Arvindasava Syrup: अरविंदासव सिरप छोटे बच्चों की बिमारियों जैसे भूख ना लगना, कमजोरी, बार-बार बीमार पड़ना आदि रोगों के इलाज के लिए किया गया है. Arvindasava Syrup Uses In Hindi बहुत ही आसान है, आप यह सिरप किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं. इसका सिरप का निर्माण आयुर्वेदिक औषधियां बनाने वाली कंपनी जैसे बैद्यनाथ, धूतपापेश्वर और सांड़ू आदि करती हैं. इस औषधि के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़िए।
Arvindasava Syrup Uses In Hindi अरविंदासव सिरप के फायदे
अरविंदासव सिरप मूल रूप से बच्चों के विकास और अच्छे पोषण के लिए बनाया गया है, इसमें मौजूद औषधीय खूबियां बच्चों का विकास करने में सहायक होती हैं और बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाती है जिससे बच्चे बार बार बीमार नहीं होते।
विशेषकर जो बच्चे एकदम दुबले पतले, कमज़ोर और कम वज़नी होते हैं उनके लिए यह सिरप बहुत अच्छा माना जाता है. बच्चों में सूखा रोग माता के दूध की खराबी के कारण आता है, जिस वजह से बच्चा सूखता चला जाता है और बार बार बीमार होने लगता है. इस बीमारी में पहले बुखार, खाँसी, पतला दस्त आदि बीमारियां होने के बाद बच्चा धीरे-धीरे सूखने लगता है और बच्चे का शरीर पूरी तरह से कमजोर हो जाता है. जिस वजह से बच्चे पैरों पर चलने में भी देरी करता है और कई सालों बाद अपने पैरों पर चल पाता है.
यह भी देखें: B Long F Tablet के फायदे, नुक्सान, सेवन करने का तरीका
Arvindasava Syrup Uses in Hindi बच्चों के अंदर होने वाले ये सभी विकार ख़त्म कर देता है. इस सिरप के साथ साथ बच्चे को स्वर्ण मालती बसंत का मिश्रण देते रहना उत्तम है क्योंकि ये हड्डी को मजबूत कर देता है और हृदय को ताकत पहुंचाता है और इससे खून की वृद्धि भी जल्दी हो जाती है.
वयस्कों में अरविन्दासव के फायदे – Arvindasava Syrup Benefits for Adults:
बच्चों के साथ साथ वयस्कों में पित्त के विकार और मूत्र में जलन, बूंद बूंद पेशाब आना, पेशाब करते समय दर्द और जलन होना, स्त्रियों के प्रदर रोग, ल्यूकोरिया, आदि रोगों में भी अरविन्दासव काफी फायदेमंद होता है.
अरविंदासव के घटक– Arvindasava Syrup Ingredients
अरविन्दासव सिरप बहुत सारी औषधियों को मिलाकर तैयार किया जाता है, इसमें निम्नलिखित औषधियां मिलायी जाती हैं.
- कमल का फूल
- खस
- गंभारी का फल
- नीलकम
- मंजीठ
- इलायची
- खरेंटी
- जटामांसी
- मोथा
- अनंतमूल
- हर्रे
- बहेड़ा
- बच
- आँवला
- कचूर
- काली निशोध
- नीली मूल
- परवल के पत्ते
- पित्त पापड़ा
- अर्जुन की छाल
- मुलेठी
- महुआ के फूल
- मुरामांसी
- मुनक्का
- धाय का फूल
- चीनी या पुराना गुड़
- शहद
- और जल।
अरविंदासव सिरप की सेवन विधि – Arvindasava Syrup Dose In Hindi :
छोटे बच्चों को 2 से 5 मिली. और बड़ों को 10 से 15 मिली. समान मात्रा में गुनगुना जल मिलाकर सुबह शाम खाना खाने के बाद देना चाहिए। या फिर चिकित्सक के निर्देशानुसार इसका सेवन करना चाहिए।
अरविंदासव सिरप के नुक्सान:
इस सिरप का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, मगर ध्यान रहे कि सही मात्रा में इसका इस्तेमाल किया जाए.
Disclaimers- अरविंदासव सिरप एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका अभी तक कोई साइड इफ़ेक्ट सामने नहीं आया है, फिर भी बताई गयी औषधि का इस्तेमाल बिना किसी डॉक्टर की सलाह के न करें, इसके उपयोग से होने वाले फायदे या नुक्सान की जिम्मेदारी www.YouCares.in की नहीं होगी। धन्यवाद