Belladonna 30 Uses in Hindi- बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन के फायदे और उपयोग

बेलाडोना 30 एक होम्योपैथिक मेडिसिन है जो कई रोगों जैसे सर्दी, खांसी, जुखाम, सभी तरह के दर्द आदि में बहुत कारगर मानी जाती है. वैसे तो होमियोपैथी से सदियों से इंसानी शरीर का इलाज किया जाता रहा है, इस लेख में Belladonna 30 Uses in Hindi बड़े ही सरल और आसान भाषा में समझाए गए हैं. इस मेडिसिन से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे उपयोग कैसे करना है, इसके क्या फायदे हैं और क्या नुक्सान इससे हो सकते हैं इस लेख में बताई गयी है.

Belladonna 30 Uses in Hindi
Belladonna 30 Uses in Hindi

Belladonna 30 Uses in Hindi

Belladonna 30 एक होम्योपैथिक दवाई है जो एक ख़ास किस्म के पौधे “एट्रोपा बेलाडोना” से बनाई जाती है. यह पौधा नॉर्मली तुर्की, यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और पश्चिमी एशिया में पाया जाता है. यह पौधा ज़हरीला होता है जिस वजह से इसे घातक नाइटशेड के नाम से भी जाना जाता है. हालाँकि बेलाडोना 30 एक Homeopathic Medicine है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है, मगर यदि आप इसका सेवन उचित मात्रा से ज़्यादा करते हैं तो यह आपके शरीर को नुक्सान पहुंचा सकता है. इसलिए Belladona 30 Uses in Hindi करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

होम्योपैथी पद्धति की खोज एक जर्मन चिकित्सक, डॉ. क्रिश्चन फ्रेडरिक सैमुएल हैनिमैन (1755-1843), द्वारा अठारहवीं सदी के अंत के दशकों में की गयी थी। यह “सम: समम् शमयति” या “समरूपता” दवा सिद्धांत पर आधारित एक चिकित्सीय प्रणाली है। इस पद्धति से रोगी का इलाज संभव तो है मगर इसमें काफी समय लग जाता है. हालाँकि Homeopathy द्वारा इलाज किये जाने से रोगी के शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: Arvindasava Syrup: बच्चों की हर बीमारी को दूर करने के लिए चमत्कारी सिरप

Belladonna Homeopathic Medicine Benefits || बेलाडोना 30 के फायदे

Belladona Homeopathic Medicine एक तरह से हमारे शरीर में पेन किलर का काम करती है, इसके इस्तेमाल से सर्दी, खानी, ज़ुकाम, सर दर्द, चक्कर आना, गले में दर्द आदि शरीर के विकार दूर हो जाते हैं, बेलाडोना 30 के निम्नलिखित फायदे हैं.

  • शरीर के किसी भी जगह पर त्वचा लाल हो जाए और वहां दर्द रहता है।
  • जरा सी ठंडी हवा लगती सर्दी , जुखाम, खांसी होना।
  • सभी तरह के दर्द।
  • अचानक दर्द आना।
  • पेट दर्द।
  • आंख लाल होना और आंख से पानी गिरना।
  • गले में दर्द।
  • सिर चक्कर आना।
  • शरीर में डर पैदा होना।
  • शौच करने के बाद भी बूंद बूंद गिरना।

Belladonna 30 || सेवन विधि

Belladonna 30 Uses in Hindi का सेवन करने से पहले आप जितना ज़्यादा हो सके पानी पिएं, उसके बाद 3-4 बूंद बेलाडोना 30 एक कप पानी में डालकर पी लें. इस तरह इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा, मगर यदि आप इसकी मात्रा अधिक लेते हैं तो यह आपके शरीर पर दुष्प्रभाव डाल सकता है. कम उम्र के बच्चों, व्यस्क व्यक्ति और महिलाओं के लिए इस मेडिसिन की डोज़ अलग अलग होती है, इसलिए इस्तेमाल से पहले किसी अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Belladonna 30 Homeopathic Medicine नुकसान

उचित मात्रा में सेवन करने से इस मेडिसिन का कोई दुष्प्रबवह आज तक सामने नहीं आया है.

हालाँकि मात्रा से अधिक सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Disclaimers- Belladonna 30 Uses in Hindi सिर्फ आपकी जानकारी के लिए बताये गए हैं, इसका इस्तेमाल सिर्फ डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें, www.YouCares.in इस मेडिसिन के फायदे या नुक्सान की जिम्मेदारी नहीं लेता है. धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top