Arnica Montana 200 Uses in Hindi- आर्निका मोंटाना के फायदे, दुष्प्रभाव, मूल्य और अन्य जानकारियां

Arnica Montana 200 Uses in Hindi

होमियोपैथी पद्धति से हर एक बिमारी का इलाज संभव है. होमियोपैथी से आराम मिलने में थोड़ा टाइम लगता है, मगर इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है और जिस बिमारी का आप इलाज करना चाहते वो 100% हो जाता है. Arnica Montana 200 Uses in Hindi का मुख्य उपयोग चोट लगने के कारण हुए चोट के घाव को ठीक करने के लिए किया जाता है. आपकी चोट का घाव चाहे कितना भी पुराना क्यों न हो, यह पुराने से पुराने घाव को भी भर देता है.

Arnica Montana 200 in Hindi- आर्निका मोंटाना की सम्पूर्ण जानकारी

यदि रोगी के शरीर पर किसी भी जगह एक्सीडेंट या अन्य किसी वजह से घाव हो गया है तो इस स्थिति में आर्निका मोंटाना 200 बहुत कारगर होता है. इस दवाई के उपयोग से चोट का घाव, कानों के अंदर भिनभिनाहट होना, घाव के अंदर पास बनना आदि समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा भी Arnica Montana 200 के कई अन्य लाभ होते हैं. आमतौर पर आर्निका (Arnica) पीले रंग का फूल होता है, जो डेजी फूल की तरह दिखता है। इसी पौधे का इस्तेमाल करके यह औषधि तैयार की जाती है जो चोट के घावों को भरने में काफी हेल्पफुल होती है.

मुख्य घटक: अर्निका के फूल

मुख्य उपयोग- चोट लगने के बाद के घाव को भरने के लिए, ब्रूज़, हेयरफॉल, ज्वाइंट पेन, मुंह के छाले आदि के निवारण के लिए.

यह भी पढ़ें- रस टॉक्स 200 के फायदे, नुकसान और अन्य इस्तेमाल

आर्निका मोंटाना के फायदे- Arnica Montana 200 Benefits in Hindi

  • इस दवाई का मुख्य रूप से उपयोग चोट के बाद के घावों और घावों के उपचार के लिए किया जाता है.
  • सिर में चक्कर आना, बेहोशी, और सर दर्द से प्रभावी राहत देता है.
  • रेटिना रक्तस्राव और आंखों में सूजन के निवारण में मदद करता है.
  • चोट से प्रभावित क्षेत्र में सूजन और खारिश को कम करता है.
  • घायल क्षेत्र के आसपास रक्तस्राव को रोकता है.
  • छाती में दर्द और साँस लेने में तकलीफ जैसी समस्या में भी लाभकारी है.

SBL आर्निका मोंटाना 200 का सेवन कैसे करें- Arnica Montana 200 Dose in Hindi

  • किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूरी होती है. खुद से दवाई का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.
  • आमतौर पर होम्योपैथिक चिकित्सक इस टिंचर की 10-15 बूंदें दिन में तीन बार लेने की सलाह देते हैं.
  • हालाँकि दवाई की डोज़ आपकी उम्र, बीमारी और आपकी शारीरिक क्षमता पर डिपेंड करती है. इसलिए खुद से इस दवा का सेवन न करें और किसी अच्छे चिकित्सक की सलाह लें.
आर्निका मोंटाना 200 के नुकसान- Arnica Montana 200 Side Effects in Hindi

यह एक होम्योपैथिक मेडिसिन है जो इस्तेमाल के लिए एकदम सुरक्षित है. इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. यदि इसके उपयोग से आपको कोई दुष्प्रभाव दिखाई दे तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Arnica Montana 200 Price- बाजार में आर्निका मोंटाना 200 की अधिकतम कीमत 100/- रुपए है.

सावधानियां-

  • यदि आप गर्भवती हैं या फिर बच्चे को स्तनपान कराती हैं तो इस मेडिसिन का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
  • दवाई खरीदते वक़्त एक्सपायरी डेट जरूर देख लें.
  • यदि आप कोई नशा करते हैं तो आज ही बंद कर दीजिए, नशे की हालत में इस दवाई का सेवन करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है.
  • इस दवा को बच्चो के पहुँच से हमेशा दूर रखें.
  • डॉक्टर के बताये अनुसार ही इस दवा का सेवन करें।
  • यदि दवा के सेवन से एलर्जी हो तो डॉक्टर को सूचित करें.

Disclaimer- यहां दी गयी जानकारी इंटरनेट व किताबों पर आधारित है. यदि आप बताये गए Arnica Montana 200 Uses in Hindi से संतुस्ट नहीं हैं तो आप अपनी सलाह हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं. याद रहे, इस मेडिसिन से होने वाले किसी फायदे या नुकसान की हम कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं. इसलिए सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. इस जानकारी को पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top