मेफ्टाल स्पास टैबलेट एक एंटीस्पास्मोडिक मेडिसिन है। इसमें डाइसाइक्लोमीन और मेफेनैमिक एसिड का कॉम्बिनेशन होता है। मेफ्टल-स्पैस टैबलेट मासिक धर्म (पीरियड से संबंधित) दर्द और ऐंठन के लक्षणों को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है. अगर आप भी इस दवा का सेवन करना चाहती हैं तो सबसे पहले Meftal Spas Tablet Uses in Hindi जान लीजिये। इस टेबलेट से जुडी सभी जानकारी जैसे, डोज़, उपयोग विधि, फायदे, नुकसान, कीमत आदि यह विस्तार से लिखी गयी है. इसलिए इस मेडिसिन का यूज़ करने से पहले ये सब जानकारी पढ़ना जरूरी है.
Meftal Spas Tablet in Hindi | मेफ्टाल स्पास टैबलेट की पूरी जानकारी
मेफ्टाल-स्पास टेबलेट मुख्य रूप से महिलाओं के मासिक विकार के दर्द के निवारण के लिए किया जाता है. महिलाओं में पीरियड्स का दर्द आम है. आमतौर पर यह दर्द 2 से 3 दिन तक रहता है और ज़्यादा से ज़्यादा एक हफ्ते तक यह दर्द रह सकता है. Meftal Spas Tablet in Hindi का उपयोग आप केवल सात दिन तक कर सकती हैं. यदि आपको इससे भी ज़्यादा दिन तक दर्द रहता है तो किसी अच्छी स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लें. महिलाओं में होने वाले मासिक विकारों के दर्द को डिसमेनोरिया भी कहा जाता है। इस दर्द में आम तौर पर तेज़ चुभती हुई ऐंठन का लक्षण होता है, जो पीठ और जांघों तक फैल सकती है। दर्द आपके पीरियड से एक या दो दिन पहले शुरू हो सकता है।
Meftal Spas Tablet की संरचना में 1:25 के अनुपात में दो सक्रिय लवण अर्थात् डाइसाइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड और मेफेनैमिक एसिड शामिल हैं। पेट की मुलायम मांसपेशियों की ऐंठन और मासिक धर्म के दर्द और ऐंठन के इलाज के लिए मेफ्टाल स्पास लेने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें- Azomycin 500 के फायदे, नुकसान और अन्य जानकारी
मेफ्टाल स्पास टेबलेट के लाभ | Benefits of Meftal Spas Tablet
महिलाओं के रोग, माहवारी के दर्द के निवारण में
यह टेबलेट मुख्य रूप से महिलाओं के मासिक विकार के कारन होने वाले दर्द को ख़त्म करने के काम आता है. यह मांसपेशियों में अचानक होने वाले संकुचन (स्पास्म) को रोकता है और दर्द तथा इन्फ्लेमेशन का कारण बनने वाले कुछ केमिकल मैसेंजर के स्त्रवण को ब्लॉक करता है, जिससे ऐंठन, दर्द, ब्लोटिंग और असुविधा से राहत मिलती है. इस टेबलेट के सेवन से पहले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Side Effects of Meftal Spas Tablet | मेफ्टाल स्पास टैबलेट के नुकसान
- जी मिचलाना
- उल्टी
- पेट खराब होना
- चक्कर आना
- उनींदा होना
- मुँह सूखना
- नज़र धुंधलाना
- कमज़ोरी आना
खुराक | Meftal Spas Tablet Dose
- इस टैबलेट को बिना डॉक्टर की सलाह के उपयोग न करें।
- मेफ्टाल स्पास टेबलेट की एक एक गोली ताज़े पानी के साथ दिन में दो बार ले सकते हैं.
- इस दवाई को साबुत (पूरा) निगलें। दवा को काटें, तोड़ें या चबाएं नहीं। इसे खाने के साथ या खाने के बाद में लिया जा सकता है।
- अन्य जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
सावधानियां-
- अगर आप गर्भवती हैं या फिर स्तनपान कराती हैं तो इस टेबलेट का सेवन न करें। यदि डॉक्टर सलाह दे तो आप इस मेडिसिन का सावन कर सकती हैं.
- 12 साल से कम उम्र के बच्चे इस दवाई का सेवन न करें।
- एक हफ्ते से ज़्यादा इस दवाई का सेवन हानिकारक हो सकता है.
- यदि आपको दर्द नहीं है तो इस दवाई का सेवन बंद कर दें.
- एक्सपायर दवा का सेवन बिलकुल न करें।
कीमत- Meftal Spas Tablet Price- इस टेबलेट की 10 गोलियों के पत्ते का MRP 50/- रूपये है.
मेफ्टाल स्पास के अन्य रूप:
- Meftal Spas Oral Suspension (For Kids)
- Meftal Spas Dicylomine Injection IP
Disclaimers- इस लेख के जरिये हमने आपको Meftal Spas Tablet Uses in Hindi बताये हैं. ये सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. यदि आपको बताई गयी जानकारी से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव देना है तो कमेंट के जरिये आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं. इस लेख में बताई गयी जानकारी इंटरनेट और किताबों पर आधारित है. इस दवाई का सेवन खुद से न करें, उपयोग से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। इस जानकारी को पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद!