Aptimust Syrup Uses in Hindi | एप्टीमस्ट सिरप के उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स व अन्य जानकारी

आज की तारीख में दुनियाभर में लगभग 50 करोड़ लोग कुपोषित हैं. जिनमें बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी शामिल हैं. बच्चों के कुपोषण के बारे में तो चर्चा होती ही रहती है मगर बड़ों और बुजुर्गों में इसके क्या कारण होते हैं इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है. कुपोषण को दूर करने के लिए Aptimust Syrup काफी कारगर माना गया है. इस सिरप का उपयोग करने से पहले इसकी जानकारी लेना सही होगा। यहां हमने Aptimust Syrup Uses in Hindi विस्तार से बताये हैं. इसके इस्तेमाल से शरीर के लिए जरुरी पोषक तत्वों की पूर्ती होती है.

Aptimust Syrup Uses in Hindi

Aptimust Syrup in Hindi | एप्टीमस्ट सिरप की जानकारी

एप्टीमस्ट सिरप भूख बढ़ाने और कुपोषण मिटाने के लिए एक कारगर औषधि है. भूख कम लगने की वजह से शरीर में जरुरी पोषक तत्व नहीं पहुँच पाते हैं जिस वजह से शरीर के वजन कम होने लगता है. इससे शरीर कमजोर हो जाता है और ऊर्जा की कमी होने लगती है. बॉडी का विकास रुक जाता है और शरीर हड्डियों का ढांचा लगने लगता है. Aptimust Syrup in Hindi इन सभी परेशानियों को दूर करके शरीर का विकास करता है, भूख बढ़ाता है और शरीर में नई ऊर्जा का निर्माण करता है.

एप्टीमस्ट सिरप के उपयोग | Aptimust Syrup Uses

  • भूख में कमी।
  • कमजोरी।
  • जरूरी विटामिन्स की कमिया।
  • कमजोर इम्युनिटी।
  • अन्य वजन से जुडी समस्या

अन्य उपयोग

  • कुपोषण (कुपोषण) के लिए
  • एनोरेक्सिया
  • लिवर के लिए

यह भी पढ़ें- बच्चों की भूख बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक सिरप

एप्टीमस्ट सिरप के फायदे | Benefits of Aptimust Syrup

  • भूख न लगने की समस्या के निवारण के लिए काफी उपयोगी है.
  • शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ती करता है.
  • कमजोरी की समस्या का खात्मा करता है.
  • शरीर में विटामिन्स की कमी को पूरा करता है.
  • इम्युनिटी को मजबूत करता है.
  • वजन बढ़ाने में सहायक है.
Aptimust Syrup Side Effects in Hindi | दुष्प्रभाव

यह एक आयुर्वेदिक सिरप है. इसका बहुत ही दुर्लभतम कोई दुष्प्रभाव होता है. ये सिरप सेहत के लिए एक दम सुरक्षित है. कुछ मामलों में निम्नलिखित दुष्प्रभाव देखे जा सकते हैं;

  • नींद आना
  • कब्ज़
  • धुंधली नजर
  • सुस्ती
  • मुंह में सूखापन

खुराक | Dose
इस औषधि का सेवन केवल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करें। १२ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह सिरप देने से पहले किसी बच्चों के डॉक्टर की सलाह लें. वयस्कों और बुजुर्गों के लिए इस सिरप का 10 ml प्रतदिन निर्देशित किया जाता है.

भूख बढ़ाने के टिप्स

क्या खाएं-

साबुत अनाज
हरे और पढ़ने वाले
अवाकाडो
दही और छाछ
सेब
चिया के बीज
पपीता
चुकंदर
मीसो सुप
अदरक

क्या न खाएँ –

जंक फूड
ज्यादा प्रोटीन
खाना खाया

Disclaimer- हमने यह जानकारी लिखने में बेहद सावधानी और रिसर्च किया है. यह जानकारी पूर्ण और विशवास योग्य है. हालाँकि हम इस दवाई के किसी भी अच्छे या बुरे प्रभाव की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं इसलिए सेवन से पहले किसी डॉक्टर की सलाह लेना बेहतर है. इस जानकारी को पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top