Apis Mel 30 मेडिसिन का उपयोग स्किन और श्लेष्मा झिल्ली की सूजन को दूर करने में किया जाता है. एपिस मेल होमियोपैथी मेडिकल पद्धति का एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जो मधुमक्खी के डंक से आई सूजन और जलीय शोथ के साथ शरीर के विभिन्न अंगों के फूल जाने में काफी उपयोगी है. Apis Mel 30 Uses in Hindi से मधुमक्खी या अन्य किसी कीड़े के काटने से आयी सूजन में काफी राहत मिलती है. इसके अलावा यह दवाई एडेमा नामक विकार को दूर करने में भी काम आती है. एडेमा, शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है, लेकिन इसके पैरों और टांगों में दिखने की संभावना अधिक होती है।
SBL Apis Mel 30 in Hindi | एपिस मेल 30 की जानकारी
SBL Apis Mellifica Dilution 30 CH एक होम्योपैथिक औषधि है जिसे SBL Pvt Ltd द्वारा निर्मित किया गया है। एपिस मेलिफिका दवा का इस्तेमाल आंखों में दर्द, त्वचा पर सूजन, गुर्दे की सूजन और कुछ त्वचा रोगों के इलाज के लिए किया जाता है इसके अलावा सिरदर्द और मासिक धर्म के दौरान दर्द, ओवेरियन सिस्ट, पेशाब के दौरान जलन से राहत देता है। यह मूत्र पथ के संक्रमण (UTI), मूत्राशय और प्रोस्टेट ग्रंथि की सूजन के इलाज में भी उपयोगी है। इस होम्योपैथिक औषधि की 30 ml की बोतल का MRP ₹100 रूपये है.
यह भी पढ़ें- सिलिसिया 30 होम्योपैथिक मेडिसिन की जानकारी
एपिस मेल 30 के उपयोग/ फायदे | Apis Mel 30 Benefits in Hindi
Apis Mel 30 Homeopathic Medicine का उपयोग मुख्य रूप से शरीर में होने वाली सोइलिंग से राहत लेने के लिए किया जाता है. इस दवाई का निम्नलिखित उपयोग भी होता है जैसे-
- आँखों और पलकों की सूजन से राहत
- मुंह, होंठ और जीभ में सूजन
- मूत्राशय में जलन/ मूत्र त्यागते समय होने वाली जलन को कम करता है
- गले के टॉन्सिल से राहत पाने के लिए
- सरदर्द और माहवारी के दौरान होने वाले दर्द से राहत के लिए
- मधुमक्खी या अन्य कीड़े के काटने से होने वाली सूजन को ख़तम करने के लिए
- हाथों पैरों की सूजन
- ओवेरियन सिस्ट/ अंडाशय में गांठ
- चर्म रोग
- मूत्र पथ के संक्रमण (UTI)
Apis Mellifica 30 के दुष्प्रभाव | Side Effects in Hindi
एपिस मेलिफिका 30 एक होम्योपैथिक दवा है। इस दवाई का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है. आमतौर ये मेडिसिन सभी को सूट आ जाती है. इस दवाई का उपयोग सुरक्षित है मगर आप Apis Mel 30 Uses in Hindi से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.
Apis Mellifica 30 की खुराक | Dosage
इस दवाई का सेवन किसी अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही करें। डॉक्टर आपकी उम्र, लिंग, स्वस्थ्य स्थिति के अनुसार खुराक निर्धारित करते हैं. इसलिए सावधानी बरतें।
सामान्य खुराक- दिन में दो या तीन बार 5 बूंद आधे कप पानी में डालकर ले सकते हैं. खाना खाने या किसी अन्य दवा के बीच आधे घंटे का अंतर रखें।
एपिस मेल 30 का मूल्य Price- एपिस मेलिफिका 30 होम्योपैथिक औषधि की 30 ml की बोतल का MRP ₹100 रूपये है.
Disclaimer- इस लेख में एपिस Apis Mel 30 Uses in Hindi की जानकारी दी गयी है. इस लेख को केवल जानकारी के तौर पर लें, यह किसी डॉक्टर की सलाह नहीं है. धन्यवाद!