एमीरॉन सिरप, ऐमिल फार्मास्युटिकल कंपनी का एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है. यह सिरप एनीमिया जैसी समस्या के निवारण के लिए बेहद कारगर माना जाता है. यह एक आयुर्वेदिक सिरप है और इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है. इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले आपको Amyron Syrup Uses in Hindi जरूर जान लेने चाहिए। यह सिरप कमजोरी, थकान, खून की कमी और इससे संबंधित लक्षणों आदि की समस्या के समाधान के लिए डॉक्टर द्वारा निर्देशित की जाती है.
Amyron Syrup Uses in Hindi | एमीरॉन सिरप की जानकारी
यदि आप भी लम्बे समय से एनीमिया जैसी बिमारी से जूझ रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार आप भी इस सिरप का यूज़ कर सकते हैं. यह सिर्फ न खून की कमी को दूर करने के लिए बनाया गया है बल्कि इसके अलावा भी यह आपके शरीर के कई अन्य विकारों को दूर करने के काम भी आता है. Amyron Syrup in Hindi एक बेहतरीन आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जिसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है. इस लेख में आपको इस सिरप से जुडी पूरी जानकारी विस्तार से मिल जायेगी। यदि आप इस सिरप का उपयोग करने की सोच रहे हैं तो पहले इसके बारे में जानकारी इकठ्ठा कर लेना अच्छा रहेगा।
यह भी पढ़ें- खून की कमी को पूरा करने के लिए अन्य सिरप
एमीरॉन सिरप के मुख्य घटक- Amyron Syrup Ingredients
इस सिरप में कई प्राकृतिक घटकों का मिश्रण होता है. इन घटकों को संतुलित मात्रा में मिलाकर यह सिरप तैयार की जाती है. इस सिरप में निम्नलिखित प्राकृतिक औषधीय तत्व सम्मिलित होते हैं-
- पुनर्नवा
- शतावरी
- विदारीकन्द
- शिलाजीत
- अश्वगंधा
- हरीतकी
- लौंग
- मेथी
- एलोवीरा
- कौंच
- आंवला
- भृंगराज
एमीरॉन सिरप के उपयोग – Amyron Syrup Uses
मुख्य रूप से इस सिरप का उपयोग एनीमिया जैसी समस्या का इलाज करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा भी इस सिरप के कई अन्य उपयोग (Amyron Syrup uses in hindi) होते हैं, जैसे-
- एनीमिया
- RBC में कमी
- WBC में कमी
- प्लेटलेट्स में कमी
- हिमोग्लोबिन की कमी
- थकान
- कमजोरी
- भूख न लगना
- पीरियड में अधिक ब्लीडिंग
- इमुनिटी कमजोर होना
- माइग्रेन
- सुस्ती
- आयरन की कमी
- मिनरल्स की कमी
Amyron Syrup एमीरॉन सिरप के फायदे – Benefits in Hindi
इस सिरप के इस्तेमाल के निम्नलिखित फायदे होते हैं-
- एमीरॉन सिरप एनीमिया की समस्या को जड़ से ख़त्म करने का एक बेहतरीन उपाय है.
- थकान व कमजोरी की समस्या को दूर करता है.
- शरीर की रक्षा प्रणाली को मजबूत करता है.
- खून के हिमोग्लोबिन के स्तर में सुधार करता है.
- आयरन की कमी दूर करता है.
- रक्त में प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ाता है.
- पीरियड में अधिक ब्लीडिंग की समस्या होने के बाद उसकी पुन: पूर्ती करता है.
- अनिंद्रा में राहत देता है.
- पाचन शक्ति मजबूत करता है.
- सुस्ती की समस्या से निजात दिलाता है.
एमीरॉन सिरप के नुकसान- No Side Effects.
खुराक | Dose:
वयस्क: 3 चम्मच दिन में दो बार
बच्चे: 1 चम्मच दिन में दो बार
एमीरॉन सिरप का मूल्य– Amyron Syrup Price:
इस सिरप का MRP 198 रुपए है जिसे ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
Disclaimer- इस लेख के जरिये हमने आपको Amyron Syrup Uses in Hindi बताये हैं. ये सिर्फ एक जानकारी है, इस दवाई का सेवन करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर लें. इस सिरुपे के किसी भी दुष्प्रभाव की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है. यह केवल एक जानकारी है. इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद