Health OK Tablet Uses in Hindi हेल्थ ओके टैबलेट से जुड़ी जानकारी, साइड इफ़ेक्ट और फायदे

Health OK Tablet शारीरिक दुर्बलता को दूर करने का एक बेहतरीन विकल्प है. यह शरीर की कमजोरी को मिटाकर चुस्त दुरुस्त बनाता है. इस टेबलेट में 20 मल्टीविटामिन और 8 मिनरल्स मिलाये जाते हैं जो शरीर की दुर्बलता को जड़ से ख़तम कर देते हैं. इसके साथ ही इस टेबलेट में Amino Acid, Taurine और Ginseng का भी उपयोग किया जाता है जिस वजह से यह टेबलेट शारीरिक दुर्बलता जैसे विकारों के लिए और भी ज़्यादा उपयोगी हो जाती है. इस लेख में Health OK Tablet Uses in Hindi बताये गए हैं और साथ ही इस टेबलेट के फायदे, नुकसान और इस्तेमाल के तरीके भी आपको इस लेख में आसानी से मिल जाएंगे हेल्थ ओके टेबलेट का इस्तेमाल शरीर में उत्पन्न कमजोरी, काम के कारण थकावट, किसी रोग के कारण होने वाली कमजोरी, मांसपेशियों का एंठन इत्यादि में अधिक किया जाता है।

Health OK Tablet Uses in Hindi
Health OK Tablet

Health OK Tablet Uses in Hindi हेल्थ ओके टेबलेट की जानकारी

हेल्थ ओके टेबलेट एक हेल्थ सप्लीमेंट की तरह काम करता है, इसके अंदर मौजूद मल्टीविटामिंस, मिनरल्स, Amino Acid, Taurine और Ginseng हमारे शरीर की थकान को मिटाकर शरीर को ताक़त प्रदान करते हैं. इसके अलावा भी इस मेडिसिन के कई अन्य उपयोग हैं जो नीचे आपको मिल जाएंगे। यह टेबलेट आपके पास के किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जायेगी। हेल्थ ओके टेबलेट पूरी तरह से वेज है. जो लोग नॉनवेज नहीं खाते हैं वे भी इस टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. Health OK Tablet से जुडी अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़िए.

ये भी पढ़ें: Sting Energy Drink | स्टिंग एनर्जी ड्रिंक से जुडी चौंकानी वाली जानकारी आपको डरा देगी

हेल्थ ओके टेबलेट के मुख्य घटक Health OK Tablet Ingredients

मल्टीविटामिंसमल्टीमिनरल्स (खनिज पदार्थ)
विटामिन B2कॉपर
विटामिन Aमैग्नीज
मिथाइलकोबालामिनसेलेनियम
विटामिन b1जिंक
विटामिन B3मॉलीब्डेनम
फोलिक एसिडनियासिनामाइड
विटामिन B5Calcium Pantothenet
विटामिन B6Biotin
Vitamin cIodine
विटामिन ई 
विटामिन D3 
  
Amino Acid 
Taurine 
Genseng 

Health OK Tablet के फायदे और उपयोग:

  • कमजोरी
  • थकावट
  • मांसपेशियों की एंठन
  • विटामिंस की कमी
  • हृदय की समस्या
  • खून की कमी
  • नेत्र समस्याएं
  • त्वचा रोग
  • सर दर्द
  • मानसिक समस्याएं
  • विटामिन बी की कमी
  • विटामिन डी की कमी

Health OK Tablet Dose:

यह एक हेल्थ सप्लीमेंट है जिसमें मल्टीविटामिंस के साथ-साथ मल्टीमिनरल का भी इस्तेमाल किया गया है। इसलिए इस टेबलेट का सेवन रोजाना एक टैबलेट
रात को खाना खाने के बाद दूध के साथ करना चाहिए.

हेल्थ ओके टेबलेट की दुष्प्रभाव : Health OK Tablet Side Effect

Health ok tablet के अंदर कई तरह की सामग्रियां मिली हुई हैं. अगर आपको इनमे से किसी भी सामग्री के इस्तेमाल से एलर्जी या अन्य कोई दुष्प्रभाव होता है तो इस टेबलेट का सेवन आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है. इस स्थिति में Health OK Tablet का इस्तेमाल करने से पहले एकबार डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। इस टेबलेट के निम्नलिखित दुष्प्रभाव हो सकते हैं:

  • अधिक प्यास
  • दस्त
  • कब्ज
  • सूजन
  • पित्ती
  • श्वास संबंधित विकार
  • कमजोरी

इस लेख में Health OK Tablet Uses in Hindi बताये गए हैं जो सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. YouCares.in इस टेबलेट के किसी भी साइड इफ़ेक्ट या बेनिफिट के लिए जिम्मेदार नहीं है. कृपया इस टेबलेट के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जररु लें. इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top