B Gap Tablet Uses In Hindi बी गैप गर्भनिरोधक गोली, जानकारी, फायदे और नुकसान

B Gap एक आयुर्वेदिक गर्भनिरोधक गोली है जिसका उपयोग अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए किया जाता है. जो कपल्स जल्दी बच्चा नहीं चाहते या फिर बच्चों में गैप चाहते हैं तो ये गोली उनके लिए एक बेहतरीन उपाय है. इसके इस्तेमाल के 6 महीने बाद तक गर्भ नहीं ठहरता है. इस लेख में B Gap Tablet Uses in Hindi बताये गए हैं जिन्हे पढ़ने के बाद आप इस गोली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस लेख में बी गैप गोली के उपयोग, दुष्प्रभाव और कैसे यूज़ करना है आदि जानकारी बताई गयी है.

B Gap Tablet Uses in Hindi

B Gap Tablet Uses in Hindi बी गैप टैबलेट इस्तेमाल

कई बार कपल्स अपनी लाइफ को ज़्यादा एन्जॉय करने के लिए जल्दी बच्चे नहीं चाहते। और गर्भ रोकने के लिए परमानेंट सोल्युशन तलाश करते रहते हैं. ज़्यादा गर्भनिरोधक गोलियां ली से कई बार महिलाओं का माँ बनने का सपना मात्रा एक सपना ही रह जाता है. इसलिए कोई भी गर्भनिरोधक गोली का सेवन करने से पहले आप इस रिस्क को जान लें और उसके बाद ही इसका प्रयोग करें।

अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए बी गैप एक अच्छा उपाय हो सकता है. B Gap Tablet uses in Hindi से छह माह तक गर्भ नहीं रहता है. यह टेबलेट महिला हार्मोन को बदलने के बजाय गर्भाशय के अंडाशय पर एक कृत्रिम परत बनाकर काम करती है, जो शुक्राणुओं को अंडाशय में प्रवेश करने और निषेचित होने से रोकती है और यह परत 6 महीने की अवधि तक रहती है। इस वजह से इस गोली के छह महीने के अवधि तक गर्भ रहने का की कोई सम्भावना नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: B Long F Tablet के फायदे, नुक्सान, सेवन करने का तरीका

बी गैप टेबलेट क्या है? What is B Gap Tablet?

B Gap Tablet टीनोस्पोरा कॉर्डिफ़ोलिया, बम्बुसा अरुंडिनेशिया, क्लोराइड ऑफ़ सोडियम, बर्बेरिस अरिस्टाटा, रिकिनस कम्युनिस जैसी जड़ी-बूटियों से बनी एक आयुर्वेदिक गर्भनिरोधक पिल है. जिसका इस्तेमाल ज़्यादातर वे कपल्स करते हैं जो पहले बच्चे के होने में देरी चाहते हैं या फिर अन्य बच्चों के जन्म अंतराल को बढ़ाना चाहते हैं. बी गैप टेबलेट न केवल गर्भधारण को रोकती है बल्कि यह मासिक धर्म चक्र को नियमित करने में भी कारगर होती है. B Gap Tablet, Cenozoic Remedies Pvt Ltd द्वारा निर्मित है, और यह किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है.

B Gap Tablet uses in Hindi बी गैप टेबलेट के उपयोग

जैसा की आप ऊपर जान चुके हैं कि बी गैप एक ऐसी दवाई है जिससे गर्भ को रोका जा सकता है. इसके निम्नलिखित उपयोग होते हैं;

  • लंबे समय तक गर्भनिरोध (Long Term Contraception)
  • मासिक धर्म असामान्यताएं (Menstrual Abnormalities)
बी गैप टेबलेट के फायदे | Benefits of B Gap Tablet in Hindi
  • यह गोली गर्भधारण को रोकती है।
  • यह पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से भी राहत दिलाती है।
  • यह हैवी पीरियड्स को नियंत्रित करने में मदद करती है।
  • जिन लोगों के पास एंडोमेट्रियोसिस का डर रहता है उन्हें भी रहत मिलती है।
  • मासिक धर्म चक्र को नियमित करने में भी मदद करता है।
बी गैप टैबलेट के नुकसान | B Gap Tablet Side Effects in Hindi

बी गैप टेबलेट एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो गर्भनिरोधक के रूप में काम करती है. यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है इसलिए इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है. हालाँकि कुछ मामलों में ऐसा देखा जाता है कि जो कपल्स कई सालों तक इस गोली की हेल्प से गर्भ रोके रखते हैं उनका औलाद पाने का सपना चकनाचूर हो जाता है. यानी महिला माँ नहीं बन पाती है B Gap Tablet Side Effects in Hindi. यह तब होता है जब आप कई सालों तक इसका निरंतर उपयोग करती हैं. इससे गर्भाशय में रसोली या अन्य रोग हो सकते हैं, जिससे महिला कभी माँ नहीं बन पाती है. इसके अलावा भी इस गोली के कुछ हल्के दुष्प्रभाव हैं जो निम्नलिखित है:

  • मत्तली (Nausea)
  • सिरदर्द (Headache)
  • घबराना (Nervousness)
  • चक्कर आना (Dizziness)
  • थकान (Fatigue)
  • स्किन रैश (Skin Rash)
  • स्तन कोमलता (breast tenderness)
बी गैप टेबल का सेवन कैसे करें? B Gap Tablet Dose in Hindi

इस गोली का सही इस्तेमाल पता होना आवश्यक है. B Gap Birth Control Pill का इस्तेमाल बिना किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह के करना सही नहीं है. मेरे अनुभव के अनुसार इस गोली को माहवारी के तुरंत बाद रात को सोने से पहले दूध के साथ एक गोली ले लेना है. इस गोली को छह महीने में सिर्फ एक बार ले सकते हैं. इससे ज़्यादा इस्तेमाल करने के लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

याद रहे: इस गोली का सेवन माहवारी ठीक होने के तुरंत बाद करना है. अगर आप इस गोली का सेवन करने में देरी करते हैं तो फिर अगले महीने तक आपको इसी दिन का वेट करने होगा। एक या दो दिन के बाद यह गोली असर नहीं करेगी।

सावधानियां- b Gap Tables uses in Hindi Precautions
  • यह गोली इमरजेंसी गर्भनिरोधक के रूप में काम नहीं करती है, इसके लिए आपको Unwanted 72 लेनी होगी। जो 72 घंटे के अंदर अंदर काम करती है.
  • अगर आपको गर्भ रह गया है तो भी यह गोली आपके किसी काम की नहीं है.
  • बी गैप टेबलेट का ज़्यादा इस्तेमाल आपका माँ बनने का सपना तोड़ सकता है, इसलिए जितना जल्दी हो सके आप पहला बच्चा कर लें.
  • यह छह महीने सिर्फ एक गोली खानी है, ये कोई वीकली या मंथली खाने वाली मेडिसिन नहीं है.
  • महावारी के बाद नहाने वाले दिन ही आप इस गोली का सेवन करें, तो ज़्यादा बेहतर होगा। हालाँकि अगले दिन भी आप इसका सेवन कर सकती हैं.

Disclaimers- यह गोली गर्भनिरोधक के रूप में काम करती है और आयुर्वेदिक होने के कारण इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं. बिना डॉक्टर की सलाह लिए आप इस टेबलेट का इस्तेमाल न करें। ये लेख सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, Youcares.in इसके फायदे या नुक्सान की जिम्मेदारी नहीं लेता है. धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top