यकृत यानि लिवर की समस्याओं की रोकथाम व इलाज के लिए हिमालया कंपनी की लिव 52 टैबलेट एक बेहतरीन विकल्प है. लिवर की कार्यशैली में सुधार करने में Liv 52 Tablet Uses in Hindi बहुत उपयोगी है. यह टैबलेट पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और भूख न लगना और पाचन सम्बन्धी विकारों में काफी मददगार है. इस औषधि में एपेटाइज़र जड़ी बूटियों का मिश्रण है जो लिवर के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है.
Liv 52 Tablet in Hindi | लिव 52 टैबलेट की जानकारी
लिव 52 टैबलेट, जानी मानी कंपनी हिमालय वेलनेस कंपनी का प्रोडक्ट है जो लिवर के विकारों को दूर करने के लिए बनाया गया है. Liv 52 Tablet in Hindi में लिवर की बीमारियों को दूर करने के कई औषधीय गुण मौजूद हैं. यह दवाई लिवर की कार्यशैली में सुधर करने, पाचन क्रिया को दुरुस्त करने, कब्ज से राहत देने व भूख न लगने सम्बंधित कई अन्य समस्याओं में भी फायदेमंद होती है. यह टैबलेट आयुर्वेदिक है और इसका अभी तक कोई साइड इफ़ेक्ट सामने नहीं आया है. हालाँकि ओवरडोज़ के चलते यह नुकसानदायक हो सकती है. अगर आप Liv 52 Tablet का सेवन करना चाहते हैं तो पहले किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. खुद से इस दवाई का उपयोग करने से बचें इससे नुक्सान हो सकता है.
लिवर 52 टैबलेट के मुख्य घटक | Liv 52 Tablet Ingredients
- हिमसरा
- कसानी
- मंडूर भस्म
- काकमाची
- अर्जुन
- कासमर्द
- बिरंजसिफ़ा
- झावुका
लिव 52 के फायदे, नुकसान, दुष्प्रभाव और अन्य जानकारी
लिव 52 टैबलेट के उपयोग/ फायदे | Liv 52 Tablet Benefits in Hindi
हिमालया लिवर 52 टैबलेट मुख्य रूप से लिवर की समस्याओं का निवारण करने के लिए निर्मित की गयी है. इस दवाई के कई अन्य फायदे भी होते हैं जैसे-
लिवर की समस्याओं से छुटकारा- जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि हिमालया लिवर 52 टैबलेट, यकृत यानि लिवर की सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाती है. यह शराब की लत के कारण डैमेज हुए लिवर को भी दुरुस्त करने में कामयाब औषधि है. इसके अलावा लिवर में सिकुड़न, सूजन, लिवर का फैलना, लिवर का सही से काम नहीं करना आदि समस्याओं का भी निवारण करने में सक्षम है.
पाचन में सुधार- लिवर की खराबी के चलते अक्सर हमारे शरीर की पाचन क्रिया प्रभावित हो जाती है. Liv 52 के उपयोग से पाचन क्रिया में सुधार होता है.
भूख की कमी- भूख न लगने की वजह से हमारा शरीर कमजोर हो जाता है और कई बार हम कुपोषण का शिकार हो जाते हैं. इससे शरीर में कई सामान्य व गंभीर बीमारियां जन्म ले लेती हैं. लिवर 52 टैबलेट भूख बढ़ाती है और वज़न बढ़ाने में भी सहायक है.
पीलिया की समस्या में फायदेमंद- पीलिया रोग होने पर हमारा शरीर पीला पड़ जाता है और शरीर की एनर्जी बहुत डाउन हो जाती है. पीलिया के उपचार में Liv 52 टैबलेट काफी फायदेमंद होती है. पीलिया रोग होने पर सबसे पहले हमारा लिवर डैमेज हो जाता है. यह दवाई लिवर को दुरुस्त करके पीलिया रोग से हमारी रक्षा करती है.
सिरोसिस- अगर आप शराब पीने के आदि हैं तो आज ही छोड़ दीजिये। शराब के लती लोगों का लिवर डैमेज हो जाता है. लिव 52 सिरोसिस की प्रगति को रोकता है और लीवर को और नुकसान होने से बचाता है।
यह भी पढ़ें- Himalaya Confido Tablet की जानकारी
अन्य फायदे-
- फैटी लिवर को दुरुस्त करता है
- मूत्राशय की सूजन को कम करता है.
- यकृत उत्तेजक और एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है
- वायरल विरोधी है.
- हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाता है
- वज़न बढ़ाने में सहायक है.
लिव 52 के दुष्प्रभाव | Liv 52 Side Effects in Hindi
आमतौर पर लिव 52 सभी लोगों के लिए सुरक्षित है. Liv 52 Tablet Uses in Hindi का कोई साइड इफ़ेक्ट सामने नहीं आया है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं को यह दवाई देने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
लिव 52 की खुराक | Dosage
इस दवाई की सही खुराक जानने के लिए डॉक्टर से परामर्श लें.
आमतौर पर डॉक्टर इसकी निम्न खुराक लेने की सलाह देते हैं-
12 साल से ऊपर के बच्चे- 1 टैबलेट रोज़ाना
वयस्क- 2 गोली रोज़ाना
12 साल से छोटे बच्चों को यह दवा देने से पहले किसी चाइल्ड स्पेशलिस्ट की सलाह जरूर लें.
Liv 52 Tablet Price- लिव 52 के 60 गोलियों की एक डिब्बी की कीमत ₹190 रूपये है. Amazon पर इसका मूल्य कुछ कम हो सकता है.
सावधानियां-
- लिवर 52 पूरी तरह से आयुर्वेदिक है, इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.
- जब आप यह दवा खरीद रहे हों तो इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।
- इस दवाई का सेवन हल्के गर्म पानी के साथ करने से बेहतर लाभ मिलता है.
- 12 साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवा देने से पहले चाइल्ड स्पेशलिस्ट से सलाह लें.
- गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं सावधानी के तौर पर डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करें।
- अगर आप शराब पीने के आदि हैं तो इसे आज ही त्याग दीजिये, इससे आपका लिवर डैमेज हो सकता है.
- इस दवाई के सेवन के दौरान अलकोहल से पूरी तरह से दूरी बना लें.
Note- इस लेख में Liv 52 Tablet Uses in Hindi बताये गए. हमने यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की है कि जो जानकारी यहां दी गयी है वह पूरी तरह से सही व सटीक है. यदि इसमें कोई गलती आपको नज़र आती है तो कृपया कमेंट के जरिये हमें बताएं।
अस्वीकरण- यह सिर्फ जानकारी है, इसे डॉक्टर के परामर्श के तौर पर न लें. यदि आप इस दवाई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह लें. धन्यवाद!