Cantharis 200 एक होम्योपैथिक मेडिसिन है जिसे डॉ रेकवेग और एसबीएल कंपनी द्वारा बनाया गया है. यह मुख्य रूप से मूत्र रोगों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसके अलावा भी इस मेडिसिन के अन्य Cantharis 200 Uses in Hindi भी हैं जो कई बिमारियों से हमें बचाती है. इस दवाई से जुडी सभी जानकारी जैसे, उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स आदि इस लेख में विस्तार पूर्वक बताये गए हैं. इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में सभी जानकारी आपको पता होना आवश्यक है.
Cantharis 200 Uses in Hindi कैन्थरिस 200 की जानकारी
अगर आपको भी पेशाब में जलन के साथ खून जाता हैं। पेशाब बूंद-बूंद कर होता है। बार-बार पेशाब जाने की इच्छा होती है, कभी-कभी तो दो-दो मिनिट बाद ही जाना पड़ता है। पेशाब करने के पहले, करते समय और बाद में काटता हुआ दर्द होता हैं, जलन होती हैं, नेफ्राइटिस (Nephritis/किडनी की सूजन) आदि परेशानियां होती हैं वे Cantharis 200 CH या Cantharis 30 CH का इस्तेमाल करके इन रोगों से आज़ादी पा सकते हैं. यह मेडिसिन गुर्दा रोग के लिए एक रामबाण औषधि की तरह काम करती है और गुर्दे के समस्त विकारों को दूर करती है.
होमियोपैथी से रोगों का इलाज सदियों से चला आ रहा है. इस पद्धति से रोग धीरे धीरे खत्म होता है मगर इससे रोग की जड़ कट जाती है. होमियोपैथी से लगभग हर रोग का इलाज संभव है. गुर्दे और मूत्र सम्बन्धी विकारों को ठीक करने की कैन्थरिस 200 एक बेहतरीन होम्योपैथिक औषधि है. अगर आप भी मूत्र या किडनी से सम्बन्धित विकारों से जूझ रहे हैं और Cantharis 200 Uses in Hindi जानना चाहते हैं तो यह दी गयी सभी डिटेल्स विस्तार से पढ़ें। यह दवाई आपके रोग को ठीक करके आपके शरीर में ऊर्जा पैदा करती है.
कैन्थरिस 200 के उपयोग | Cantharis 200 Uses
इस दवाई का उपयोग मुख्य रूप से मूत्र रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है; कैन्थरिस 200 के निम्नलखित उपयोग होते हैं:
- एक्जिमा
- गले में दर्द
- सांस लेने में दिक्कत
- निगलने में कठिनाई
- धूप से जली त्वचा
- पेशाब में जलन और दर्द
- पैशाब करने में कठिनाई होना
- रूक-रूक कर पैशाब आना
- पैशाब करतें समय कटाने जैसी अनुभूति
कैन्थरिस के फायदे | Cantharis 200 Benefits in Hindi
मूत्र रोगों से छुट्टी: इस मेडिसिन के इस्तेमाल से आपको होने वाले सभी मूत्र सम्बन्धी विकार ठीक हो जाते हैं. अगर आपको पेशाब में जलन, बूँद बूँद करके पेशाब आना, पेशाब के बाद काटने जैसा महसूस देना। बार बार पेशाब आना आदि जैसे बीमारियां हैं तो यह मेडिसिन आपके लिए मददगार हो सकती है.
गुर्दे से सम्बंधित विकारों को दूर करने में: गुर्दे में सूजन, दर्द आदि विकारों में भी यह मेडिसिन काम आती है.
यौन रोगों में: महिलाओं में बच्चे के जन्म के बाद गर्भाशय की सूजन को कम करता है
योनी की सूजन और कोक्सीक्स में दर्द के साथ समय से पहले होने वाले मासिक धर्म को ठीक करता है. इसके अलावा पुरुषों में पेशाब के बाद कतरा आना जैसी गंभीर बिमारियों में भी सहायक होता है.
यह भी पढ़ें: R89 Homeopathic Medicine Uses in Hindi | रेकवेग R89 के इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स
त्वचा से जुडी समस्याओं में: इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और प्रभावी रूप से सनबर्न और स्कैल्प का इलाज करते हैं. इसके अलावा त्वचा की फटन, त्वचा पर होने वाली लालिमा और जलन को भी खत्म करती है.
छाती में दर्द: फेफड़ों के गुहाओं में तरल पदार्थ के संग्रह के कारण छाती में गंभीर, तेज दर्द के इलाज में प्रभावी होता है .
कैन्थरिस 200 के नुकसान Cantharis 200 Side effects in Hindi
अगर आप इस मेडिसिन का उपयोग किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह के अनुसार करते हैं तो यह दवाई आपको कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं करती है. यदि आप इस मेडिसिन का इस्तेमाल बताई गयी मात्रा से अधिक करते हैं तो इसके कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
सावधानियां:
- यदि आप गर्भवती या बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिला हैं तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
- सीमित मात्रा में ही इस दवाई का सेवन करें।
- इस्तेमाल से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि दवाई एक्सपायर तो नहीं है.
Disclaimer- इस लेख में हमने आपको Cantharis 200 Uses in Hindi बताये हैं जो सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. यदि इस दवाई के इस्तेमाल से आपको कोई साइड इफ़ेक्ट या फायदा होता है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी बिलकुल नहीं है. आप इस दवाई का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करें। धन्यवाद!