हेमपुष्पा सिरप एक आयुर्वेदिक टॉनिक है जिसका उपयोग महिलाओं की समस्याओं जैसे कमजोरी, मासिक धर्म की अनियमितता, वजन न बढ़ने की समस्या, गर्भावस्था के बाद कमजोरी, जल्दी थकान होना, त्वचा विकार आदि में किया जाता है. इस लेख में आप Hempushpa Syrup Uses in Hindi जानेंगे। हेमपुष्पा सिरप महिलाओं के लिए वरदान का काम करती है. इससे महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म विकारों से छुटकारा मिलता है और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है. इस सिरप में कई प्राकृतिक तत्वों का सम्मलेन है जिनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है.
Hempushpa Syrup in Hindi | हेमपुष्पा सिरप की जानकारी
हेमपुष्पा सिरप, राजवैद्य शीतल प्रसाद एंड संस कंपनी का प्रोडक्ट है. यह सिरप बड़ी आसानी से आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर पर मिल सकता है. इस सिरप के निर्माण में केवल प्राकृतिक अवयवों का सम्मलेन किया जाता है इसलिए इस हेमपुष्पा सिरप का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. Hempushpa Syrup in Hindi महिलाओं के मासिक धर्म विकारों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस सिरप से महिलाओं के रोगों जैसे मासिक धर्म में अनियमितता, खून की कमी, मासिक धर्म के समय अत्यधिक वेदना, चिडचिडापन आदि में फायदा मिलता है.
हेमपुष्पा सिरप के घटक | Hempushpa Syrup Ingredients
- शंखपुष्पी
- बच
- नागरमोथा
- मूसली
- अनंतमूल
- अश्वगंधा
- बला
- लोध्र
- दारुहरिद्रा
- मंजिष्ट
- पुनर्नवा
- गंभारी
हेमपुष्पा सिरप के उपयोग | Hempushpa Syrup Uses in Hindi
- मासिक धर्म की अनियमितता को दुरुस्त करती है.
- माहवारी के दौरान होने वाली अत्यधिक ब्लीडिंग की रोकथाम करती है.
- खून की कमी को पूरा करती है.
- चिड़चिड़ापन दूर करती है.
- वज़न बढ़ाने में सहायक है.
- कमजोरी दूर करने में.
- त्वचा सम्बन्धी विकारों में.
Hempushpa Syrup Benefits in Hindi | हेमपुष्पा सिरप के फायदे
यह सिरप महिलाओं के मासिक धर्म विकारों को ठीक करने में फायदेमंद होता है. Hempushpa Syrup Uses in Hindi के निम्नलिखित फायदे होते हैं जैसे-
मासिक धर्म के समय को दुरुस्त करता है-
जिन महिलाओं के पीरियड्स आने में टाइम ऊपर नीचे हो जाता है यानि जिन महिलाओं का मासिक धर्म गड़बड़ा जाता है या समय पर नहीं आता. मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक ब्लड आता है. इस समय के दौरान पेट में अतिदाहिक दर्द की शिकायत होती है तो उन महिलाओं के लिए हेमपुष्पा सिरप रामबाण औषधि साबित हो सकता है. ऐसी महिलाएं इस सिरप को रोज़ाना या मासिक धर्म के दौरान ले सकती हैं.
मानसिक और शारीरिक कमजोरी को दूर करता है-
बच्चे के जन्म के पश्चात, महिलाओं के शरीर में कमजोरी आना आम बात है. इस कमजोरी को दूर करने के लिए हेमपुष्पा सिरप काफी फायदेमंद है. इस सिरप के इस्तेमाल से महिलाओं के शरीर में होने वाली मानसिक व शारीरिक दुर्बलता ख़त्म हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Amycordial Syrup फायदे, नुकसान व अन्य जानकारी
हार्मोन्स की गड़बड़ी को दुरुस्त करता है-
जिन महिलाओं के हार्मोन्स में असंतुलन है उनके लिए भी यह सिरप काफी फायदेमंद है. हार्मोन्स की गड़बड़ी की वजह से महिलाओं में बाँझपन जैसी समस्या हो जाती है जिसका निवारण इस सिरप से कुछ हद तक संभव है.
वजन बढ़ाती है-
ऐसी महिलाएं जो बहुत दुबली पतली हैं और वजन बढ़ाना चाहती हैं. तरह तरह की दवाइयां और टॉनिक इस्तेमाल करने से भी उनका वज़न नहीं बढ़ रहा है तो वे एक बार इस हेमपुष्पा सिरप आजमा सकती हैं. इस सिरप में प्राकृतिक तरीके से वज़न बढ़ाने के औषधीय गुण मौजूद हैं.
त्वचा की समस्याएं दूर करती है-
हेमपुष्पा सिरप, खून साफ़ करने का भी काम करती है. खून में गंदगी होने के कारण कई तरह के स्किन सम्बन्धी रोग जन्म ले लेते हैं. यह सिरप त्वचा सम्बन्धी रोगों जैसे- पिम्पल्स, मुंहासे, डार्क स्किन, काले घेरे आदि के इलाज के लिए भी सहायक है. इससे चेहरे पर रौनक आती है और स्किन चमकदार बनती है.
हेमपुष्पा सिरप के नुकसान | Hempushpa Syrup Side Effects in Hindi
यह सिरप कई तरह की प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बना एक पूर्ण आयुर्वेदिक सिरप है. इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है. यदि आप इस सिरप का सेवन करना चाहती हैं तो सावधानी के तौर पर एक बार किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेना ठीक रहेगा।
गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं बिना डॉक्टर की सलाह के इस सिरप का सेवन न करें।
सावधानियां-
इस सिरप के इस्तेमाल के दौरान अधिक तेल, घी, खटाई, दही और चिकनाई वाली चीजों से परहेज करना चाहिए।
गर्भवती महिलाएं जो आयरन और कैल्शियम सप्लीमेंट का उपयोग कर रही हैं, इस सिरप का उपयोग करने से पहले डॉक्टर का परामर्श जरूर लें.
सेवन विधि | Dose
इस सिरप का 10 मिली सुबह नाश्ते के बाद और रात को खाने के बाद हल्के गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं.
Disclaimer- यह सिर्फ़ एक जानकारी है. इसका मकसद किसी तरह की मेडिकल सलाह या जांच का सुझाव देना नहीं है.