Pulsatilla 200 Uses in Hindi पल्सेटिला होम्योपैथिक मेडिसिन की जानकारी, फायदे, उपयोग व साइड इफेक्ट्स

पल्सेटिला एक होम्योपैथिक औषधि है जिसे डॉक्टर रेकवेग और एसबीएल कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है. इसका मुख्य उपयोग आँख, कान, नाक, दांत, पाकस्थली, आंत, जरायु, शिरा, श्लेष्मिक झिल्ली तथा स्त्री एवं पुरूष दोनों की जननेन्द्रिय और मूत्र यंत्र के विकारों को ठीक करने में किया जाता है. इसके अलावा भी Pulsatilla 200 Uses in Hindi के कई अन्य उपयोग भी होते हैं. इस लेख में आपको इस मेडिसिन से जुडी हर जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया है.

Pulsatilla 200 Uses in Hindi
Pulsatilla 200

Pulsatilla 200 Uses in Hindi पल्सेटिला 200 की पूर्ण जानकारी

जिन लोगों का स्वभाव बहुत ही नम्र, धीर और स्वाभिमानी टाइप का होता है, चिकित्सक को अपने रोग के बारे में बताते बताते रोने लगते हैं, विचारों में बदलाव होता रहता है और छोटी छोटी बातों पर कसम खाने लगते हैं ऐसे लोगों के लिए Pulsatilla 200 एक बेहद कारगर होम्योपैथिक औषधि है. ऐसे रोगी खुली हवा में रहना पसंद करता है. गर्मी से उसकी तकलीफें बढ़ जाती हैं. यह दवा ऐसे रोगियों के लिए रामबाण है. यह शरीर में ठंडक पैदा करती है. इसके अलावा इस मेडिसिन का उपयोग गठिया, सूखी खांसी, जोड़ों में दर्द, बुखार, पेट खराब, खसरा आदि रोगों के इलाज में भी किया जाता है.

पल्सेटिला एक ख़ास तरह की बिमारी है, शरीर के सिर्फ एक तरफ पसीना आना पल्सेटिला का एक प्रमुख लक्षण है।जो स्त्रियां देखने में मोटी-ताजी लगती हैं। जिनको मेंस्टुअल साइकिल देर से होता है और मासिक रुधिर बहुत दिनों तक जाता रहता है उनके लिए भी यह दवा बहुत फायदेमंद मानी गयी है. इस होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग करने से पहले आप Pulsatilla 200 Uses in Hindi जान लें. इससे आपको इस दवाई का उपयोग करने में आसानी होगी और आपको इसके बारे में सभी जानकारी भी होगी।

पल्सेटिला मेडिसिन विंडफ़्लावर नाम के एक पौधे से तैयार की जाती है जो मध्य और उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है. इस पौधे से Pulsetilla Disease के लिए एक ख़ास तरह का अर्क तैयार किया जाता है. इस बिमारी के अलावा भी इस दवाई के कई अन्य उपयोग हैं जो आप इस लेख में पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Insulux Capsule Uses in Hindi इंसुलुक्स कैप्सूल की जानकारी

पल्सेटिला के लक्षण: Pulsetilla Disease Symptoms

  • रोगी का बहुत ज़्यादा सेंसेटिव हो जाना जैसे किसी से बात करते करते रो देना।
  • रोगी का खुली हवा में रहने का मन करना और बंद कमरे में रहने से तकलीफें बढ़ जाना।
  • जल्दी जल्दी पेट खराब होना।
  • कोई भी बीमारी होने पर प्यास न लगना।
  • बीमारी के लक्षण बदलते रहना, मतलब एक ही बीमारी के लक्षण बार बार भिन्न भिन्न होना।
  • कान और दांत के दर्द में ठंडा पानी मुँह में लेने से आराम मिलना।
  • मासिक धर्म देर से और रक्त स्त्राव अधिक होना।
  • प्रमेह का स्राव बन्द होकर अंडकोष में सूजन व शुक्ररज्जु में दर्द होना।
  • शरीर के किसी एक ही हिस्से में पसीना होना।
  • ज्वर के समय प्यास बिल्कुल न रहना।

पल्सेटिला 200 के फायदे या उपयोग | Pulsetilla 200 Uses in Hindi

यदि आपके शरीर में उपरोक्त में से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो इस स्थिति में पल्सेटिला आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. इसके अलावा भी इस औषधि के निम्नलिखित फायदे होते हैं.

  • जोड़ों में दर्द
  • सूखी खांसी
  • गले में दर्द
  • कान में इन्फेक्शन
  • जोड़ों में दर्द
  • सायटिका
  • वैरिकोज वेंस
  • गलसूआ
  • सर दर्द
  • चिकेन पॉक्स
  • फ़ूड पोइसिनिंग
  • ब्रोंकाइटीस
  • खांसी
  • बुखार
  • पाचन तंत्र के रोग
  • पेट खराब
  • आँख का संक्रमण
  • खसरा
  • मासिक धर्म की समस्या
पल्सेटिला 200 की सेवन विधि/खुराक | Pulsetilla 200 Dose

किसी भी दवा की डोज़, मरीज की उम्र, बिमारी की स्थिति और मरीज की मेडिकल हिस्ट्री पर निर्भर करती है. Pulsetilla 200 Uses in Hindi के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें और डॉक्टर के बताये अनुसार ही इस मेडिसिन का सेवन करें। इससे आपके रोग का जल्दी इलाज हो जायेगा और आपके शरीर पर भी इस दवा का कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

पल्सेटिला 200 के नुकसान – Pulsatilla 200 Side Effects

यह एक होम्योपैथिक मेडिसिन है जिसके अभी तक कोई साइड इफ़ेक्ट सामने नहीं आये हैं. यदि आपको इस मेडिसिन के सेवन से कोई दुष्प्रभाव नज़र आता है तो तुरंत कंसल्ट करें।

सावधानियां:

  • इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले ये जान लें कि दवाई एक्सपायर तो नहीं है. यदि दवाई की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है तो इस मेडिसिन का सेवन आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लें.
  • कभी भी अल्कोहल के साथ इसका सेवन न करें.
  • इस दवा को बच्चो के पहुँच से हमेशा दूर रखें.

Disclaimer- इस लेख में हमने आपको Pulsetilla 200 Uses in Hindi बताये हैं जो सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से यहां बताये गए हैं. इस दवाई के सेवन से होने वाले फायदे या नुकसान के हम जिम्मेदार नहीं हैं. इसलिए दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top