 Dose

व्यस्कों के लिए: Benadon Tablet की खुराक किसी व्यस्क को 10 से 25 एमजी रोजाना ओरली लेने या 2 से 5 एमजी रोजाना मल्टीविटामिन प्रोडक्ट का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

बच्चों के लिए: बच्चे जिन्हें सीजर्स की समस्या है और बेनाडोन पर निर्भर हैं उनको 10 से 100 एमजी ओरली सेवन करने की सलाह दी जाती है।

Benadon 40 mg Side Effects in Hindi | बेनाडोन टेबलेट के दुष्प्रभाव

यदि आप इस मेडिसिन का उपयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इसके बाद ही आप इस दवाई का सेवन करें। Benadon 40 MG Tablet के सेवन से कुछ दुष्प्रभाव आपको नज़र आ सकते हैं, हालाँकि ये समस्या कुछ दिन के लिए हो सकती है, मगर यह धीरे धीरे अपने आप चली जाएगी। यदि आपको इस दवाई के सेवन से ज़्यादा समस्या आती है तो फिर आप या तो इस दवाई का सेवन बंद कर दें या फिर अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

  • सिर दर्द होना
  • उल्टी होना
  • पेट खराब होना
  • झुनझुनी
  • जलन का एहसास होना
  • हाथ तथा पैर सुन हो जाना
  • बहुत ही नींद आना
  • पेट दर्द होने लगना
  • शरीर पर फुंसी निकलना या दाने हो जाना
  • स्किन संबंधीसमस्या होना।

Tablet Price: इस टेबलेट की दस गोली का मूल्य 25 रूपये के आसपास होता है.

Disclaimer- यह सिर्फ एक जानकारी है, Benadon 40 mg Uses in Hindi से यदि आपको कोई साइड इफ़ेक्ट होता है तो इसकी जिम्मेदारी YouCares.in की नही है. यह केवल एक जानकारी है. इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। आप इस मेडिसिन का सेवन किसी डॉक्टर की सलाह या फिर अपने रिस्क पर करें। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top