चॉइस टैबलेट- महिलाओं के मासिक धर्म विकारों को दूर करने के लिए चॉइस टैबलेट बहुत ही कारगर औषधि है. बहुत सी महिलाएं सिर्फ Choice Tablet Uses in Hindi ही पसंद करती है. मासिक धर्म महिलाओं के शरीर में हर माह होने वाली एक बहुत ही साधारण प्रक्रिया है. इस दौरान स्त्रियों को असीमित दर्द और अनियमितता का भी सामना करना पड़ता है. इस टेबलेट का उपयोग महिलाओं के मासिक विकारों को दूर करने के साथ साथ अनचाहा गर्भधारण रोकने के लिए भी इसका उपयोग किय जा सकता है.
Choice Tablet in Hindi | चॉइस टैबलेट की जानकारी
चॉइस टैबलेट का निर्माण डीकेटी इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जाता है. यह टैबलेट एथिनिल एस्ट्राडियोल और लेवोनोर्गेस्ट्रेल के कम्पोजीशन से बनी हुई है. इसका मुख्य उपयोग नारी विकारों और अनचाहे गर्भ को रोकने में किया जाता है. Choice Tablet in Hindi की एक स्ट्रिप में 28 गोलियां होती हैं, जो 28 दिन तक चलती हैं. यह टैबलेट नजदीकी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो सकती है. यदि यह मेडिसिन उपलब्ध न हो तो आप इसका सबस्टीट्यूट ले सकते हैं जैसे- अनवांटेड 21 डेज़ टैबलेट, माला डी टैबलेट, लेवोरा टैबलेट, लायना टैबलेट and टी-पिल 21 टैबलेट।
चॉइस टैबलेट के उपयोग | Choice Tablet Uses
यह टैबलेट नारी विकारों को दूर करने की एक कारगर दवा है. इसकी एक गोली का रोज़ सेवन करने से माहवारी में अनियमितता, असहनीय दर्द और बच्चे में अंतर रखने में सहायता मिलती है. इसके मुख्य उपयोग निम्नलिखित हैं-
- प्रेगनेंसी में अंतर रखने के लिए.
- माहवारी के कठिन दिनों में होने वाले दर्द से राहत देती है ।
- एनीमिया की समस्या से निजात दिलाने में सहायक है.
यह भी पढ़ें- B-Gap गर्भनिरोधक गोली, जानकारी, फायदे और नुकसान
चॉइस टेबलेट के दुष्प्रभाव | Choice Tablet Side Effects in Hindi
चॉइस टैबलेट के फायदों के साथ साथ कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं. कुछ लोगों को यह दवाई सूट नहीं आने पर निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं, जैसे-
- अमेनोरिया (मासिक धर्म न होना)
- चक्कर आना
- स्तनों में दर्द या सूजन
- पेट दर्द, ऐंठन और सूजन जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण
- जन्म देने के बाद स्तनों से दूध के स्राव में कमी
- बालों का झड़ना
- यौन इच्छा में परिवर्तन होना
- मासिक धर्म प्रवाह और समय में परिवर्तन
- त्वचा पर काले धब्बे
Price- चॉइस टैबलेट की कीमत अलग अलग जगह पर अलग अलग हो सकती है. सामान्य तौर पर इसकी कीमत ₹28 से ₹30 रूपये तक हो सकती है. इसकी एक स्ट्रिप में 28 गोलियां होती हैं.
अस्वीकरण- यह किसी डॉक्टर की सलाह नहीं है केवल जानकारी है. यहां जो Choice Tablet Uses in Hindi बताये गए हैं सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक है. धन्यवाद!