सोरबिलिन सिरप का उपयोग पाचन व विभिन्न गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है. यह एक आयुर्वेदिक सिरप है जिसके अंदर कई प्राकृतिक अवयवों का संयोजन है. Sorbiline Syrup Uses in Hindi से पेट सम्बंधित विकार जैसे कब्ज, अपच, व यकृत सम्बन्धी की रोकथाम की जा सकती है. जिन लोगों को इनमे से कोई भी बिमारी है वे डॉक्टर की सलाह के अनुसार Sorbiline Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे तो यह सिरप पूरी तरह से आयुर्वेदिक है, मगर डॉक्टर के बताये अनुसार उपयोग करने से आपको कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा साथ ही इसका रिजल्ट भी बेहतरीन आएगा।

Sorbiline Syrup in Hindi | सोरबिलिन सिरप की जानकारी
Sorbiline Syrup प्राकृतिक अवयवों जैसे सेना, कैसिया और कैरिका पपीता से मिलकर बना है. यह टॉनिक पेट के लिए एक रामबाण औषधि का कार्य करता है. सोरबिलिन सिरप कब्ज की समस्या का छुटकारा करके मल त्याग को उत्तेजित करता है और पेट साफ़ करता है. इसके अलावा यह पाचन एंजाइमों की रफ़्तार को बढ़ाकर, पाचन से सम्बंधित विकारों को दूर करता है. सोरबिलिन सिरप, लिवर को डिटॉक्सिफाई करने और उसकी कार्य प्रणाली को सुधारने में भी काफी हेल्पफुल है. इस टॉनिक के सेवन से पहले इस लेख में लिखी जानकारी जैसे- उपयोग, फायदे, इस्तेमाल, खुराक, मूल्य आदि विस्तार से पढ़ें।
सोरबिलाइन सिरप के फायदे/ उपयोग | Sorbiline Syrup Benefits in Hindi
कब्ज़ को ठीक करने में मददगार है-
जिन लोगों की पाचन क्रिया सही नहीं है, अक्सर उन्हें कब्ज की समस्या का सामना करना पड़ता है. मॉल त्याग करने में परेशानी, या कम मल त्याग होना इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं. सोरबिलिन सिरप एक प्रभावी रेचक है कब्ज से छुटकारा दिलाने में मददगार है. यह पाचन संबधी सभी विकारों को दुरुस्त करके मल त्याग करने में आसानी करता है. यदि आप लम्बे समय से कब्ज की परेशानी से जूझ रहे हैं तो यह सिरप आपके लिए काफी फायदेमंद है.
लीवर की समस्या से छुटकारा दिलाती है-
सोरबिलाइन सिरप, लीवर से जुडी समस्या में भी कारगर है. जैसा कि आपको पता होगा कि लीवर हमारी शरीर का एक अभिन्न हिस्सा है जो विषाक्त पदार्थों को डिटॉक्स करने और पित्त का उत्पादन करने का काम करता है। इस सिरप में मौजूद कैरीका पपीता जैसे तत्व लीवर को डिटॉक्सिफाई करने और उसकी कार्यप्रणाली में सुधार करने में मदद करते हैं।
खट्टी डकारें आना-
जब हमें अपच की समस्या होती है तो अक्सर खट्टी डकार का आना सामान्य है. यह कई कारण से होता है जैसे अधिक खाना, मसालेदार या वसायुक्त भोजन का सेवन करना या बहुत जल्दी-जल्दी खाना। सोरबिलिन सिरप पाचन क्रिया में सुधार करता है और खट्टी डकारों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. यह पेट में सूजन, गैस और एसिडिटी से राहत दिलाने में भी मदद करता है।
पीलिया रोग के लिए-
शरीर में बिलीरुबिन के अत्यधिक निर्माण के कारण शरीर स्किन और आँखों में पीलापन आ जाता है. इससे इंसान की मृत्यु तक हो जाती है. यह सिरप पित्त के स्राव को बढ़ाकर और लिवर की कार्यप्रणाली में सुधार करके पीलिया के इलाज में मदद करता है।
यह भी पढ़ें- Amyron Syrup के फायदे, नुकसान, मूल्य व अन्य जानकारी
बवासीर/ पाइल्स का इलाज-
गुदा मार्ग में नसों में सूजन आने के कारण बवासीर जैसी समस्या उत्पन्न होती है. इस बिमारी में गुदा और मलाशय में दर्द, खुजली और रक्तस्राव होने लगता है. सोरबिलिन सिरप मल को नरम करके और कब्ज को कम करके बवासीर के इलाज में मदद करता है। यह सूजन को कम करने और प्रभावित क्षेत्र में रक्त परिसंचरण में सुधार करने में भी मदद करता है।
गैस की समस्या-
ज़्यादा तला भुना हुआ खाना खाने या सही टाइम पर खाने नहीं खाने से पेट में गैस की समस्या उत्पन्न हो जाती है. पेट की गैस की वजह से पेट में दर्द, कब्ज़ और अन्य कई बीमारियां उत्पन्न हो जाती है. यह सिरप पेट की गैस को भी ख़तम करती है और पेट को राहत देती है.
भूख न लगना-
कम भूख की वजह से हमारा शरीर कुपोषण का शिकार हो जाता है. भूख न लगने की स्थिति में शरीर में जरूरी पोषक तत्व नहीं पहुँच पाते हैं जिस वजह से शरीर कमजोर हो जाता है. सोरबिलिन सिरप भूख बढ़ाती है और शरीर को कुपोषण से बचाती है.
Sorbiline Syrup Side Effects in Hindi | सोरबिलिन सिरप के नुकसान
यह टॉनिक पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है. कुछ मामलों में इसके साइड इफ़ेक्ट जैसे दस्त या पानी की कमी आदि देखने को मिल सकते हैं जो सामान्य होते हैं. यदि आपको इस सिरप के सेवन से कोई गंभीर दुष्प्रभाव नज़र आता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
खुराक | Sorbiline Syrup Dose in Hindi
इसकी खुराक की बेहतर जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श लें. Sorbiline Syrup Uses in Hindi इस सिरप की खुराक उम्र, मेडिकल हिस्ट्री और लिंग के आधार पर अलग अलग हो सकती है. आमतौर पर डॉक्टर इस खुराक की निम्नलिखित सलाह देते हैं-
वयस्कों के लिए: 10-15 एमएल रात को सोने से पहले।
बच्चों के लिए- 5-10 मिली रात को सोने से पहले।
Price- इस सिरप की 200 मिली बोतल की कीमत MRP ₹111.50 रूपये है. ऑफर के साथ कई ऑनलाइन सेलर्स से आपको यह सिरप 15-20% छूट पर मिल सकती है.
अस्वीकरण- यहां आपको Sorbiline Syrup Uses in Hindi बताये हैं. हमने ये सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की है कि लिखी गयी जानकारी पूर्ण और सही है. यदि आपको इसमें कोई त्रुटि नज़र आती है तो कमेंट के जरिये आप हमें लिख सकते हैं.
ध्यान रहे, यह केवल जानकारी है, किसी डॉक्टर का परामर्श नहीं है. इसलिए इस सिरप का सेवन या उपयोग करने से पहले किसी अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। धन्यवाद!