आईटोन ड्रॉप्स की जानकारी- Itone Drops फायदे, उपयोग, इस्तेमाल के तरीके, मूल्य

आँखों की समस्याओं जैसे- आँखों में जलन, धुंधलापन, आँखों में धूल मिटटी गिरने से चुभन, आदि के उपचार में Itone Eye Drops Uses in Hindi का उपयोग किया जाता है. आईटोन ड्रॉप्स कई प्राकृतिक जड़ी बूटियों से बनी एक आयुर्वेदिक दवाई है जो आँखों की समस्याओं से राहत देती है. यह आँखों की खोई चमक को वापस लाती है, दृष्टि को बढ़ाती है, आँखों में होने वाले किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन से आँखों को बचाती है.

Itone Eye Drops Uses in Hindi

Itone Eye Drops in Hindi | आईटोन ड्रॉप्स की जानकारी

Itone Eye Drops को 20 तरह की प्राकृतिक जड़ी बूटियों के सम्मेलन से बनाया जाता यह है. यह मेडिसिन स्वदेशी है और इसका निर्माण Dey’s Medical Stores Pvt Limited द्वारा किया जाता है. इस ड्राप को बनाने के लिए नीम, तुलसी, हल्दी, शहद और कई अन्य प्राकृतिक जड़ी बूटियों का अर्क मिलाया जाता है। Itone Eye Drops in Hindi का उपयोग आँखों की रौशनी बढ़ाने, इन्फेक्शन से बचाने, मोतियाबिंद, आँखों की थकावट को कम करने, आँखों की एलर्जी, वेल्डिंग लाइट लगने आदि में किया जाता है. इस लेख में आईटोन आई ड्रॉप्स के उपयोग, फायदे, मूल्य व अन्य जानकारियां दी गयी हैं.

आईटोन आई ड्रॉप्स के मुख्य घटक | Itone Eye Drops Ingredient in Hindi

  • हरीतकी
  • विभितिकी
  • हरिद्रा
  • पुदीना
  • इलायची
  • श्वेत चंदन
  • शहद
  • नींबू
  • भृंगराज
  • पुनर्नवा
  • तुलसीपत्र
  • निर्गुन्डी
  • यामिनी
  • शोभानजना
  • धात्रीफल
  • इला
  • मुतक़्वा

यह भी पढ़ें- आँखों के लिए बेस्ट होम्योपैथिक ड्रॉप्स

आईटोन आई ड्रॉप्स के उपयोग/ फायदे | Itone Drops Benefits in Hindi

  • आँखों में इन्फेक्शन
  • आँखों में लालिमा
  • आँखों से पानी बहना
  • शुष्क आँखे
  • आँखों में थकान
  • धुंधलापन
  • आँखों में तनाव
  • खुजली
  • सूजन
  • जलन
  • सुबह उठने पर पलकों का चिपकना
  • आँखों में ज्यादा श्लेष्मा आना
  • आई फ्लू
  • मोतियाबिंद

आईटोन आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल कैसे करें? How to Use?

आईटोन ड्रॉप का उपयोग (Itone Eye Drops Uses in Hindi) केवल बाहरी रूप से किया जाना चाहिए। इसे इंजेक्शन या मौखिक रूप से बिलकुल न लें.
इसका उपयोग दिन में दो या तीन बार कर सकते हैं. एक बार में 2-3 बूँद दवाई आँख में डालें।

Itone Drops Side Effects in Hindi | आई टोन ड्रॉप के नुकसान

ये दवाई पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और इसे बनाने में किसी भी केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है. इसमें सम्मिलित सभी तत्व प्राकृतिक हैं जिनका साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. इसलिए यह दवाई इस्तेमाल के लिए बिलकुल सेफ है. हालाँकि, इस दवाई को आँखों में डालने से पहले किसी आई स्पेशलिस्ट से परामर्श जरूर लें.

Itone Drops Price- आईटोन आई ड्राप की 10 ml की शीशी का मूल्य ₹66 रूपये है.

Disclaimer- यह सिर्फ जानकारी है, Itone Eye Drops Uses in Hindi को डॉक्टर के परामर्श के तौर पर न लें. दवाई का उपयोग करने से पहले डॉक्टर का मशवरा जरूर लें. हम इस दवाई के फायदे या नुकसान की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं. धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top